Anchoring Script in Hindi | हिंदी में एंकरिंग कार्यक्रम की शुरुआत

आज के इस लेख में हम अलग अलग Anchoring Script in Hindi के ऊपर बात करने वाले है जैसे की,

  • anchoring script in hindi for cultural event
  • annual function anchoring script in hindi
  • anchoring script for annual function in hindi and english mix
  • dance anchoring script in hindi
  • freshers party anchoring script in hindi
  • anchoring script for song performance in hindi
  • cultural program anchoring script in hindi
  • diwali anchoring script in hindi or bhi kafi kuch

अगर आप भी अपने School या College Function के लिए Anchoring Script खोज रहे हैं तो चिंता की बात नहीं है आज मैं आपको अच्छे से बताने वाला हूं कि हिंदी में एंकरिंग कार्यक्रम की शुरुआत कैसे करनी है जिससे आप का प्रभाव सब पर बहुत अच्छा पढ़े।

एक अच्छा एंकरिंग स्क्रिप्ट आपके पूरे कार्यक्रम में बहुत जरूरी होता है आपके पूरे महफिल को अच्छा करने के लिए दिलचस्प बनाने के लिए आपके पास एक अच्छा anchoring script होना चाहिए नहीं तो पूरे Function का सत्यानाश हो जाता है।

मैं आपको शुरुआत से लेकर क्या-क्या बोलना है कैसे कैसे बोलना है यह सब बताऊंगा ताकि आप एक प्रभावी एंकर बने और आपकी तारीफ हर एक इंसान करें और आप अपने दमदार एंकरिंग से पूरे माहौल में एक शमा बांध दें चलिए फिर जानते हैं।

Anchoring क्या है?

बहुत सारे लोगों को यह समझ नहीं आता है कि अपने स्कूल या फिर कॉलेज के फंक्शन के दिन क्या बोलना है, हिंदी में एंकरिंग कार्यक्रम की शुरुआत कैसे करनी है।

कभी भी कोई भी फंक्शन, पार्टी, समारोह, गेस्ट गाथेरिंग, या कोई भी कार्यक्रम होता है उसमे जो व्यक्ति कार्यक्रम के बारे में बताता है गेस्ट का परिचय करता है, प्रोग्राम को चलता है उसे एक एंकर बोलते है।

कार्यक्रम से संबंधित घोषणाएं करता है और पूरे समारोह को सुचारू रूप से चलाने के लिए दर्शकों के साथ जुड़ता है।

और इस पुरे process को Anchoring बोलते है। एंकरिंग हर function के हिसाब से अलग अलग होती है। हर function में अलग गेस्ट होते है, अलग performances होती है और उसी सब के अनुसारanchoring scripts बनानी पड़ती है।

आज इस पोस्ट में आपको अलग अलग कार्यक्रम के हिसाब से आपको अलग अलग anchoring script in Hindi मिलेगी। अब आपको इन सब Anchoring samples को पड़ते हुए अपने फंक्शन के लिए अपनी बेस्ट एंकरिंग स्क्रिप्ट तैयार करनी है।

तो चलिए सुरु करते है।


Anchoring Script in Hindi | हिंदी में एंकरिंग कार्यक्रम की शुरुआत

Anchoring Script For College Function in Hindi

Entry Of Anchoring Script:

सबसे पहले आप अपनी Entry को लाजवाब रखेंगे क्योंकि दोस्तों किसी भी Function या फिर Party में Anchor का Entry बहुत ही ज्यादा मजबूर होता है उससे ही सबको पता चलता है कि आज के Function में कितना मजा आने वाला है।

इसलिए सबसे पहले आपको अपने कार्यक्रम में बहुत ही अच्छा इंप्रेशन छोड़ना पड़ेगा अपने दर्शकों के सामने कुछ ऐसी लाइन या फिर कुछ ऐसी बातें बोलने होगी जिसके कारण दर्शकों का ध्यान आप पड़ जाए और उन्हें ऐसा महसूस हो कि आज के Program में बहुत मजा आने वाला है।

After Entry:

जैसे ही आप की Entry हो गई तब आपको कुछ इस अंदाज में अपने दर्शकों के सामने बोलना है।

हेलो नमस्कार! कैसे हो! मेरे भाइयों और उनकी बहनों!

( इसकी जगह आप अपने हिसाब से कुछ दिलचस्प बातें या फिर लाइन भी बोल सकते हैं)

मैं हूं आपका Host या फिर Anchor और स्वागत करता हूं/करती हूं आप सभी को इस शानदार प्यारे से और झिलमिलाती से शाम में.. जिसे खास (आपके स्कूल या कॉलेज का नाम) मैं आप लोगों को रिझाने के लिए सजाया है…

तो एक बार फिर जोरदार तालियां हो जाए (Name of College) के लिए! 

एक बात का आप हमेशा ध्यान रहेंगे जब भी आप anchoring कर रहे होंगे आप की इंट्री बहुत ही अच्छी होनी चाहिए क्योंकि जब तक आप की इंट्री अच्छी नहीं होगी दर्शकों को Show देखने में कोई दिलचस्पी नहीं रहेगा।

इसलिए हमेशा अपने entry को धासु बनाइए और सभी दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित कीजिए और जैसे ही आप अपने फंक्शन को शुरू करेंगे तब आप फॉर्मल एंकरिंग कर सकते हैं।

ताकि उससे दर्शकों का ध्यान आप पर बना रहेगा इसमें आप शुरुआत में अच्छी-अच्छी शायरी के साथ आपको आगे की Anchoring Program शुरू करना जैसे कि – 

“जिंदगी की राहों पर मिलते तो बहुत लोग हैं लेकिन आप जैसा हर किसी को नहीं मिलता”

जी हां मेरे प्यारे दोस्तों जिंदगी मैं कुछ खास पल होते हैं और उन खास लम्हों में कुछ बहुत ही प्यारी प्यारी लमहे बड़े यादगार होते हैं और उन खास लोगों को यादगार और पेरिस बनाने के लिए कुछ खास तो सोते हैं जैसे कि आप लोग एक बार जोरदार तालियां हो जाए मेरे सभी दोस्तों के लिए…

दोस्तों आज के इस खास शाम में आप लोगों को बहुत ही जबरदस्त परफॉर्मेंस देखने को मिलेगा इसे देखने के बाद आपसे अपने मुंह से 3 शब्द निकालेंगे Whaa,,Whaa,,Whaa…

इसके बाद आप Function के Judges के बारे में कुछ प्यारी बातें बोलेंगे जैसे कि।

About Judges: 

आज के Programs मैं ऐसे जबरदस्त Performance होने वाले हैं जिसे देखकर आप सभी को बहुत ही मजा आने वाला है और आज के इतने सारे परफॉर्मेंस में कुछ Best Performance  को ढूंढना किसी Challenge से कम नहीं है।

इसीलिए आज के सामने बेस्ट परफॉर्मेंस को ढूंढने के लिए हमने आमंत्रित किया है (Name of Judges) को जोरदार तालियों के साथ हमारे Judgea का स्वागत करें।

Performance Invitations 

First Performance:

तो ज्यादा वक्त जाया ना करते हुए आज की शाम को आगे बढ़ाते हैं और अपने सबसे पहले परफॉर्मेंस को बुलाते हैं…

आंखें देखने में सबसे मस्त है, 

डांस इनका तो जबरदस्त है, 

Studies में भी है यह लाजवाब, 

हर काम में यह First है…

आप सभी की जोरदार तालियों की आवाज के साथ हम बुलाते हैं अपने सबसे पहले कंटेस्टेंट को (Name of Contestant)

After Performance:

क्या बात है, क्या बात है इतनी जबरदस्त Performance देखकर हमें तो एक शेर याद आ गया अर्ज कीजिएगा… की

मन मचल के मोर होना तो चाहिए,

इस जबरदस्त शाम में थोड़ा शोर भी होना चाहिए,

दिखाने को तो हम पूरी रात डांस दिखाएंगे आपको,

लेकिन आपके तालियों में थोड़ा जोर तो होना चाहिए..

Second Performance:

हमारे पहले Performance को देख कर आज के इस शानदार शाम की शुरुआत हो चुकी है और इसी डोर और को आगे बढ़ाते हुए बुलाते हैं हमारे अगले कंटेस्टेंट को लेकिन इनको बुलाने से पहले एक शेर याद आ रहा है कि ऐसा है..

इस जबरदस्त परफॉर्मेंस के बाद,

अब हमारे गर्ल्स की है बारी,

लेकिन उनका डांस हम तभी दिखाएंगे,

जब बजे की तालियों ढेर सारी 

तो आ रहे हैं अपना Talent दिखाने के लिए जोरदार तालियों के साथ स्वागत करें (Name of Contestant)… का

After Performance:

क्या बात है, क्या बात है (Say Loudly) वाकई में इतना जबरदस्त डांस का परफॉर्मेंस देखने के बाद मेरे दिल में मुझसे कुछ कहा वो क्या कहा आइए जानते हैं की…

हम खुद से ही नाप लेते हैं ऊंचाई आसमानों की,

परिंदों को कभी भी तालीम नहीं दी जाती उड़ानों की, 

महकना और मेहकाना काम है खुशबू का,

लेकिन कभी भी खुशबू मोहताज नहीं होती कद्रदानों की…

Note : दोस्तों ऐसे ही करके आप अपने सारे परफॉर्मेंस को बुलाते जाएंगे और बीच-बीच में चुटकुला शायरी आप गाते जाएंगे आपको अंत तक अपनी दर्शकों को रिझाना है उनका मनोरंजन करना है क्योंकि एन क्रीम कैसा चीज है जिससे आप लोग साथ Connect होते हो।

अगर आप लोगों के साथ जुड़ जाते हैं इसका मतलब है कि आपने एंट्री बहुत ही लाजवाब की है अगर आप नहीं सुन पाते हो तो कहीं ना कहीं थोड़ी कमी है।

इसलिए पूरे कार्यक्रम के दौरान आप अपने ऑडियंस के साथ जुड़े रहे हैं अगर हो सके तो आप और जाकर मस्ती कर सकते हैं खेल सकते हैं ताकि इससे लोगों में एक मस्ती वाला माहौल बना रहे।


Annual Function Anchoring Script in Hindi

किसी भी कॉलेज का annual function तब successful होता है जब उसका टीचिंग स्टाफ और नॉन टीचिंग स्टाफ स्टूडेंट टीचर सभी मिलकर मैनेज करते हैं.

तो आज के इस आर्टिकल में मैं आपको आपके कॉलेज के annual function anchoring script in hindi कैसी होनी चाहिए उसके बारे में बताने वाला तो चलिए बात करते हैं एंकरिंग स्क्रिप्ट ऑफ एनुअल फंक्शन इन हिंदी.

The Outline of the Annual Function script in Hindi

अगर हम बात करें एनुअल स्क्रिप्ट की तो सबसे पहले आपके सामने होने चाहिए

  • वेलकम लाइन जहां पर जहां पर आप अपनी ऑडियंस को जो भी आपके viewers है उनको आप introduce करते हो अपने एनुअल फंक्शन के बारे में
  • उसके बाद होना चाहिए Lamp lightning and worship Ceremony जहां पर जो भी है एक जो प्रार्थना होते हैं या फिर पूजा होती है
  • उसके बाद आपका स्वागत गीत होना चाहिए
  • उसके बाद चीफ गेस्ट का welcome and address करना चाहिए चीफ गेस्ट को सम्मान देना चाहिए
  • उसके बाद प्रिंसिपल को आपको एड्रेस करना है
  • उसके बाद जो भी आपकी cultural activities Dance competition, Singing Competition, Drama, Fancy Dress Competition चलता है
  • Prize distribution
  • Thanks Giving.

Fancy Dress Anchoring Script in Hindi

fancy dress anchoring script

ऊपर दी गयी एंकरिंग स्क्रिप्ट को आप काफी events में इस्तेमाल कर सकते है चाहे वो college event हो, School event हो, या कोई औरcultural event।

आपको बस ऊपर दी गयी स्क्रिप्ट को follow करना है और अपने event के हिसाब से कुछ चीजे बदल देनी है जैसे की introduction part, performance part, और बाकि चीजे में भी थोड़ा बदलाव कर सकते है।

ऊपर दी गयी एंकरिंग स्क्रिप्ट को नीचे दिए गए अलग अलग इवेंट में इस्तेमाल कर सकते है बिना किसी दिक्कत के:-

  • comedy anchoring script
  • anchoring script in hindi for cultural event
  • dance anchoring script in hindi
  • funny script for anchoring in hindi
  • dance performance anchoring script in hindi
  • 15 august मंच संचालन स्क्रिप्ट इन हिंदी 
  • fancy dress anchoring script in hindi
  • singing competition anchoring script in hindi
  • lamp lighting ceremony script in hindi
  • anchoring script for debate competition in hindi
  • welcome anchoring script in hindi
  • freshers party anchoring script in hindi
  • anchoring script for quiz competition in hindi
  • anchoring script for games event in hindi
  • anchoring script for talent show in hindi
  • anchoring script for antakshari in hindi
  • teachers day anchoring script in hindi
  • anchoring script for poem recitation competition in school in hindi
  • award ceremony anchoring script in hindi
  • anchoring script for oath taking ceremony in hindi
  • anchoring script in hindi for farewell

दीप प्रज्वलित करने की Anchoring script in Hindi

तो अगर आप किसी ऐसे फंक्शन में है जहां पर दीप प्रज्वलित करने की भी तैयारियां की गई हैं तो आप इसके लिए नीचे दिए गए इस दीप प्रज्वलित करने की Anchoring script in Hindi का उपयोग कर सकते हैं।

दीप प्रज्वलन के साथ ही सरस्वती वंदना भी होती है इसके लिए आप इस तरह से बोल सकते हैं।

अतिथि सत्कार बिना हर अरदास अधूरी होती है
अतिथि ही वो  फरिश्ते हैं जिनके आने से आस पूरी होती है

माननीय मुख्य अतिथि महोदय का एक बार पुनः विद्यालय परिवार की तरफ से हार्दिक अभिनन्दन करते हैं।

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि किसी भी काम को शुरू करने से पहले परमपिता परमात्मा का नाम लेते हैं। विद्या और कला की देवी मां शारदा के आगे दीप प्रज्वलन होगा।

माननीय मुख्य अतिथि महोदय से निवेदन करूंगा कि मंच पर आएं और बुद्धिदायिनी मां शारदे के आगे दीप प्रज्ज्वलित करें।

जैसे रौशनी होती है दीपक से
वैसा सबमें आप जोश भर दो
पावन किया दरबार को आपने
दीप जला आगाज़ कर दो


अब मैं अनुरोध करूंगा कि माननीय मुख्य अतिथि जी अपने स्थान को ग्रहण करें।


Anchoring script in Hindi for a cultural Event

जैसा कि स्वागत गीत के बाद अक्सर सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू कर दिए जाते हैं। तो आप सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू करने के लिए नीचे दिए गए इस script का उपयोग कर सकते हैं।

तो दर्शकों अब तो टाइम हो चुका है और वह समय आ चुका है जिसका आप काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। तो आइए डांस प्रतियोगिता शुरू करते हैं ।

यहां पर आप एक शायरी बोलकर अपनी एंकरिंग में जान डाल सकते हैं। ऐसे कई शायरियां हैं जो अलग-अलग सांस्कृतिक कार्यक्रम पर बनी हुई है तो आप उन शायरियों का इस्तेमाल कर सकते हैं।

तो इसी प्रकार आप अलग-अलग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए आगे बढ़ सकते हैं।

और ऊपर दिए गए स्क्रिप्ट की तरह आगे का स्क्रिप्ट भी बोल सकते हैं और साथ ही अलग-अलग शायरियों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।


डांस प्रोग्राम के लिए Anchoring script

तो चलिए अब सुरु करते है वो सेक्शन जिसका आप सबको और मुझे बहुत बेसब्री से इंतज़ार रहता है। जी हां अब बरी है dance performance की। तो आप excited है या नहीं ?

एक बार ज़ोर से तालिया और शोर मचा कर मुझे बतिये आप लोग कितना excited है।

तो चलिए अब बुलाते है अपने पहले dance performer को।

(class number) कक्षा के छात्रों में है नाचने का हुनर वे आ रहे हैं ( गाने का नाम) गाने पर अपना परफॉर्मेंस दिखाने तो आइए उनका ताली बजाकर स्वागत करें।

डांस परफॉर्मेंस के बाद

तो इस लाजवाब परफॉरमेंस के लिए एक बार फिरसे से ज़ोरदार तालिया हो जानी चाहिए। इस पर ही मुझे एक शेर याद आ रहा है।

“जिंदगी का हर पल हो उत्सव, ऐसे कृत्य हो जाएं कदम ऐसे पड़े धरती पर की जीवन नृत्य हो जाए”।


एंकरिंग करते समय ध्यान रखने योग्य बातें

केवल एंकरिंग स्क्रिप्ट को जान लेना ही काफी नहीं है। इसके लिए हमें कई बातों का ध्यान भी रखना पड़ता है तभी आप गेस्ट और दशकों से कनेक्ट कर पाएंगे और सभी लोग प्रोग्राम का मज़ा ले पाएंगे। जो आइए जानते है कुछ जरुरी बाते जो आपको ध्यान रकनि है।

No.एंकरिंग करते समय ध्यान रखने योग्य बातें
1.हमेशा अपने चेहरे पर मुस्कुराहट रखें और confidence के साथ बोले जो भी बोल रहे है।।
2.जब भी आप स्क्रिप्ट बोले तो वह आपके दिल से निकलना चाहिए। ताकि ऐसा लगे की आप जो भी बोल रहे है वो कहि से पढ़ा हुआ नहीं है आपके दिल से निकल रहा है। बिलकुल नेचुरल लगाना चाहिए।
3.जब भी आप अतिथियों का नाम ले तो सभी अतिथियों का नाम जरूर ले। इससे अतिथियों के बीच में भी आपका काफी सम्मान बढ़ता है।
4.जब भी आप एंकरिंग करते समय बोले तो आपका वॉइस ना बहुत ही ज्यादा तेज हो और ना बहुत ही ज्यादा धीमा।
5.जब भी आप एंकरिंग करें तो बीच-बीच में दर्शकों से कुछ ना कुछ सवाल पूछते रहे जिससे कि दर्शकों को भी मजा आता रहे।

Holi party anchoring script in Hindi

तो दोस्तों आपने भी अपने मोहल्ले में अपनी सोसाइटी में अपने कंपाउंड में होली पार्टी रखी है और उस पार्टी को रंगीन बनाने के लिए, उस पार्टी को रंगो भरी बनाने के लिए, मजेदार बनाने के लिए आपको एक प्रोग्राम में एंकरिंग करनी है तो उसके लिए यहां पर आप Anchoring script for holi program देख सकते हैं एंड मैं आपको बताऊंगा कैसे आप अपने होली के प्रोग्राम को और भी मजेदार और भी रंगीन कर सकते हैं इस कमाल की anchoring script for holi in hindi के साथ।

होली मंच संचालन

सो दोस्तों सबसे पहले किसी भी प्रोग्राम को शुरू करने से पहले आपको अपनी एक पूरी स्क्रिप्ट बना लेनी है कि उस प्रोग्राम में क्या-क्या इवेंट होने वाले हैं ताकि हर एक इवेंट को आप अच्छे से बता पाऊं और आपके जो भी गेस्ट हैं आपके जो भी अतिथि है वह सब आपके साथ अच्छे से कनेक्ट हो पाए तो शुरू करते हैं अपनी होली की स्क्रिप्ट को।

तो सबसे पहले किसी भी प्रोग्राम की शुरू करने से पहले भगवान का नाम ले लेना चाहिए तो सबसे पहले होली मंच संचालन की शुरुआत हम भगवान के नाम से गणेश जी की स्तुति से गणेश जी की आरती से इसके बाद आपको अपने मेहमानों उन सबको स्वागत करना है स्वागत आप कोई कविता कोई शायरी या किसी भी तरीके से कर सकते हैं कोई कविता के तौर पर कोई शायरी के तौर पर करते हैं तो वह बहुत ही ज्यादा एक्साइटिंग हो जाता है उस से।

लोग इसलिए आप के साथ कनेक्ट कर पाते हैं जो भी आपके गेस्ट हैं अतिथि हैं वह आपकी बात को अच्छे से सुनते हैं। उसके बाद बीच-बीच में जो भी है आप यहां पर छोटे-छोटे चुटकुले या फिर कोई भी हंसी वाली बात कर सकते हैं।

इसके अलावा आप अपने होली प्रोग्राम में अलग-अलग गेम्स कर सकते हैं जिसमें अलग-अलग रंगों से गेम हो जिसमें आप सभी लोगों की भागीदारी करवा पाए सभी लोग उसमें पार्टिसिपेट करें ताकि सभी लोग उस होली पार्टी को अच्छे से इंजॉय कर पाए और समारोह के जो भी आपका होली प्रोग्राम है उसके अंत में आप सभी को धन्यवाद देकर या फिर उनसे कुछ भी गिफ्ट देकर उनको अपनी होली पार्टी से अलविदा कर सकते हैं।

अगर आप अपने मेहमानों का स्वागत करना है तो किसी कविता से आप कैसे कर सकते हैं कोई होली की कविता या फिर होली की शायरी से आप कैसे अपने मेहमानों का स्वागत कर सकते हैं।

स्वागत कविता हिंदी 

“रंगों का त्योहार है होली,
खुशियों की बौछार है होली,
लाल गुलाबी पीले देखो,
रंग सभी रंगीले देखो।
पिचकारी भर भर ले आते,
इक दूजे पर सभी चलाते,
होली पर अब ऐसा हाल,
हर चेहरे पर आज गुलाल,
आओ यारो इसी बहाने,
दुश्मन को भी चलो मनाने।.”

होली कविता, quotes in Hindi

होली पार्टी में मंच संचालन के दौरान आप ऐसे कोट्स का प्रयोग कर सकते हैं:

“होली है आई आज तेरे द्वार,
मिल जायेंगे सखिया सहेली और पुराने यार,
शोर से मोहल्ला सराबोर है,
होली गीत के ही बजते ढ़ोल है,
कोई बजाये ढ़ोल कोई मंजीरे,
कोई लिए रंग गुलाल हाथ में,
कोई भरे पिचकारी,
कोई झूमे भंग के नशे में,
कोई फाग के गीतों में,
दिल से दिल मिल जाए,
कोयल यही मल्हार गाए,
रंग रंगीला है यह त्योहार,
सज जाए यादें जब मिल जाए यार।”

रस रंग भरे मन में होली,
जीवन में प्रेम भरे होली।
मुस्कान रचे सब अधरन पर,
मिल जुल कर सब खेलें होली।
गले लगें सब मन मीत बने,
रंगों से मन का गीत लिखें।
जीवन में मधु संगीत भरें,
भूले बिसरों को याद करें।
जो संग में थे पिछली होली,
रस रंग भरे मन में होली।

तो दोस्तों ऊपर मैंने आपको काफी सारी कविताएं दे दी है जिनको आप इस्तेमाल करके अपने होली पार्टी को और भी ज्यादा मनोरंजन और भी ज्यादा मजेदार बना सकते हैं ऊपर मैंने आपको सारी डिटेल्स दे दी है आपको क्या-क्या प्रोग्राम कराने क्या-क्या गेम्स कराने हैं।

यह जो सारी डिटेल है यहां से आप आइडिया लेकर अपनी एक बेहतरीन एंकरिंग स्क्रिप्ट बना सकते हैं अपने होली प्रोग्राम के लिए


चीफ गेस्ट को मंच पर बुलाने के लिए Anchoring script

किसी भी प्रोग्राम मेंचीफ गेस्ट या प्रिंसिपल को या अन्य अतिथियों को स्पीच देने के लिए या उनके विचार साझा करने के लिए मंच पर बुलाना होता है । उसके लिए आपको उन्हें सम्मान के साथ मंच पे बुलाना होता है। तो चलिए देखते है कैसे आप उनको मंच पर आमंत्रित कर सकते है।

हम बहुत ही भाग्यशाली है कि आज हमारे साथ हमारे माननीय मुख्य अतिथि जी हैं जोकि एक अधिकारी है। और साथ ही हमारी स्कूल के पूर्व छात्र भी रह चुके हैं।

तो मैं हमारे अतिथि से अनुरोध करूंगा कि वह मंच पर आकर कुछ शब्द कहें और सभी छात्रों को प्रेरित करें।

चीफ गेस्ट की स्पीच के बाद आप यह इस script का इस्तेमाल करें।

आप की प्रेरणा के लिए बहुत–बहुत धन्यवाद। आप को सुनना हमारे लिए काफी सम्मान की बात है।

 इसके बाद आप दर्शकों से भी पूछ सकते हैं कि क्या आप हमारी अतिथियों की बातों से प्रेरित हुए हैं या नहीं तो इस तरह आप दशकों से अपना जुड़ाव बढ़ा पाएंगे।


women’s Day anchoring script in Hindi

वैसे तो हर एक दिल बहुत ही खास होता है हर एक महिला के लिए लेकिन महिला दिवस के दिन पर अगर आपके सोसाइटी में आपके कंपाउंड में कोई वूमेंस डे का प्रोग्राम है और वहां पर आप एंकरिंग स्क्रिप्ट करना चाहते हैं तो नीचे दी गई कुछ बातों का आप ध्यान रख सकते हैं जिससे आप अपनी एंकरिंग बहुत ही अच्छी कर सकते हैं।

जो भी आपका प्रोग्राम है उसमें आप रौनक लगा सकते हैं तो चलिए जानते कुछ जरूरी बातें जो कि आप अपनी एंकरिंग स्क्रिप्ट में रख सकते हैं वह मेंस डे स्पीच के दिन

  • सबसे पहले महिला दिवस एंकरिंग की शुरुआत एक मोटिवेशनल स्पीच या फिर किसी फेमस महिला की स्टोरी बता कर आप कर सकते हैं जिससे जो भी वहां पर महिलाएं होंगी वह बहुत ही मोटिवेटेड फील करेंगी उनको यहां पर ज्यादा पावर मिलेगी और वह यहां पर बहुत ही ज्यादा स्पेशल फील करेंगी।
  • उसके बाद दूसरा पॉइंट आपको यह ध्यान में रखना है कि जो भी आप यहां पर एंकरिंग कर रहे हैं उसमें कहीं पर भी यह ना दिखाएं कि महिला कमजोर है या फिर महिला कुछ नहीं कर सकती आपको यहां पर महिला दिवस के दिन जितनी भी महिलाएं हैं उन सब को स्पेशल फील कराना है ना कि उन्हें कमजोर दिखाना है तो यह चीज ध्यान में रखें।
  • उसके बाद उनका डे और भी ज्यादा स्पेशल बनाने के लिए आप अलग-अलग वहां पर गेम्स करा सकते हैं
  • उनकी कोई भी उपलब्धिया है कोई भी अचीवमेंट है उनको शेयर कर सकते हैं एक महिला का क्या इंपोर्टेंस होता है किसी की भी लाइफ में वह सब चीजें आप शेयर कर सकते हैं
  • एंकरिंग के दौरान बीच-बीच में आप उनसे इंटरनेट कर सकते हैं किसी भी महिला को पूछ सकते हैं कि उनका जीवन कैसा चल रहा है जिससे वहां पर आप से कनेक्ट कर पाए और एक दूसरे से बातें करके उस पूरे प्रोग्राम को उस पूरे दिन को इंजॉय कर पाए
  • और यहां पर आप लास्ट में अगर मैं बात करूं ऐसी शायरी से जिनसे उनका उत्साह बड़े दिन से उनका मनोबल बढ़े ऐसी शायरी से उनको यहां पर आप संबोधित कर सकते हैं
  • महिलाओं की तारीफ में कुछ शेरो शायरी भी कर सकते हैं।
  • अगर आप अपनी एंकरिंग स्क्रिप्ट में छोटी छोटी कविताएं डालेंगे तो स्क्रिप्ट प्रभावशाली लगेगी.

औरत कभी खिलौना नहीं होती, परमात्मा
के बाद पूजनीय औरत ही होती है जो मौत
की गौद में जाकर जिंदगी को जन्म देती है.
महिला दिवस की हार्दिक बधाई.

जिसने बस त्याग ही त्याग किए,
जो बस दूसरों के लिए जिए,
फिर क्यों उसको धिक्कार दो,
उसे जीने का अधिकार दो।

मुस्कुराकर, दर्द भूलकर रिश्तों में बंद
थी दुनिया सारी हर पग को रोशन करने
वाली वो शक्ति है एक नारी महिला दिवस
की शुभकामनाएं.

अभी रोशन हुआ जाता है रास्ता,
वो देखो एक औरत आ रही हैं।
सम्मान दिलाया जाएँ, लड़कियों को
पढ़ाया जाएँ, उन्हें भी हुनर आसमान
छूने का सिखाया जाएँ। महिला दिवस
की शुभकामनाएं.

औरत खुद एक बहुत बड़ी ताकत है,
इतनी बड़ी की मर्द पैदा करती हैं।
नारी एक माँ है उसकी पूजा करो,
एक बहन है उससे स्नेह करो,
नारी एक भाभी है उसका आदर करो,
नारी एक पत्नी है उसको प्रेम करो.
महिला दिवस की हार्दिक बधाई.


Gangaur Anchoring Script in Hindi

भारतीय संस्कृति में त्योहारों का बड़ा महत्व रहा हैं तीज त्यौहार न केवल उत्साह और आनन्द के अवसर होते हैं, बल्कि हमें आध्यात्म व अपनी संस्कृति की जड़ों से भी जोड़ते हैं.

राजस्थान में गणगौर भी एक ऐसा धार्मिक पर्व हैं, चैत्र शुक्ल तृतीया को महिलाओं द्वारा गणगौर का पर्व मनाया जाता हैं. 18 दिनों तक चलने वाले इस पर्व में माता पार्वती और भोलेनाथ की पूजा की जाती हैं. कुँवारी और सुहागन स्त्रियों द्वारा अच्छे पति की कामना के लिए व्रत रखकर पूजन किया जाता हैं.

अगर आप भी अपने मोहल्ले में परिवार और जान पहचान की महिलाओं के साथ गणगौर का आयोजन कर रही हैं तो नीचे बताई जा रही एंकरिंग स्क्रिप्ट आपके लिए मददगार हो सकती है:

आ गया मेरी गणगौर मैया का त्यौहार
सज गये है हर घर आंगन और द्वार
मैया लाती है साथ में खुशियों की बौछार
बताती है शिव जी और गौरी मैया का प्यार
घर आंगन में सबके प्यार के फूल खिलेगे
गणगौर मैया के आने से सब फुले फ्लेगे
शिवजी और गौरी मैया के नाम में है प्यार
चाँद की चांदनी और शरद की हो बहार
शिवजी और गौरी मैया तो एक ही है
यही बताए ये गणगौर मैया का त्यौहार
कल व्यस्त रहूंगी इसलिए आज करो स्वीकार
बधाई हो आप सबको गणगौर मैया का त्यौहार

राजस्थान में गणगौर भी एक ऐसा धार्मिक पर्व हैं, चैत्र शुक्ल तृतीया को महिलाओं द्वारा गणगौर का पर्व मनाया जाता हैं. 18 दिनों तक चलने वाले इस पर्व में माता पार्वती और भोलेनाथ की पूजा की जाती हैं. कुँवारी और सुहागन स्त्रियों द्वारा अच्छे पति की कामना के लिए व्रत रखकर पूजन किया जाता हैं.

दोस्तों आज हम सब अपने अखंड सुहाग के लिए माता गौरी और महादेव के पूजन हेतु एकत्रित हुए हैं। सुहागनों के साथ साथ कुंवारी कन्याएं भी मौजूद हैं जो मनचाहे वर के लिए इस पूजन को कर रही हैं।

तो दोस्तो, सबसे पहले हम आप सभी की उपस्थिति के लिए आपका धन्यवाद करते हैं और साथ ही आप सभी से अनुरोध है कि सब अपनी अपनी जगहें ले लें और इस उत्सव का आनंद लें।

सबसे पहले हम भजन का आयोजन करेंगे….इसमें मां पार्वती और महादेव की स्तुति होगी। जो महिलाएं गायन में सम्मिलित होना चाहती हैं वो एक तरफ बैठ जाएं।

भजन के बाद…

संचालक: दोस्तो, इन सुंदर भजन से सचमुच आत्मा और मन दोनों शुद्ध हो गए। अब हम अपनी सखियों से अनुरोध करेंगे कि जो भी पारंपरिक नृत्य प्रस्तुति देना चाहती हैं वो सामने आएं।

नृत्य प्रस्तुति के बीच बीच में गणगौर की कहानी भी सुनाई जा सकती है।

(नोट: अपने समारोह के हिसाब से इस स्क्रिप्ट में ज़रूरी बदलाव कर लें)


Comedy Anchoring Script in Hindi

दोस्तों कॉमेडी करना किसी को हंसाना एक बहुत ही कठिन कार्य है और हर कोई यहां पर कॉमेडी नहीं कर सकता लेकिन फिर भी अगर आपके किसी कॉमेडी प्रोग्राम के लिए एक हिंदी में एंकरिंग स्क्रिप्ट चाहिए तो आप उस कॉमेडी प्रोग्राम को और भी ज्यादा मजेदार और भी ज्यादा हंसी वाला बनाने के लिए अलग-अलग चुटकुले यहां पर सुना सकते हैं शायरी सुना सकते हैं या फिर कोई कहानी वगैरा सुना कर अपनी ऑडियंस, अपने मेहमानों को पर हंसा सकते हैं।

हालांकि कॉमेडी करना एक टैलेंट है जो कि हर किसी के बस की बात नहीं है लेकिन फिर भी मैं नीचे आपको काफी सारी कविताएं काफी सारी शायरी काफी सारे चुटकुले दे देता हूं जिनको इस्तेमाल करके आप अपने प्रोग्राम में अपने दर्शकों को अपनी ऑडियंस को हंसा सकते हैं।

और बीच-बीच में इन सारे चुटकुलों का इन सारी कविताओं का इन सारी शायरियों का इस्तेमाल करके आप अपनी एक बढ़िया कॉमेडी एंकरिंग स्क्रिप्ट बना सकते हैं।

बिना बात की लड़ाई,
और मेडिकल की पढ़ाई,
अकसर लड़कियां ही करती हैं।

सुबह सुबह घरवाले ऐसे उठाते हैं,
जैसे कि तीसरा विश्वयुद्ध शुरू हो गया हैं,
और मैं आखरी सैनिक बचा हुआ हूँ।

ये कलयुग हैं साहब,
यहाँ भीड़ को रश कहते हैं,
और जो भीड़ में पसंद आ जाए,
उसे क्रश कहते हैं…

अर्ज किया हैं वो डीपी दिखाकर गुमराह करेगी,
मगर तुम आधार कार्ड पर अड़े रहना..

कौन करेगा मुझसे शादी,
मुझें तो सिर्फ मैग्गी बनाना ही आता हैं..

वक़्त के साथ सब बदल जाता हैं,
किसी जमाने में जिसे ठेंगा कहते थे,
आज उसे लाइक कहते हैं…

दिल और दिमाग एक ही जिद पर अड़े हैं,
सबकुछ छोड़कर दोनों लड़की के पीछे पड़े हैं..

अच्छा जीवन साथी और जनरल डिब्बे की सीट,
सिर्फ किस्मत वालों को ही मिलते हैं..

लड़कियों ने जिंदगी भर हमे गम ही दिए,
जितने चाहे नंबर दिए वो सारे के सारे बंद दिए हैं..

जीवन में मिले हैं बहुत से धोखा,
लेकिन कोई बात नहीं इट्स ओके..

तो दोस्तों के ऊपर दिए गए चुटकुले आप अपनी कॉमेडी एंकरिंग स्क्रिप्ट में बीच-बीच में यूज कर सकते हैं जिससे आप अपनी ऑडियंस को हंसाते रहेंगे और आप अपने एंकरिंग स्क्रिप्ट को बहुत ही अच्छा बना पाएंगे ऊपर दिए गए पूरी डिटेल से आप एक आईडिया लेकर अपनी बहुत ही अच्छी कॉमेडी एंकरिंग स्क्रिप्ट बना सकते हैं।


FAQs For anchoring script in hindi

Q1. एंकरिंग की शुरुआत कैसे करें?

एंकरिंग कार्यक्रम की शुरुआत
हलकी फुलकी शायरी
अतिथि शायरी| स्वागत शायरी
कार्यक्रम की शुरुआत
सरस्वती वंदना शायरी
ताली शायरी
फनी शायरी
मोटिवेशनल शायरी
माँ बाप की शायरी

Q2. कार्यक्रम की शुरुआत कैसे करें?

इसके लिए आपको कुछ बातो का ध्यान रखना होगा, कुछ जानकारी लेनी होगी, उस प्रोग्राम के बारे में, तभी आप कुछ कर पाएंगे, सबसे पहले तो आप एक लिस्ट बना ले की, वो कार्यक्रम कहा होने वाला है, कितने बजे होने वाला है.

Q3. सभा को संबोधित कैसे करते हैं?

भाषण की समाप्ति पर आप सब का धन्यवाद करता हूं, बोलने के बाद भाषण वक्ता अपने स्थान को ग्रहण करने के लिए चला जाता हैं। तो इस तरह आप अपने एक अच्छे भाषण की शुरुवात कर सकते हैं।


Conclusion On Anchoring Script In Hindi 

आज के इस लेख Anchoring Script in Hindi मैं मैंने वह सारे तरीके बता दिए जिन तरीकों का आप इस्तेमाल करके अपने तरीकों से बहुत ही अच्छा एंकरिंग कर सकते हैं क्योंकि एक अच्छा एंकरिंग करना एक कार्यक्रम को अच्छा बनाता है।

अगर आप अच्छी anchoring नहीं करते हो तो कहीं ना कहीं दर्शको को बुरा लगता है दर्शक चाहते हैं कि हम सभी को एंकर मनोरंजन करता रहे जिससे कार्यक्रम का मजा दुगना हो जाए हर रोज कार्यक्रम नहीं होता है इसलिए और लोगों के साथ जुड़ना।

मैंने आपको जितनी भी बातें बताइए जरूरी नहीं है कि वह सब सही है आप इसे देखकर बस एक अंदाजा ले सकते हो कि हां Anchoring की Script ऐसी होती है इसके बाद इसमें बदलाव करके आप अपने हिसाब से और अच्छा बना सकते हो।

2 thoughts on “Anchoring Script in Hindi | हिंदी में एंकरिंग कार्यक्रम की शुरुआत”

Leave a Comment