LIC Jeevan Lakshya Calculator in Hindi ( Table – 933) – पूरी जानकारी हिंदी में

हेलो दोस्तों! क्या आपको पता है Lic Jeevan Lakshya Calculator क्या है अपने कभी ना कभी इसके बारे में जरूर सुना होगा दोस्तों दरअसल एलआईसी जीवन लक्ष्य एक ही यू योजना है जो एलआईसी कंपनी के द्वारा कराया जाता है|

अगर आप भी इसके बारे में जानकारी ढूंढ रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह है आज मैं आपको इस Article के माध्यम से एलआईसी जीवन लक्ष्य प्लान के बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूं इसलिए इस लेख को आप अंत तक जरूर पढ़ें|

अभी के समय में अपने एलआईसी का नाम कितनी बार सुना होगा एलआईसी बीमा हम सब के भविष्य के लिए वर्तमान के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है हमे खुद के लिए अपने परिवार के लिए एलआईसी बीमा जरूर कराना चाहिए|

क्योंकि बीमा एक ऐसा विकल्प है जो हमारे पूरे समय में हमारे बहुत काम आ सकता है आज मैं आपको एलआईसी जीवन लक्ष्य प्लान 933 के बारे में बताऊंगा आज मैं आपको इसकी विशेषता है|

बताऊंगा इसके फायदे बताऊंगा और इस प्लान को लेने के लिए कौनसी जरूरी दस्तावेज की आवश्यकता पड़ती है वह भी बताऊंगा और सबसे जरूरी बात की इस प्लेन में हमें कितना भुगतान करना होगा वह भी आज हम जानेंगे|

Lic Jeevan Lakshya in Hindi 

एलआईसी आज से नहीं बल्कि बहुत समय से चलती आ रही है और यह एक भरोसेमंद कंपनी है जो हमें और हमारे परिवार को एक सुरक्षित भविष्य देती है एलआईसी जीवन लक्ष्य प्लान एक बहुत ही उत्तम प्लान है|

क्योंकि इसमें आपको कई तरह के फायदे देखने को मिलते हैं इस प्लान में आप बचत के साथ-साथ जोखिम को बहुत ही अच्छी तरीके से कवर कर सकते हैं एलआईसी जीवन लक्ष्य प्लान एक लिमिटेड प्रीमियम पेमेंट प्लान है|

सबसे खास बात एलआईसी जीवन लक्ष्य प्लान शेयर बाजार से बिल्कुल भी जुड़ा हुआ नहीं है बहुत लोगों को लगता है कि एलआईसी शेयर बाजार से जुड़ा हुआ है ऐसा बिल्कुल नहीं यह प्लान बिल्कुल अलग है|

अगर शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव आता है तब उससे आपके Lic Plan में बिल्कुल भी परेशानी नहीं आएगी इसमें बिल्कुल भी असर नहीं होगा Insurance करवाते समय कंपनी आपको जो भी Premium देगी और जितना Sum Assured होगा और जितना मेच्योरिटी राशि आपको मिलेगा वह सब कंपनी देती है|

Related:- Policybazaar Kya Hai in Hindi?

एलआईसी जीवन लक्ष्य प्लान की शुरुआत मार्च 2015 में हुआ था इस प्लान में अगर किसी भी कारण वर्ष बीमा धारक की मृत्यु हो जाती है तब उसके नॉमिनी को उसी साल से सालाना आए शुरू हो जाती है|

इस प्लान में और भी फायदे हैं जैसे कि अगर बीमा धारक की मृत्यु अचानक हो जाती है तब उसके परिवार को बीमित राशि का 10% हर साल दिया जाएगा ताकि वह अपने आर्थिक जरूरतों को पूरा कर सकें और उसके आगे के प्रीमियम का भी भुगतान नहीं करना पड़ेगा|

और जब Maturity Date पास आ जाती है जब पूरा भुगतान का समय खत्म हो जाता है तब बीमा धारक के परिवार को पूरा बीमित राशि एक साथ में दे दिया जाता है दोस्तों मैं आपको एक बात बता दूं यह प्लान आपको LIC Agent के माध्यम से ही लेना पड़ेगा क्योंकि इसका ऑनलाइन Form नहीं मिलता है|

Lic Jeevan Lakshya Plan की मुख्य विशेषताएं

एलआईसी जीवन लक्ष्य प्लान की कई सारी मुख विशेषताएं हैं जिसके कारण एलआईसी जीवन लक्ष्य प्लान हम सभी को कर आना ही चाहिए इसके फायदे भी कई तरह के आप को मिलते हैं जैसे की मृत्यु लाभ, परिपक्वता लाभ और भी लाभ मिलते हैं|

  • जीवन लक्ष्य पॉलिसी में न्यूनतम बीमित राशि 1 लाख रुपए हो सकती है इसलिए इस प्लान को कोई भी व्यक्ति बहुत ही आसानी से अपने परिवार के लिए खुद के लिए ले सकता है और इसके बाद के 10,000 गुणांक में इसे जितना चाहे उतना बड़ा सकता है|
  • जीवन लक्ष्य पॉलिसी की अवधि 18 साल से लेकर 25 साल तक की है|
  • LIC Jeevan Lakshya Calculator मैं आप Yearly, Half Yearly, Quarterly या फिर Monthly भी प्रीमियम का भुगतान कर सकते है|
  • भुगतान की राशि आप Online के माध्यम से भी जमा कर सकते हैं|
  • जीवन लक्ष्य पॉलिसी लेने के लिए पॉलिसी धारक की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए तभी पॉलिसी आप ले सकते हैं और ज्यादा से ज्यादा 50 वर्ष की होनी चाहिए|
  • इस पॉलिसी में जब मेच्योरिटी का डेट आ जाता है तब उस समय पॉलिसी धारक की उम्र अधिकतम 65 साल की हो सकती है|
  • पॉलिसी धारक को परिपक्वता राशि के साथ साथ Simple Reversionary Bonus + Final Addition Bonus अगर उस पॉलिसी में है तो वह भी मिलता है और यह हमेशा कम और ज्यादा होते रहता है|
  • जितने साल की पॉलिसी आप लेते हैं उससे 3 साल पहले तक ही आपको प्रीमियम का भुगतान करना होता है उसके बाद मैच्योरिटी डेट आने के 3 साल पहले आपसे ₹1 भी नहीं लिया जाता है|
  • एलआईसी जीवन लक्ष्य पॉलिसी में अब को एक्सीडेंटल डेथ का फायदा तो मिलता ही है इसी के साथ-साथ Disability का राइडर भी मिल जाता है|

Lic Jeevan Lakshya Plan 933 के फायदे

जीवन लक्ष्य प्लान में आपको फायदे मिलते हैं क्योंकि यह एक ऐसा प्लान है जो कभी ना कभी सबके काम आता ही है सब अपने लिए इस पॉलिसी को जरूर करवाते हैं क्योंकि इसमें परिपक्व लाभ मिलता है मृत्यु लाभ मिलता है आइए इन दोनों के बारे में विस्तार से जानते हैं|

1. परिपक्व लाभ (Maturity Benefit)

एलआईसी की सभी पॉलिसियों की तरह इस पॉलिसी में भी परिपक्वता लाभ हमें देखने को मिलता है इसमें जब आपका मैच्योरिटी डेट पूरा हो जाता है तब पूरा राशि जो एलआईसी देने का वादा करती है वह और उसके साथ साथ Simple Reversionary Bonus + Final Addition Bonus भी दिया जाता है|

अगर Maturity  Date तक पॉलिसी धारक जीवित रह जाता है तो उसे पूरा पैसा दे दिया जाता है छोटे-छोटे बचत का हमें इतना बड़ा अमाउंट मिलता है हम इससे अपने बच्चों की पढ़ाई, शादी, घर बनाना यह सब कर सकते हैं|

2. मृत्यु लाभ (Dead Benefit)

एलआईसी जीवन लक्ष्य पॉलिसी में अगर पॉलिसी के दौरान पॉलिसी धारक की किसी भी कारण वर्ष मृत्यु हो जाती है तो उसे Simple Reversionary Bonus + Final Addition Bonus तुरंत दे दिया जाता है|

और उसके परिवार को अगले ही साल से बीमित राशि का 10% मिलना शुरू हो जाता है और जब मैच्योरिटी डेट पूरी हो जाती है तो पूरा राशि भी उसके परिवार को मिलता है|

3. टैक्स में लाभ Tex Benefits 

एलआईसी जीवन लक्ष्य पॉलिसी में Section 80c के तहत टैक्स भी फ्री होती है जिसमें आपका टैक्स बिल्कुल नहीं लगता है इसलिए इस पॉलिसी को हम सभी को कराना चाहिए यह हमारे भविष्य में हमारे पूरे समय में बहुत ही काम आ सकता है|

Lic Jeevan Lakshya Plan के तहत रोग (Exclusion)

एलआईसी जीवन लक्ष्य प्लान एक बहुत ही भरोसेमंद प्लान है इसमें कुछ नियम कुछ शर्तें भी हैं के बारे में आपको जानकारी होना बहुत जरूरी है नहीं तो आप पॉलिसी करवाते समय गलतियां कर सकते हैं इसलिए मेरा काम है आपको हर चीज के बारे में जानकारी देना|

दोस्तों दरअसल एलआईसी जीवन लक्ष्य प्लान ज्यादा नियम के प्रकार नहीं है ज्यादा शर्ते नहीं है किसी भी अन्य पॉलिसी की तरह लेकिन इस प्लेन में भी कुछ ऐसी पर रोक है इसके बारे में आपको पता होना चाहिए जैसे कि –

Suicide के मामले में Policy Insured बीमित व्यक्ति को किसी भी तरह का कवरेज उपलब्ध नहीं कराएगी|

अगर जीवन लक्ष्य पॉलिसी शुरू होने के 12 महीने के अंदर पॉलिसी धारक आत्महत्या कर लेता है तो ऐसे मामले में भुगतान किए गए Single Premium का 80% और भुगतान किया गया Extra Premium वापस कर दिया जाता है|

एलआईसी जीवन लक्ष्य प्रीमियम और मेच्योरिटी केलकुलेटर का इस्तेमाल करके आप Sum Assured व्यक्ति के Policy के Premium और Maturity Benefits को आप बहुत ही आसानी से Calculate कर सकते हैं|

और आप पॉलिसी के बारे में अधिक जानकारी Online पर Check कर सकते हैं और अपने हिसाब से अपने लिए अपने परिवार के लिए एक अच्छा पॉलिसी ले सकते हैं|

Lic जीवन लक्ष्य पॉलिसी की महत्वपूर्ण जानकारियां

एलआईसी जीवन लक्ष्य पॉलिसी की कुछ ऐसी महत्वपूर्ण जानकारियां जिनके बारे में आपको जानकारी होनी चाहिए मैं आपको उन सभी के बारे में एक एक करके विस्तार रूप से बताने वाला हूं|

  • अगर पॉलिसी धारक अपना प्रीमियम 3 सालों तक लगातार जमा करता आ रहा है तब उस पॉलिसी धारक का पॉलिसी की एक Paid Up Value बन जाती है|
  • एलआईसी जीवन लक्ष्य पॉलिसी में भी Surrender  Value का विकल्प दिया गया है इसका मतलब आपने पॉलिसी में अगर 3 साल तक लगातार अपना प्रीमियम भरा है| 
  • तब उसके बाद आपको सरेंडर वैल्यू प्राप्त हो जाती है अगर आपका पॉलिसी किसी कारण से बंद हो जाती है तब आपको ज्यादा से ज्यादा 2 साल मिलते हैं उसके दौरान आप पॉलिसी का प्रीमियम भरकर फिर से उसे चालू कर सकते हैं|
  • एलआईसी जीवन लक्ष्य पॉलिसी में आपको लोन की सुविधा मिलती है अगर आपने 3 साल तक लगातार अपना प्रीमियम समय पर भरा है तब इसके पक्ष में आप लोन ले सकते हैं|
  • इस पॉलिसी के लिए आपको प्रीमियम छूट Yearly 2% मिलता है और Half Yearly के लिए 1% मिलता है और अभी तक Quarterly और Monthly लिए किसी भी तरह का छूट उपलब्ध नहीं है|
  • इस पॉलिसी में आपको भुगतान करने के लिए Yearly Half Yearly या Quarterly काफी विकल्प मिलता है आप अपने हिसाब से कोई भी विकल्प चुनकर प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं|
  • इस पॉलिसी में आपको ग्रेस पीरियड का भी विकल्प मिलता है जिसमें आप अगर किसी भी कारण से अपने पॉलिसी को समय पर नहीं भर पाते हैं तब आपको 30 दिन का एक्स्ट्रा समय दिया जाता है|
  • एलआईसी जीवन लक्ष्य पॉलिसी लेने के अगले 15 दिन तक आपको किसी भी तरह का परेशानी होती है या फिर आप इस पॉलिसी में किसी भी शर्ते से मंजूर नहीं होते तब आप इस पॉलिसी से बाहर हो सकते हैं|

Lic Jeevan Lakshya Policy के लिए जरूरी दस्तावेज

आइए जानते हैं उन जरूरी दस्तावेज के बारे में जिसके बिना आप अपना एलआईसी जीवन लक्ष्य पॉलिसी नहीं करा सकते हैं| ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो एलआईसी कराना चाहते हैं लेकिन उनके पास पर्याप्त जानकारी ना होने की वजह से वह नहीं करा पाते हैं|

जैसे कि हमें जिन जिन दस्तावेज की आवश्यकता पड़ने वाली है अगर वही हमारे पास ना हो तब अपना एलआईसी कैसे कराएंगे इसीलिए दोस्तों हर एक जानकारी प्राप्त करना बहुत जरूरी है| जरूरी दस्तावेज कुछ इस प्रकार है|

  • आय प्रमाण पत्र
  • पहचान प्रमाण पत्र 
  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र 
  • अपनी पासपोर्ट साइज फोटो 
  • जन्म प्रमाण पत्र 
  • एक विधिवत भरा हुआ प्रस्ताव पत्र 
  • पहला प्रीमियम भरने के लिए Check या फिर Cash

Conclusion 

हमें अपने भविष्य के लिए और अपने परिवार के सुरक्षा के लिए जीवन में कभी न कभी एलआईसी लेना ही पड़ता है एलआईसी हमारे बुरे समय में एक बहुत ही अच्छा साथी के रूप में काम करता है इसीलिए एलआईसी सभी को जरूर लेना चाहिए|

आज के इस लेख में हमने यह जाना की LIc Jeevan  Lakshya Calculator कैसे काम करता है यह पॉलिसी क्या है इसके फायदे क्या क्या है इस पॉलिसी को लेने में किन जरूरी दस्तावेज की जरूरत पड़ती है अगर आप भी इस पॉलिसी को लेने के बारे में सोच रहे हैं तो जरूर ले|

लेकिन मैं आपको यह बता दूं एलआईसी जीवन लक्ष्य पॉलिसी ऑनलाइन नहीं होती है इस पॉलिसी को लेने के लिए आपको एजेंट के पास जाना पड़ेगा उसके पास जाकर इसकी अधिक जानकारी प्राप्त करनी होगी फिर जरूरी दस्तावेज देने होंगे इसके बाद फिर आप इस पॉलिसी को ले सकते हैं|

Leave a Comment