सड़क सुरक्षा पर स्लोगन : नमस्कार दोस्तों! आज हम बात करने जा रहे हैं सड़क सुरक्षा के स्लोगन (Road Safety Slogan in Hindi) के बारे में, आजकल सड़क पर दुर्घटना बहुत ही तेजी से बढ़ रही है हर जगह Road Accident देखने को मिलते हैं।
ऐसा क्यों होता है? दोस्तों लोग अगर अपनी सुरक्षा देख कर नियम का पालन करेंगे तो ऐसे दुर्घटना नहीं होंगे लेकिन बहुत सारे लोग हैं जो सड़क सुरक्षा के नियम का पालन नहीं करते हैं और तब जाकर ऐसी दुर्घटना होती है अगर हमें ऐसे दुर्घटनाओं से बचना है तो कृपया करके सड़क पर आराम से चले उनके नियम को हमेशा फॉलो करें।
आजकल लोग इतनी जल्दबाजी में रहते हैं की सड़क सुरक्षा के बारे में जरा सा भी नहीं सोचते हैं उन्हें बस जल्द से जल्द आगे निकलना है और इसी बीच दुर्घटना हो जाती है और इसके बाद हमारे शरीर को बहुत पीड़ा उठानी पड़ती है और तो और इसमें कई लोग अपना जान भी दुआ बैठते हैं।
Related:- Mahila Sashaktikaran Essay in Hindi
इसलिए सड़क सुरक्षा बेहद जरूरी है और यह सभी के लिए जरूरी है क्योंकि वाहन चलाते समय अगर आप से गलती होती है तो आप दुर्घटना के शिकार हो गए होगे इसी के साथ साथ दूसरा इंसान भी दुर्घटना का शिकार हो सकता है इसलिए सबको अलर्ट रहकर वाहन चलाना है और सड़क सुरक्षा को पालन करना है।
आज के इस Article मैं, मैं आपको ऐसे कई सारे सड़क सुरक्षा पर स्लोगन बताने वाला हूं जो कि सड़क सुरक्षा के महत्व के बारे में आपको बताएगा और आपको यह समझाएगा की सड़क सुरक्षा का पालन करना कितना जरूरी है।
Also Read:- Shiksha Ka Mahatva Essay in Hindi
इसे आप अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि सड़क सुरक्षा सभी लोगों तक पहुंचे और सभी लोग इसका पालन करें ताकि सड़क पर दुर्घटना बहुत ही कम हो इसलिए खुद भी पढ़ें और दूसरों को भी पढ़ाई तो चलिए जानते हैं बेहतरीन सड़क सुरक्षा पर स्लोगन।
सड़क सुरक्षा पर स्लोगन हिंदी में – Road Safety Slogan and Poster in Hindi
सड़क सुरक्षा पर जितने भी स्लोगन हैं वह सब बेहतरीन स्लोगन है आप इसे पढ़ें ताकि हम सब सड़क सुरक्षा के महत्त्व के बारे में जाने और वाहन तेजी से बिल्कुल ना चलाएं। तो आइए जानते हैं उन तमाम स्लोगन के बारे में जिसे पढ़कर हम सब सड़क सुरक्षा नियम को पालन करेंगे और सड़क दुर्घटना से बचेंगे।

सड़क का सम्मान करें शराब पीकर गाड़ी ना चलाएं।
भाग्य एक बार बचाता है, सड़क सुरक्षा हर बार बचाता है।
हर समय सड़क सुरक्षा का पालन करें, मुस्कान के साथ आगे बढ़े।
असुरक्षित साधनों से बचें, सड़क सुरक्षा नियम का पालन करें।
सबकी सतर्कता ही सब की सुरक्षा, किसी की भी लापरवाही सबके लिए खतरा।
दुर्घटना सिर्फ दूसरों के साथ नहीं होती कल आप की भी बारी हो सकती है।
किसी भी वाहन को अच्छे से ड्राइव करें, सड़क सुरक्षा का हमेशा ध्यान रखें।
सुरक्षा मार्ग अपनाएं! जीवन में हमेशा सुखी रहे।
अपने जीवन को जोखिम में ना डालें, हमेशा सतर्क रहें।

सड़क पर नजर हटी, समझो दुर्घटना घटी।
गाड़ी हमेशा सावधानी से चलाएं, अपने नहीं तो कम से कम अपने परिवार की चिंता करें।
कभी नहीं से बेहतर देर।
सुरक्षित रहें! खुश रहें।
यातायात नियमों का पालन करें, अपने और अपने परिवार का ध्यान रखें।
तेजी रोमांचक होती है लेकिन यह आप को जान से मार भी देती है।
मौत से बचे, सीट बेल्ट का इस्तेमाल करें।
अपने जीवन से मत करो खेलवार, वाहन धीरे चलाओ और रखो अपना ख्याल।
सड़क पर रखे अपना पूरा ध्यान, अपने परिवार के चेहरे पर रखें हमेशा मुस्कान।
यातायात नियम जरूरी है, ना कि यह मजबूरी है।
यातायात नियम का पालन करें, जीवन में हमेशा आगे बढ़े।

जागरूक रहें और सख्त रहे।
जीवन को है अगर बचाना, तो सड़क सुरक्षा नियम अपनाना।
जीवन मिलती एक बार, इस की कदर करो हर बार।
समझदार व्यक्ति वही होता, जो सीट बेल्ट हमेशा लगाता।
दारू पीकर गाड़ी ना चलाएं, अपनी नहीं तो कम से कम दूसरों की जान बचाई।
सड़क पर करोगे झगड़ा, तो बिगड़ जाएगा जीवन तेरा।
दो से ज्यादा ना बिठाए, बेवजह मौत को ना बुलाएं।
सड़क पर लापरवाही करने से बचें, अपनों का ख्याल रखें।
सड़क सुरक्षा नियम का करोगे पालन, नहीं तो बन जाओगे मौत का कारण।
सड़क सुरक्षा नियम का इस्तेमाल करो, दुर्घटना को पार करो।
अगर करोगे सड़क पर मस्ती, तो मौत से हो जाएगी दोस्ती।
वाहन तेजी से चलाओगे, तो जीवन से दूर जाओगे।
चलो सब मिलकर जाने सड़क सुरक्षा का ज्ञान, एक दूसरे बीच फैलाएं इसका अभियान।

दुर्घटना से बचे, सड़क सुरक्षा नियम का ज्ञान रखें।
सड़क पर करोगे मस्ती, हो जाएगी जीवन सस्ती।
सड़क सुरक्षा नियम को दिल से अपनाओ, अपने और अपने परिवार का सुरक्षित जीवन बनाओ।
बेवजह मौत को ना बुलाओ, इससे अच्छा सड़क सुरक्षा नियम अपनाओ।
वाहन चलाना है जरूरी, उससे पहले सीट बेल्ट लगाना है जरूरी।
अगर सर पर है हेलमेट, तो नहीं होगी किसी भी तरह का डेथ रेट।
अगर जीवन में रहना है सुखी, तो अपनाएं सड़क सुरक्षा नियम को डेली।
सड़क सुरक्षा नियम के ऊपर 10 लाइन हिंदी में

Conclusion
दोस्तों अगर जीवन में आप दुर्घटना से बचना चाहते हैं अपने जीवन को लंबे समय तक जीना चाहते हैं तो सड़क सुरक्षा नियम का हमेशा पालन करें।
क्योंकि हर साल न जाने कितने लोग दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं और कहीं ना कहीं गलती उनकी नहीं होती है फिर भी वह हादसे का शिकार होते हैं इसलिए हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि हम जब भी सड़क पर वाहन चलाएं तो धीरे चलाएं आसपास देखकर चलाएं और जितना होसके उतना सावधानीपूर्वक से चलाएं ताकि आपकी वजह से या फिर किसी की भी वजह से किसी भी तरह का हादसा ना हो।
मुझे पूरी उम्मीद है कि मेरा यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा अपने और अपनों का ख्याल रखें और सड़क सुरक्षा नियम का हमेशा पालन करें।