एलआईसी कमीशन चार्ट | LIC Agent Commission Chart 2024

आजकल सभी लोग अपने सुरक्षित भविष्य के लिए अपने परिवार के भविष्य के लिए एलआईसी करवाते ही हैं आपने भी कभी ना कभी एलआईसी के बारे में जरूर सुना होगा आपके घर में किसी ना किसी का जीवन बीमा जरूर होगा।

जीवन बीमा की जो पॉलिसी होती है उसे आप किसी भी एजेंट से बहुत ही आसानी से खुद के लिए खुद के परिवार के लिए खरीद सकते हैं जब आप पॉलिसी लेते हैं।

तब उस वक्त आपके मन में एक सवाल हमेशा आता होगा कि lic agent ko kitna commission milta hai? (Lic Agent Commission Chart) या फिर अगर आप खुद एक एजेंट बनना चाहते हैं और आपके मन में यह सवाल है कि lic agent ko kitna commission milta hai।।।

तब आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें क्योंकि आज मैं आपको इस लेख में Lic Agent Commission Chart के बारे में पूरा विस्तार रूप से बताने वाला हूं आज मैं आपको बताऊंगा कि पहले किस्त मैं कितना कमीशन मिलेगा दूसरी किस्त मैं lic agent ko kitna commission milta hai.

जीवन बीमा किसे कहते हैं?

Types-of-Insurance-in-Hindi

Lic Agent Commission Chart के बारे में जाने से पहले सबसे पहले हमें यह जानना होगा कि एलआईसी बीमा या फिर जीवन बीमा किसे कहते हैं क्योंकि अभी भी ऐसे बहुत लोग हैं जिनको यह नहीं पता है कि जीवन बीमा का मतलब क्या होता है।

इसलिए सबसे पहले हम जीवन बीमा जानते हैं और यह हमारे लिए बहुत जरूरी है क्योंकि आने वाले समय में जीवन बीमा हमारे बहुत काम में आ सकता है अगर हम बात करें कि जीवन बीमा क्या होता है तो जीवन बीमा एक ऐसा साधन होता है जो कि हमारे भविष्य में बहुत काम आता है।

जीवन बीमा में बुरे घटनाओं के घटने से जो नुकसान व्यक्ति को होता है उस नुकसान को पूरा करने के लिए बीमा कराया जाता है जितनी भी बड़ी-बड़ी बीमा कंपनियां है वह सब बीमा धारक को एक बहुत ही अच्छा राशि प्रदान कराने का वादा करती है।

अगर हम इसे बहुत ही आसान भाषा में समझे तो जीवन बीमा एक Paper Work होता है जो कि बीमा धारक और बीमा देने वाले कंपनी के बीच में किया जाता है यह बहुत ही सुरक्षित होता है इसमें आपका पैसा बिल्कुल भी नहीं डूबता है।

जीवन बीमा वाली जितनी भी कंपनियां हैं वह सब बीमा धारक की मृत्यु या फिर बीमा धारक के साथ घटित होने वाली दुर्घटना पर उसे पूरी तरह से सहायता करती है और धनराशि भी दी जाती है।

इसके बदले बीमा धारक को एक निर्धारित धनराशि निर्धारित समय पर जीवन बीमा कंपनी मैं जमा कराना होता है।


Lic Agent Commission Chart | एलआईसी एजेंट का कमीशन कितना मिलता है?

LIC Agent Commission Chart

जब हम किसी भी तरह का पॉलिसी करवाते हैं तब हमें एजेंट के माध्यम से ही करवाना होता है और एजेंट हमारे लिए पॉलिसी खरीदना है ऐसे में आपने ध्यान दिया होगा कि जब भी आप कोई भी बड़ी बीमा पॉलिसी लेते हैं।

तो शुरुआती दौर में ऐसे कई सारी बीमा एजेंट आपको पहली और दूसरी किस्त अपने तरफ से देने का ऑफर प्रदान करती है या फिर बहुत सारे पुरस्कार भी देने का ऑफर देती है।

जितनी बड़ी पॉलिसी आपकी होगी आपको इनाम या फिर पुरस्कार भी उतना ही बड़ा मिलेगा इससे एजेंट को भी काफी फायदा होता है और इसी के साथ आपको ऐसे कई बीमा एजेंट आपको बड़ी पॉलिसी खरीदने पर Cashback का ऑफर भी देती है।

जिसमें 20 से 30% तक पहले प्रीमियम पर आपको कैशबैक मिलने का ऑफर मिलता है कहीं ना कहीं आपके मन में भी यह सवाल आता होगा कि जब हमें इतना ऑफर मिलता है तब एक एलआईसी एजेंट को कितना Commission मिलता होगा।

आइए फिर हम टेबल के माध्यम से समझते हैं कि एक lic agent ko kitna commission milta hai एक बात का ध्यान दें किसी भी एलआईसी एजेंट को मिलने वाला कमीशन पॉलिसी के अफरीदी और प्रकार पर निर्भर करता है।

वर्ष 1st Type (Endowment)2nd Type (Money Back)
प्रथम वर्ष25%15%
बोनस कमीशनकमीशन का 40%कमीशन का 40% 
द्वितीय वर्ष7.5%10%
तृतीय वर्ष7.5%10%
चतुर्थ वर्ष Onwards5%6%
प्रथम वर्ष 25%15%

यह है lic agent commission chart 2024 जो कि उसे हर साल एक पॉलिसी के द्वारा प्राप्त होती है।


Lic Agent Commission List 2024 (With Example)

मैंने आपको ऊपर एक टेबल के माध्यम से एक एलआईसी एजेंट को कितना कमीशन हर साल मिलता है उसके बारे में बताया ऊपर दिए गए lic commission chart for agent के माध्यम से आप भी जान सकते हैं कि अगर आप किसी को एलआईसी बेचते हैं तब आपको कितना कमीशन मिलेगा।

लेकिन ऐसा भी हो सकता है कि आपको ऊपर दिए गए lic commission chart से समझ नहीं आया हो इसलिए मैं आपको नीचे Easy Chart के द्वारा समझाऊंगा की अगर आप किसी को 10 हजार प्रति वर्ष प्रीमियम वाली पॉलिसी किसी एक इंसान को 20 सालों के लिए बेचते हैं तब आपको कितना कमीशन मिलेगा।

वर्ष1st Type (ENDOWMENT)2nd Type (MONEY-BACK)
प्रथम वर्ष25%15%
बोनस कमीशनकमीशन का 40%कमीशन का 40%
द्वितीय वर्ष7.5%10%
तृतीय वर्ष7.5%10%
चतुर्थ वर्ष Onwards5%6%
प्रथम वर्ष25%15%
Endowment TypeMoney Back Type
1st वर्ष : 10000 X 25% – 25001st वर्ष : 10000 X 15% – 1500
Bonus : 2500 X 40% – 1000Bonus : 1500 X 40% – 600
2nd वर्ष : 10000 X 7.5% – 7502nd वर्ष : 10000 X 10% – 1000
3rd वर्ष : 10000 X 7.5% – 7503rd वर्ष : 10000 X 10% – 1000
4th वर्ष : 10000 X 5% – 5004th वर्ष : 10000 X 6% – 600
5th वर्ष : 10000 X 5% – 5005th वर्ष : 10000 X 6% – 600
6th वर्ष : 10000 X 5% – 5006th वर्ष : 10000 X 6% – 600
7th वर्ष : 10000 X 5% – 5007th वर्ष : 10000 X 6% – 600
8th वर्ष : 10000 X 5% – 5008th वर्ष : 10000 X 6% – 600
9th वर्ष : 10000 X 5% – 5009th वर्ष : 10000 X 6% – 600
10th वर्ष : 10000 X 5% – 50010th वर्ष : 10000 X 6% – 600
11th वर्ष : 10000 X 5% – 50011th वर्ष : 10000 X 6% – 600
12th वर्ष : 10000 X 5% – 50012th वर्ष : 10000 X 6% – 600
13th वर्ष : 10000 X 5% – 50013th वर्ष : 10000 X 6% – 600
14th वर्ष : 10000 X 5% – 50014th वर्ष : 10000 X 6% – 600
15th वर्ष : 10000 X 5% – 50015th वर्ष : 10000 X 6% – 600
16th वर्ष : 10000 X 5% – 50016th वर्ष : 10000 X 6% – 600
17th वर्ष : 10000 X 5% – 50017th वर्ष : 10000 X 6% – 600
18th वर्ष : 10000 X 5% – 50018th वर्ष : 10000 X 6% – 600
19th वर्ष: 10000 X 5% – 50019th वर्ष: 10000 X 6% – 600
20th वर्ष: 10000 X 5% – 50020th वर्ष: 10000 X 6% – 600
Total – 13500Total – 14300
For Single Premium Comm. Is 2%

अगर आप एक बार किसी व्यक्ति को पॉलिसी बेच देते हैं तब वह व्यक्ति से आने वाले 15 से 20 साल तक आपका रेगुलर ग्राहक बन जाता है शुरुआती वर्ष में आप कम से कम कमीशन लेकर भी आने वाले समय तक उस ग्राहक से बहुत ही अच्छा खासा पैसा कमा लेते हैं।

और अगर आप समय-समय पर अपने टारगेट को पूरा करते हैं तब कंपनी के द्वारा एजेंट को ढेर सारी ऑफर की प्रदान कर आती है और इसी के साथ साथ अलग-अलग कंपनियां ग्राहकों के लिए बहुत रहते हो फिर भी देती है।

जिससे ग्राहक को काफी फायदा हो और वह ज्यादा से ज्यादा उस बीमा कंपनी से अपना पॉलिसी कराएं| इससे बीमा कंपनी को भी फायदा होता है पॉलिसी धारक को भी फायदा आता है और इसी के साथ साथ एलआईसी एजेंट को भी फायदे मिलते रहते हैं।


LIC Agent commission rates for 1st Year :

  1. Money Back plan: 20%
  2. New Endowment plan: 25%
  3. Term Plan: 25%
  4. Pension Plan: 2%
  5. Child Plans: 25%
  6. Health Insurance Plan: 25%

Commission calculation for reference for 1st Year:

पॉलिसी के लिए 35% कमीशन दर, 2000 रुपये मासिक प्रीमियम का उपयोग करके calculation की गई।

यदि आप प्रति माह 2000/- प्रीमियम की 2 पॉलिसी बेचते हैं,
साल में 24 पॉलिसियों से आप कमाएंगे रु. 2,01,600/- प्रथम वर्ष के लिए कमीशन।

यदि आप प्रति माह 2000/- प्रीमियम की 4 पॉलिसी बेचते हैं,
एक साल में 48 पॉलिसियों पर आप पहले साल के लिए 4,03,200/- रुपये कमीशन कमाएंगे।

यदि आप प्रति माह 2000/- प्रीमियम की 6 पॉलिसी बेचते हैं,
एक साल में 72 पॉलिसियां आप कमाएंगे रुपये। 6,04,800/- प्रथम वर्ष के लिए कमीशन।

यदि आप प्रति माह 2000/- प्रीमियम की 8 पॉलिसी बेचते हैं,
96 पॉलिसियों पर आप एक साल में कमाएंगे रु. 806400/- प्रथम वर्ष के लिए कमीशन।

यदि आप प्रति माह 2000/- प्रीमियम की 10 पॉलिसी बेचते हैं,
एक साल में 120 पॉलिसियां, आप कमाएंगे रु. प्रथम वर्ष के लिए 10,08,000 कमीशन।


lic jeevan labh agent commission

एलआईसी जीवन लाभ पॉलिसी दो लाभों के साथ आती है। पहला है Vested Simple Revisionary bonus और दूसरा है Final Additional Bonus।

यानी इस बीमा के साथ पॉलिसीधारक को दो बोनस का लाभ मिलता है। इस पॉलिसी को लेने की न्यूनतम उम्र 8 साल है। यानी 8 साल की उम्र पूरी कर चुके बच्चे इस पॉलिसी को लेने के पात्र माने जाते हैं।

यह पॉलिसी तीन तरह की अवधि के साथ बेची जाती है। एक व्यक्ति इस पॉलिसी को 16 साल, 21 साल और 25 साल के लिए ले सकता है। इस पॉलिसी को 50 साल से लेकर 59 साल तक के लोग ले सकते हैं। इस पॉलिसी की न्यूनतम सीमा 2 लाख है और अधिकतम कोई सीमा नहीं है। 2 लाख से ऊपर का प्लान आप 10 हजार के गुणक में ले सकते हैं

एलआईसी एजेंट द्वारा अर्जित कमीशन बीमा कंपनी का अलग अलग होता है। हम भारत में एलआईसी एजेंट कमीशन संरचना के बारे में जानेंगे।

For single premium category

एक एजेंट को एलआईसी पॉलिसियों से व्यक्तिगत जीवन उत्पाद के लिए 2% मिलेगा
व्यक्तिगत शुद्ध जोखिम वाले उत्पादों के लिए 7.5%
व्यक्तिगत तत्काल और आस्थगित वार्षिकी उत्पादों के लिए 2%
समूह शुद्ध जोखिम वाले उत्पादों के लिए 5%

Pure Risk Regular Premium Products

पहले साल का कमीशन 40% होगा
प्रत्येक नवीनीकरण प्रीमियम के लिए 10%

Regular premium products bundled with investment

पहले 5 साल के लिए कमीशन 15% होगा। यह कमीशन 12 वर्षों में 35% होगा।
प्रति वर्ष 7.5% का नवीनीकरण प्रीमियम भी है।
इसलिए 12वें साल से कमीशन 42.5% सालाना होगा।

ENDOWMENT PLAN TYPE LIC AGENT COMMISSION CHART

  • 1st year :10000 X 25% – 2500
  • Bonus : 2500 X 40% – 1000
  • 2nd Year : 10000 X 7.5% – 750
  • 3rd Year : 10000 X 7.5% – 750
  • 4th Year : 10000 X 5% – 500
  • 5th Year : 10000 X 5% – 500
  • 6th Year : 10000 X 5% – 500
  • 7th Year : 10000 X 5% – 500
  • 8th Year : 10000 X 5% – 500
  • 9th Year : 10000 X 5% – 500
  • 10th Year : 10000 X 5% – 500
  • 11th year :10000 X 5% – 500
  • 12th Year : 10000 X 5% – 500
  • 13th Year : 10000 X 5% – 500
  • 14th year :10000 X 5% – 500
  • 15th year :10000 X 5% – 500
  • 16th Year : 10000 X 5% – 500
  • 17th Year : 10000 X 5% – 500
  • 18th Year : 10000 X 5% – 500
  • 19th year :10000 X 5% – 500
  • 20th year :10000 X 5% – 500
  • Total :- 13500

MONEY BACK TYPE LIC AGENT COMMISSION CHART

  • 1st year :10000 X 15% – 1500
  • Bonus : 1500 X 40% – 600
  • 2nd year : 10000 X 10% – 1000
  • 3rd Year : 10000 X 10% – 1000
  • 4th Year : 10000 X 6% – 600
  • 5th Year : 10000 X 6% – 600
  • 6th Year : 10000 X 6% – 600
  • 7th year :10000 X 6% – 600
  • 8th Year : 10000 X 6% – 600
  • 9th year :10000 X 6% – 600
  • 10th Year : 10000 X 6% – 600
  • 11th year :10000 X 6% – 600
  • 12th Year : 10000 X 6% – 600
  • 13th year :10000 X 6% – 600
  • 14th year : 10000 X 6% – 600
  • 15th year :10000 X 6% – 600
  • 16th Year : 10000 X 6% – 600
  • 17th year :10000 X 6% – 600
  • 18th Year : 10000 X 6% – 600
  • 19th year :10000 X 6% – 600
  • 20th year :10000 X 6% – 600
  • Total :- 14300

FAQ on Lic Agent Commission Chart 

Q1. एजेंट कमीशन क्या है?

एजेंट कमीशन एक ऐसा कमीशन होता है जो कि पॉलिसी धारक और पॉलिसी प्रदान कराने वाली कंपनियां के द्वारा एक एजेंट को मिलती है।

Q2. एलआईसी के कॉरपोरेट एजेंट बनने के लिए क्या करें?

एलआईसी एजेंट बनने के लिए सबसे पहले हैं आपके पास 12वीं पास की डिग्री होनी चाहिए इसके बाद आप अपने शाखा कार्यालय से संपर्क करेंगे और वहां ब्रांच के मैनेजर आपसे एक इंटरव्यू लेंगे अगर आप उसमें पास हो जाते हैं तब आपको ट्रेनिंग के लिए भेज दिया जाता है।

Q3. एलआईसी एजेंट को क्या फायदा मिलता है?

एलआईसी एजेंट को बहुत तरह से फायदे मिलते हैं क्योंकि इस काम में आप ढेर सारा पैसा कमा सकते हैं आप सिर्फ एक बार किसी व्यक्ति को पॉलिसी बैठते हैं उसके बाद आने वाले 15 से 20 साल तक आपको बैठे बैठे कमीशन मिलता है।

Q4. एलआईसी एजेंट को कितना पर्सेंट कमीशन मिलता है?

एलआईसी एजेंट को रेगुलर प्लानो में प्रथम वर्ष में ज्यादा से ज्यादा 25% कमीशन मिलता है और इसी के साथ 40% कमीशन बोनस में मिलता है।

Q5. LIC में कमीशन कितना मिलता है?

LIC Agent Commission Rate – LIC के सभी रेगुलर प्लानों में पहले वर्ष ज्यादातर 25% commission दिया जाता है तथा इसके साथ कमीशन पर 40% अलग से बोनस कमीशन के रूप में भी दिया जाता है। मतलब आपको 15 साल या इससे ज्यादा के योजनाओं पर पहले वर्ष लगभग 35% कमीशन दिया जाता है।

Conclusion on LIC agent commission chart

Lic Agent Commission Chart के बारे में मैंने आपको इस लेख में पूरी जानकारी दें दिया है अगर आप एक एलआईसी एजेंट बनना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि एलआईसी एजेंट को कितना कमीशन मिलता है तब आप इस लेख को पूरा पढ़ सकते हैं।

एलआईसी एक ऐसा साधन है जो आने वाले समय में और भी बढ़ता जाएगा एलआईसी हम सभी के भविष्य के लिए बहुत ही जरूरी है इसलिए हर व्यक्ति को एलआईसी जरूर करवाना चाहिए खुद के लिए और अपने परिवार के लिए जीवन में एक बार जरूर एलआईसी पॉलिसी ले अपना और अपने परिवार का ध्यान रखें।

Avatar of Mangesh Bhardwaj

"Hey, I’m Mangesh Kumar Bhardwaj, A Full Time Blogger , YouTuber, Affiliate Marketer and Founder of BloggingQnA.com and YouTube Channel. A guy from the crowded streets of India who loves to eat, both food and digital marketing. In the world of pop and rap, I listen to Ragni."

Leave a Comment