Lic 904 Plan Details in Hindi | एलआईसी जीवन आरोग्य योजना के बारे में पूरी जानकारी

LIC आए दिन कोई न कोई पॉलिसी ग्राहकों के लिए लाती रहती है इसी तरह एलआईसी का जीवन आरोग्य पॉलिसी एक ऐसी पॉलिसी है जिसमें ग्राहक को सिर्फ ₹2000 में कई सारे फायदे मिलते हैं।

इस पॉलिसी (Lic 904 Plan Details in Hindi) में खासकर इलाज पर होने वाले खर्च को देखकर लाया गया है क्योंकि दुनिया में बहुत सारे लोग हैं जिनके पास इलाज के पैसे नहीं होते हैं।

और दुर्घटना में कभी भी पैसों की आवश्यकता पढ़ सकती है इसलिए एलआईसी हमें यह मौका देता है कि दुर्घटना के दौरान होने वाले खर्च को यह पूरा कर सकें।

भारतीय जीवन बीमा निगम कोई ना कोई अच्छी पॉलिसी लाती रहती है हमारे ग्राहकों के ध्यान में रखते हुए इस पॉलिसी में भी हर वर्ग का ध्यान अच्छे से रखा गया है Lic 904 Plan पॉलिसी में निवेश करने वाले लोगों को कई तरह से फायदे मिलते हैं।

Related:- Life Insurance Selling Tips in Hindi 

जैसे कि अचानक कोई बड़ी बीमारी होने पर इलाज के लिए जो पैसे की समस्या हो जाती है उस समय यह जीवन आरोग्य पॉलिसी आपकी मदद करता है आपको किसी भी तरह से आर्थिक संकट का सामना नहीं करना पड़ता है।

एलआईसी में निवेश करने से ग्राहकों को किसी भी तरह का नुकसान नहीं झेलना पड़ता है क्योंकि यह सारे इंश्योरेंस बहुत ही भरोसेमंद कंपनी के हैं और इन सभी कंपनी से जो रकम देने का वादा करती है वह आपको समय पूरे होने पर देती हैं।

एलआईसी जीवन ज्योति योजना की विशेषताएं

एलआईसी जीवन आरोग्य योजना की कई सारी विशेषताएं हैं जिसके बारे में आज हम जानेंगे इन सभी विशेषताओं में आपको अलग-अलग तरह से लाभ मिलता है जो कि आने वाले समय में आपके आर्थिक सहारा बनती है।

  • आपके लिए, माता, पिता, पत्नी, या फिर बच्चे हर कोई इस योजना को ले सकता है यह सभी के लिए उपलब्ध है।
  • वास्तविक चिकित्सा खर्च के परवाह किए बिना इस योजना में आप लाभ का भुगतान कर सकते हैं।
  • एक ही अस्पताल में खर्चे किए गए शैली क्रिया में पहले से ही मेडिकल योजना उपलब्ध के साथ-साथ इसी योजना के भी लाभ आप उठा सकते हैं।
  • एलआईसी आरोग्य जीवन विवाह या फिर बच्चे के जन्म के साथ-साथ परिवार के अतिरिक्त सदस्य के लिए काम आता है।
  • आपको Annual और Half Annual प्रीमियम भुगतान के लिए 30 Days की छूट मिलती है।
  • अस्पताल के सभी खर्चे सर्जरी पर कवर मिलता है।
  • हर साल स्वास्थ्य सुरक्षा बढ़ती जाती है।
  • एलआईसी आरोग्य योजना में नौ के बेनिफिट मिलता है और इसी के साथ साथ वास्तविक चिकित्सा लागत से अलग Lump Sum लाभ मिलता है।
  • बीलो के फोटो कॉपी के आधार पर राशि का भुगतान कर सकते हैं।

एलआईसी जीवन आरोग्य योजना में क्या-क्या कवर होता है

एलआईसी जीवन आरोग्य योजना में कुछ ऐसी चीजें भी हैं जो आपको कबर के माध्यम से मिलता है मैं आपको एक एक करके उन सारी खबर के बारे में बताऊंगा जो आपको इस योजना के तहत प्राप्त होता है।

  • दोस्तों इस योजना के तहत अस्पताल में भर्ती होने पर आपको नगद लाभ का भी विकल्प मिलता है।
  • दुर्घटना मृत्यु लाभ या मुख्य सर्जरी चिकित्सा लाभ का 100 गुना होता है।
  • डे केयर प्रक्रिया लाभ का lump-sum भुगतान मिलता है।
  • अन्य सर्जरी चिकित्सा लाभ मिलता है जिसमें आपको किसी भी तरह की सर्जरी चिकित्सा कवर होता है अस्पताल में भर्ती नगद लाभ मिलता जो घटना मृत्यु लाभ का दोगुना होता है।
  • इस योजना में कैटेगरी 1 या 2 के तहत बड़े सर्जरी क्रियाओं के लिए हर पॉलिसी धारक को 1 हजार रुपे एंबुलेंस चार्ज किया जाता है।
  • एलआईसी जीवन आरोग्य में आपको प्रीमियम छूट लाभ मिलता है।
  • इस योजना में क्लेम बेनिफिट मैं आपको 5 से 50 फ़ीसदी तक की बढ़ोतरी होती है।

नगद लाभ विस्तार से जानेंगे

  • हर रोज 1000 रुपए से लेकर ₹4000 तक चुनने का विकल्प मिलता है।
  • हर रोज ₹4000 तक अधिकतम 720 दिनों के लिए मिलता है।
  • हर रोज ₹8000 तक अधिकतम 360 दिनों के लिए ICU में मिलता है।

डे केयर प्रक्रिया विस्तार से जाने

  • एलआईसी जीवन आरोग्य योजना में अगर आप 5 बार अस्पताल में भर्ती होंगे तब आपको इसमें नगद लाभ का विकल्प मिलता है इसी के साथ साथ दुर्घटना मृत्यु लाभ भी मिलता है।
  • 140 सर्जरी चिकित्सा का लाभ भी मिलता है।
  • साल में 3 डे केयर प्रक्रिया कवर और इसी के साथ आजीवन 24 प्रक्रिया कवर भी मिलता है।

एलआईसी जीवन आरोग्य योजना में लाभ पाने के लिए Waiting Period 

  • दुर्घटना क्लेम में एक भी दिन इंतजार नहीं करना पड़ता आपको उसी वक्त क्लेम दे दिया जाता है।
  • दुर्घटना मृत्यु लाभ या अस्पताल में भर्ती के नगद लाभ पर Policy शुरू होने से 90 Days तक

एलआईसी जीवन आरोग्य योजना से मिलने वाले लाभ

ऐसी योजना में आपको कई तरह के लाभ प्रदान किए जाते हैं जैसे कि अस्पताल नगद लाभ, डे केयर प्रक्रिया लाख, अन्य सर्जिकल लाभ और भी कई तरह के लाभ दिए जाते हैं जिसके बारे में हम आपको विस्तार रूप से नीचे बताएंगे।

Also Read:- Lic Jeevan Anand Policy Details in Hindi 

1. अस्पताल नगद लाभ:

इस लाभ में 24 घंटे से कम अवधि के लिए आकस्मिक चोट या किसी भी अन्य तरह की बीमारी के कारण अस्पताल में भर्ती होने के मामले में और जहां गैर ICU Ward या कमरे में 4 घंटे से अधिक समय तक ठहरने का विस्तार होता है तो वह कंपनी के द्वारा भुगतान किया जाएगा जो लागू दैनिक लाभ के बराबर राशि होती है।

2. डे केयर प्रक्रिया लाभ:

पॉलिसी धारक की चिकित्सा जरूरतों का ख्याल रखने के लिए इस योजना के तहत आने वाले डे केयर प्रक्रियाओं के उदाहरणों में वास्तविक जो लागत होगी उसके बावजूद दैनिक लाभ का 5 गुना राशि का भुगतान कराया जाएगा।

3. प्रमुख सर्जिकल लाभ:

पॉलिसी धारक को आकस्मिक चोट या फिर किसी भी अन्य तरह की बीमारी के कारण सर्जरी करवाना पड़ता है उससे संबंधित लाभ प्रतिशत का भुगतान कब तक किया जाएगा जब तक की सर्जरी पॉलिसी के तहत कवर शामिल हो।

4. अन्य सर्जिकल लाभ:

बीमा धारक पर एक सर्जिकल चिकित्सा से गुजरना पड़े जो पॉलिसी के तहत शामिल नहीं है तो लागू दैनिक लाभ को 2 गुना 24 घंटा के प्रत्येक विस्तारित अवधि के लिए चुकाया जाएगा।

5. एंबुलेंस लाभ:

इसी योजना के तहत जहां भी प्रमुख सर्जिकल लाभ सफल नहीं होते हैं वहां कंपनी के द्वारा एंबुलेंस की आपातकालीन परिवहन लागत 1 हजार रुपए की राशि दी जाती है।

Related:- LIC Kanyadan Policy Calculator

6. प्रीमियम छूट लाभ:

इस योजना में किसी भी तरह की घटना के तहत जहां प्रमुख सर्जिकल लाभ सफल नहीं हो पाते हैं तो कंपनी के द्वारा 1 साल की कुल वार्षिक प्रीमियम को छोड़ दी जाएगी।

7. टैक्स छूट मैं लाभ:

एलआईसी आरोग्य जीवन योजना में आपको टैक्स छूट के लाभ भी मिलते हैं इस योजना के तहत आपके द्वारा भरे जाने वाले प्रीमियम पर आयकर की धारा 80 डी के तहत छूट मिलती है।

एलआईसी 904 Plan में सहभागी होने की शर्तें तथा प्रतिबंध

इस योजना के अंदर कुछ शर्ते हैं तथा प्रतिबंध भी है इसके बारे में आपको जानकारी होना बहुत जरूरी है क्योंकि आगे चलकर रात को किसी भी तरह का नुकसान ना हो इसलिए इसके शर्ते जानना बहुत जरूरी है।

न्यूनतमअधिकतम 
अस्पताल में भर्ती पर प्रतिदिन लाभ  (रुपए में)1000/प्रतिदिन (ICU के बिना) 4000/प्रतिदिन (ICU के बिना) 
मुख सर्जरी चिकित्सा लाभ (रुपए में)1,00,0004,00,000
पॉलिसी धारक/जीवनसाथी की प्रवेश आयोग (वर्ष में)1865
बच्चों की प्रवेश आयु (वर्ष में) 91 दिन 17
माता-पिता की प्रवेश आयु (वर्ष में)18 वर्ष 75
परिपक्वता पर आयु (वर्ष में)80
भुगतान की अवधि वार्षिक, छमाही, त्रैमासिक, मासिक 

एलआईसी जीवन आरोग्य योजना के तहत वह चीजें जो कवर में नहीं होगी

  • इससे पहले और मौजूदा बीमारियों और जटिलताओं को कवर में नहीं दिया जाएगा
  • किसी भी तरह की अन्य बीमारी जैसे कि एक एचआईवी से संबंधित बीमारी
  • युद्ध. अहिंसा. नागरिक या फिर आपराधिक कार्यवाही सेवा ही कानून विद्यालय के कारण अस्पताल में भर्ती और चोट
  • प्रायौगिक उपचार या फिर सर्जरी
  • अंग दानदाता कार्य
  • दांतों का इलाज
  • खुद से अपने शरीर पर चोट देना या फिर स्वास्थ्य को खराब करना
  • डॉक्टर के परमिशन के बिना शराब यज्ञ फिर नशीली दवाओं के प्रभाव से चोट या फिर बीमारी होना
  • स्काईडाइविंग, स्कूबा डाइविंग, ड्राइविंग दौर, पैराग्लाइडिंग, मार्शल आर्ट, रेस में हिस्सा लेना इन जैसे खतरनाक खेलों में शामिल होना
  • आतंकवाद, उच्च बिजली वोल्टेज प्रतिष्ठानों, भूमिगत खानों या विस्फोट प्रवन क्षेत्रों में काम करने जैसे खतरों में संपर्क होने के कारण चोट लगने या फिर अस्पताल में भर्ती होना
  • लंबे समय तक गर्भावस्था के कारण चोट लगने या फिर अस्पताल में भर्ती होने
  • मानसिक स्थिति खराब होना
  • जन्म दोस्त जैसी चीजों पर यह योजना कवर नहीं देती है

Conclusion

Lic 904 Plan Details in Hindi के बारे में आज हमने पूरा विस्तार से जाना आज के समय में एलआईसी हमारे लिए बहुत ही अच्छी अच्छी पॉलिसी ला रही है इसकी वजह से हमें अपने भविष्य का चिंता बिल्कुल नहीं रहता है।

एलआईसी हमारे जीवन का बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है जो कि भविष्य में हमें नहीं पता होता है कि कब क्या हो जाए उस समय सिर्फ एलआईसी ही एक ऐसा साधन होता है जो हमें आर्थिक सहायता करती है इससे हमारा परिवार सुरक्षित रहता है।

आज के इस लेख में हमने एलआईसी जीवन आरोग्य योजना के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कि मुझे आशा है कि आपको इससे थोड़ी सी मदद मिली होगी अगर आपने अब तक एलआईसी नहीं लिया है तो ले और अपने परिवार को सुरक्षित रखें।

Avatar of Mangesh Bhardwaj

"Hey, I’m Mangesh Kumar Bhardwaj, A Full Time Blogger , YouTuber, Affiliate Marketer and Founder of BloggingQnA.com and YouTube Channel. A guy from the crowded streets of India who loves to eat, both food and digital marketing. In the world of pop and rap, I listen to Ragni."

Leave a Comment