10 Best Car Insurance Companies in India in Hindi

आज के समय में कार इंश्योरेंस जिसे हम मोटर बीमा भी कहते हैं कि यह बहुत ही प्रचलित में है पहले के समय में बीमा का मतलब सिर्फ जीवन बीमा हुआ करता था जो सिर्फ हमारे जीवन से संबंधित कवर देती थी।

लेकिन आज के समय में बीमा कंपनी इतनी ज्यादा बढ़ चुकी है आपको हर एक चीज के लिए इंश्योरेंस मिलाता है आपको होम इंश्योरेंस मिल जाता है, कार इंश्योरेंस मिल जाता है, हेल्थ इंश्योरेंस मिल जाता है।

आज के इस पोस्ट में हम ऐसे 10 Best Car Insurance Companies in India किस बारे में बात करेंगे इसके बारे में आपको जानकारी होनी चाहिए अगर आप अपने लिए कोई अच्छा सा कार इंश्योरेंस की तलाश में है।

आज मैं आपको जितनी भी कंपनी के बारे में बताऊंगा वह सारी कंपनी एकदम जबरदस्त और अच्छी कंपनी में से एक है इसमें से आपका Claim Ratio काफी अच्छा मिलता है और आपको कवरेज के साथ-साथ कई सारे ऐसे फायदे मिलते हैं जिसकी वजह से आपको यह कार इंश्योरेंस लेना ही चाहिए।

खुद के लिए एक बहुत ही अच्छा कार इंश्योरेंस चुनना आज के समय में बहुत ही मुश्किल हो गया है और कभी-कभी तो आप गलत कार इंश्योरेंस चुन लेते हैं जिसकी वजह से आपको आगे चलकर परेशानियां भी होती हैं।

Best 10 Car Insurance Companies in India in Hindi 

एक अच्छा कार इंश्योरेंस चुनना हम सबके लिए बेहद जरूरी है इसीलिए बहुत Research करके आज मैं आपके लिए ऐसे बेहतरीन कार इंश्योरेंस कंपनी लाया हूं जो कि हमारे भारत में टॉप नंबर पर आते हैं।

इन सारे कार इंश्योरेंस पॉलिसी में कई सारे फायदे हैं जो कि आप अपने अनुसार से चुन सकते हैं आप इन सारे कंपनी के फायदों को Compare करके भी अपने लिए एक अच्छा कार इंश्योरेंस का चयन कर सकते हैं।

Types Of Insurance Hindi

आइए फिर उन बेहतरीन कार इंश्योरेंस के बारे में जानते हैं जो कि हमारे भारत देश में एकदम टॉप नंबर पर मौजूद है।

1. ICICI Lombard General Insurance Company Limited

तो तो सबसे अच्छे कार इंश्योरेंस कंपनी में सबसे पहला नाम ICICI Lombard Insurance Companies का आता है क्योंकि इसमें आपको बहुत ही अच्छा कवरेज किया जाता है और यह इंश्योरेंस कंपनी सीधा ICICI Bank से जुड़ी हुई है।

यह कार इंश्योरेंस बहुत ही मजबूत और बेहतरीन कार इंश्योरेंस है क्योंकि इसके नाम पूरे बाजार में बहुत ही मशहूर है और यह सिर्फ कार इंश्योरेंस ही Provide कराती है और यही एक कारण है कि यह 10 Best Car Insurance Companies मैं आती है।

इस कार इंश्योरेंस कंपनी को उत्पादों को ग्रामीण और शहरी आबादी दोनों के ग्राहकों के लिए बहुत ही अच्छी तरीके से बनाया गया है और कंपनी व्यक्तिगत, व्यवसायिक और परियोजनाओं देनदारियों के लिए भी कवर प्रदान करती है।

इस कार इंश्योरेंस कंपनी में कई तरह के लाभ और कवरेज प्रदान कराए जाते हैं जिसके बारे में नीचे जानकारी दी गई है।

  • किसी भी विभिन्न प्राकृतिक नुकसान के वजह से जो नुकसान गाड़ियों को होता है उसको कवर करती है।
  • किसी भी व्यक्ति के जरिए गाड़ियों में नुकसान के वजह से कंपनी कवर देने का वादा करती है।
  • कंपनी अपनी कार बीमा योजनाओं के साथ साथ सभी मरम्मत पर 6 महीने की गुणवत्ता रिपेयर प्रदान करती है।
  • कार इंश्योरेंस कंपनीज Third Party Legal Liability भी Covered करती है।
  • आप इन इंश्योरेंस के जरिए अपनी सवारी को एकदम Smooth तरीके से कर सकते हैं क्योंकि इस कवरेज में कैशलेस मरम्मत का भी लाभ मिलता है।
  • व्यक्तिगत दुर्घटना कवर भी प्रदान किया जाता है।

2. Bajaj Allianz General Insurance Company Limited

Bajaj Allianz इंश्योरेंस कंपनी बिजी बहुत ही बेहतरीन कंपनी में से एक है। आज के समय में बहुत ज्यादा चलने वाली खबर को कोई कार इंश्योरेंस है तो Bajaj Allianz Car Insurance है।

इस इंश्योरेंस कंपनी में सिर्फ कार बीमा ही नहीं प्रदान करती है बल्कि इस कंपनी में स्वास्थ्य, ट्रैवल जैसी और भी बीमा की सुविधा मिलती है। तो तो आपको जानकर हैरानी होगा इसका इंश्योरेंस कंपनी में आज के समय में 20,000 से भी ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं।

Also Read:- Lic 904 Plan Details in Hindi 

और पूरे भारत में इस कंपनी के अब तक 200 से भी ज्यादा ब्रांच उपलब्ध है तो आप समझ सकते हैं कि यह कितनी अच्छी कंपनी होगी अगर बात करें यह कंपनी कब शुरू हुई थी तो इसकी शुरुआत 2000 में हुई थी और तब से लेकर आज तक किए बहुत ही अच्छी कंपनी बनी है।

  • इस कार इंश्योरेंस में बीमा फॉर्म 24×7 Roadside Assistance Facilities देती है।
  • यह कार इंश्योरेंस कंपनी आपको किसी भी अन्य मोटर बीमा करता से नो क्लेम बोनस (NCB) का 50% ट्रांसफर करने का मौका देती है।
  • बजाज एलियांज कार इंश्योरेंस कंपनी के पास आज के दिन में पूरे भारत में 4000 से भी ज्यादा ग्यारस हैं और उसी के साथ साथ कैशलैस गैरेज नेटवर्क की भी सुविधा आपको दी जाती है।
  • इस कंपनी में राइडर विकल्पों में से एक के रूप में बजाज एलियांज कार बीमा Zero Depreciation Cover के साथ आता है।
  • आप पूरे भारत में कहीं भी 4000 ज्यादा पसंदीदा नेटवर्क रेस में कैशलेस दावा निपटान सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।
  • किसी भी तरह का दुर्घटना या फिर वाहन के खराब होने की स्थिति में कंपनी द्वारा Towing सुविधा भी प्रदान की जाती है।

3. Tata AIG General Insurance Company Limited

Tata AIG Car Insurance भी अब तक की सबसे अच्छी इंश्योरेंस में आती है तो तू अपने टाटा का नाम तो सुना ही होगा दरअसल यह इंश्योरेंस कंपनी दो कंपनियों को मिलाकर बनी है पहला TATA Group और दूसरा American International Group (AIG)

इस कंपनी की शुरुआत तकरीबन 2001 में हुई थी मेरी कंपनी शुरुआती दौर में इतनी अच्छी नहीं चल रही थी लेकिन धीरे-धीरे इस कंपनी के कर्मचारी ने काम किया और इस कंपनी को एक अलग मुकाम पर ले गए।

इस बीमा में अलग-अलग तरह के बीमा उत्पाद शामिल है जैसे कि दुर्घटना, समुद्रिक कार्गो, दयता, विस्तृत वारंटी, यात्रा, ग्रामीण कृष्ण बीमा है।

 इस कार इंश्योरेंस कंपनी में 2500 से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं और इसमें 9400 से ज्यादा एजेंट अपनी सेवा देते हैं।

Tata इंश्योरेंस मूल रूप से अपने मोटर बीमा खंड के साथ 5 योजनाएं पेश करता है जो कि कुछ इस प्रकार है।

  • Liability Only Policy
  • Auto Secure Two Wheeler Package Policy
  • Auto Secure Private Car Packages Policy 
  • Long Term Two Wheeler Package Policy 
  • Auto Secure Commercial Vehicle Packages Policy 

4. HDFC ERGO General Insurance Company Limited

HDFC ERGO General Insurance Company एक बहुत ही सम्मानीय Insurance Firm Based कंपनी है। दरअसल यह इंश्योरेंस कंपनी दो कंपनियों को मिलाकर बनाया गया है पहला HEFC Ltd और दूसरा ERGO International AG.

इस कंपनी में आपको सिर्फ कार इंश्योरेंस ही नहीं दिया जाता है बल्कि यह आपको कई सारे इंश्योरेंस Provide कराती है जैसे कि Travel Insurance, Motor Insurance, Home Insurance इत्यादि।

यह इंश्योरेंस कंपनी आपको दो तरह से इंश्योरेंस जरूरतों को पूरा करती है पहला Business Insurance और दूसरा Personal Insurance.

Also Read:- LIC Jeevan Labh Plan 936 in Hindi

इस इंश्योरेंस कंपनी की पूरे भारत में 108 ब्रांच है और यह पूरे भारत के 91 शहर में फैली हुई है।

और दोस्तों इस कंपनी में 2000 से भी ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं और हम जैसे ग्राहकों के लिए एक बहुत ही अच्छी ऑफर और प्रोडक्ट लाते हैं यह कंपनी दरअसल एक मोबाइल एप्लीकेशन में लॉन्च हुई थी ताकि Customers से बातचीत काफी जल्दी और आसानी से हो जाए।

  • यह इंश्योरेंस कंपनी की सबसे खासियत यह है की यह कंपनी पूरे साल पूरे सप्ताह हर दिन 24×7 सहायता करने के लिए तैयार रहती है।
  • HDFC ERGO से जुड़े 4800 से भी ज्यादा अधिकृत गैरेज के माध्यम से आपको कैशलैस क्लेम सेटलमेंट का भी सेवा मिलता है।
  • दोस्तों इस बात का अवश्य ध्यान रखें इस इंश्योरेंस में कार बीमा करने के लिए आपको किसी भी तरह का Paperwork/Zero Documentation करने की जरूरत नहीं होती है।

5. The New India Assurance Company Limited

न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड आमतौर पर एक मल्टीनेशनल जनरल इंश्योरेंस कंपनी है यह दुनिया भर के 28 देशों में फैली हुई है न्यू इंडिया इंश्योरेंस का मुख्य लाए मुंबई, भारत में स्थित है।

न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी भारत की सबसे पुरानी सामान्य बीमा कंपनी में से एक है जो काफी समय से अपने ग्राहकों के लिए अच्छे-अच्छे ऑफर चिल्लाती रहती है और जिसका स्वाभाविक और संचालन भारत सरकार के पास है।

दोस्तों न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी 40 साल से अधिक वर्षों से काम कर रही है तब आप समझ सकते हैं कि यह कितनी भरोसेमंद कंपनी होगी न्यू इंडिया का एक विशाल ग्राहक आधार है और इस इंश्योरेंस कंपनी में 2452 कार्यालय भी है।

न्यू इंडिया इंश्योरेंस में सबसे अच्छे बीमा समाधान ओं के साथ-साथ जनता की सेवा करने के लिए 17,702 से से भी ज्यादा कर्मचारी उपलब्ध है जो आपकी सेवा के लिए तैयार रहते हैं न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी के पास अपने ग्राहकों के लिए 230 से भी ज्यादा Bima Faculties है।

6. The Oriental Insurance Company Limited

ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड साल 1947 सितंबर में भारत के मुंबई शहर से चालू हुई थी और आज के समय यह इंश्योरेंस कंपनी आसमान छू रही है और इस कंपनी के पास एक बहुत ही अच्छा Customers Base है जिसकी वजह से यह कंपनी आगे बढ़ती जा रही है।

Oriental Insurance Company Limited एक सार्वजनिक क्षेत्र का फॉर्म है जिसका संचालन भारत के केंद्र सरकार के पास है। ओरिएंटल इंश्योरेंस की ओर से पेश की जाने वाले बीमा उत्पाद शहरी और ग्रामीण आबादी दोनों की आवश्यकता को पूरा करने के लिए तैयार रहती है।

ओरिएंटल इंश्योरेंस का मुख्यालय भारत के नई दिल्ली में स्थित है और ओरिएंटल इंश्योरेंस के पूरे भारत में 21 क्षेत्रीय कार्यालय और 1800 से ज्यादा माइक्रो कार्यालय है। यह इंश्योरेंस कंपनी Private और Commercial दोनों कारों के लिए कार बीमा पॉलिसी प्रदान करती है।

7. Bharti AXA General Insurance Company Limited

पूरे भारत में इस इंश्योरेंस कंपनी के 79 कर लाओ का संचालन है और इस इंश्योरेंस के पास एक बहुत ही बड़ा Customers Base भी मौजूद है जिसकी वजह से यह कंपनी Top 10 Car Insurance Companies मैं शामिल है।

तो तो क्या आप जानते हैं Bharti AXA जनरल इंश्योरेंस कंपनी ने अब तक 9.8 मिलियन बीमा पॉलिसी जारी की है और यह संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है इतने लोग इन कंपनियों से अपनी पॉलिसी की ले रहे हैं इसका मतलब है यह बहुत ही भरोसेमंद कंपनी है।

हालांकि यह इंश्योरेंस कंपनी दो कंपनियों के पार्टनरशिप में चलती है पहला Bharti Enterprises और दूसरा AXA

इस कंपनी ने अपनी पहली शुरुआत साल 2008 में की थी और तब से लेकर आज तक ही कंपनी टॉप नंबर पर चलती आ रही है यह इंश्योरेंस कंपनी सिर्फ कार इंश्योरेंस प्रदान नहीं करती है बल्कि इस इंश्योरेंस में होम इंश्योरेंस स्वास्थ्य इंश्योरेंस मोटर इंश्योरेंस जैसे अलग-अलग क्षेत्रों के लिए व्यापक और अभिनव बीमा समाधान भी प्रदान करती है।

  • Bharti AXA इंश्योरेंस कंपनी ग्राहकों को 24×7 सहायता देने का वादा करती है।
  • पूरे भारत में इस कंपनी के 2500 से भी ज्यादा Registered Garages के साथ-साथ व्यापक कैशलैस गैरेज की सुविधा भी है।
  • इस इंश्योरेंस में आपको Zero Depreciation Cover, No Claim Bonus Protector आदि जैसे ऐडऑन कवर की सुविधा मिलती है।
  • Bharti AXA जनरल इंश्योरेंस आपको एक बहुत ही आसान और फ्री क्लेम सेटेलमेंट की सुविधा प्रदान करता है।

8. United India Insurance Company Limited

United India Insurance Company Limited साल 1938 फरवरी में शुरू हुई थी और इस इंश्योरेंस कंपनी में 1300 से भी ज्यादा कार्यालय हैं और उनके साथ साथ गुणवत्ता बीमा समाधान प्रदान करने के मामले में इस कंपनी का भारत में एक मजबूत आधार भी।

इस इंश्योरेंस कंपनी में अब तक लगभग 18300 से भी ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं और इस कंपनी के भारत देश में तकरीबन एक करोड़ पॉलिसी धारकों के ग्राहक आधार के साथ सबसे भरोसेमंद बीमा वाली कंपनी में से एक है। इंश्योरेंस कंपनी के 200 से भी ज्यादा Tier ।। और ।।। शहर और गांव में फैले कई कार्यालय में भी हैं।

जो ग्रामीण और शहरी आबादी की सेवा करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड की कार बीमा पॉलिसियों में निम्नलिखित प्रमुख विशेषताएं हैं जैसे कि –

  • यूनाइटेड इंडिया मूल रूप से दो प्रकार की कार बीमा योजनाएं प्रदान करती है पहला Package Plan और दूसरा Liability Plan.
  • कंपनी परेशानी मुक्त और Easy Documentation प्रक्रिया प्रदान करती है।
  • इस इंश्योरेंस कंपनी मैं आप नो क्लेम बोनस (NCB) के साथ-साथ आकर्षक छूट का लाभ भी उठा सकते हैं।

9. Reliance General Insurance Company 

Reliance का नाम तो आपने कभी ना कभी जरूर सुनाई होगा यह एक बहुत ही बड़ी कंपनी है जो सिर्फ कार इंश्योरेंस ही नहीं बल्कि कई तरह के बीमा उपलब्ध कराती है।

रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी पूरे भारत में पेश की जाने वाले विभिन्न सामान्य बीमा उत्पादों की End-to-end सेवाएं प्रदान करने के लिए ISO 9001:2000 Certificate प्राप्त करने वाली भारत की पहली बीमा कंपनी है।

इंश्योरेंस कंपनी में आपको कई तरह के लाभ प्रदान कराए जाते हैं इसमें आपको कार बीमा में काफी ऐसे ही योजनाएं मिलती हैं जिससे आपको काफी लाभ मिलता है। आइए उन लाभ के बारे में जानते हैं।

  • रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी के पास पूरे भारत में 3800 से भी ज्यादा ग्यारस है और उसका साथ कैशलैस गैरेज का विशाल नेटवर्क भी है।
  • रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी बिना किसी कागजी कार्रवाई के मोटर बीमा के Instant Renewal Offers प्रदान करती है।
  • रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी का दावा है कि यह 24×7 सहायता करती है।

10. Universal Sompo General Insurance Company

Universal Sompo General Insurance कंपनी मूल रूप से भारतीय बैंकों के बीच एक संयुक्त व्यावसायिक उधम का एक उत्पाद है। इस कंपनी का मुखा लाएं भारत के मुंबई शहर में स्थित है।

lic Agent Banne Ke Fayde 

इस कंपनी के कई सारे फायदे हैं जो हमें समय समय पर मिलते रहते हैं यह कार इंश्योरेंस कंपनी बहुत ही पुरानी कंपनी है जो कि काफी समय से चलती आ रही है और लोग इस कंपनी से कई सारे फायदे भी उठाते आ रहे हैं।

  • बीमित वाहन में रहने वालों के लिए व्यक्तिगत दुर्घटना के लिए विज्ञापन कवरेज की उपलब्धता, सामान की हानि आदि।
  • Paid Drivers के लिए वैकल्पिक कवरेज की उपलब्धथा होती है।
  • यूनिवर्सल इंश्योरेंस कंपनी के पास पूरे भारत में गैरेज का एक बहुत ही बड़ा नेटवर्क है जहां पर आप कैशलैस क्लेम सेटलमेंट का लाभ भी उठा सकते हैं।
  • इस कंपनी का यह दावा है कि यह 24×7 हमेशा अपने ग्राहक की परेशानी का समाधान निकालने के लिए तैयार रहती है।
  • इस कंपनी में कुछ नियमों और शर्तों के अनुसार कई सारे छूट भी दिए जाते हैं।

Conclusion

तो दोस्तों आज मैंने आपको 10 Best Car Insurance Companies in India के बारे में पूरी जानकारी दे दी है अगर आप कभी भी अपने लिए मोटर इंश्योरेंस ले तो इन्हीं कुछ इंश्योरेंस में आप अपनी इंश्योरेंस ले।

मैं इसलिए ऐसा बोल रहा हूं क्योंकि पूरे भारत मैं ऐसी कई सारे कार इंश्योरेंस आपको उपलब्ध मिल जाते हैं लेकिन उन सभी में कार इंश्योरेंस लेने से अच्छा है कि आप भारत के Top 10 Car Insurance Companies मैं से कोई सा भी कार इंश्योरेंस ले।

बीमा हमारे जीवन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण और जरूरी चीज है इसलिए इसके बारे में जितना हो सके उतना जानकारी लें और अगर अब तक अपने अपने परिवार के लिए किसी भी तरह का बीमा नहीं लिया है तो अवश्य बीमा ले।

Avatar of Mangesh Bhardwaj

"Hey, I’m Mangesh Kumar Bhardwaj, A Full Time Blogger , YouTuber, Affiliate Marketer and Founder of BloggingQnA.com and YouTube Channel. A guy from the crowded streets of India who loves to eat, both food and digital marketing. In the world of pop and rap, I listen to Ragni."

Leave a Comment