दोस्तों आजकल हर व्यक्ति घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमाना चाहता है, ऑनलाइन पैसा कमाने का सबसे बेहतरीन तरीका Blogging है. इसलिए आज हम आपको Blog Kaise Banaye बताएंगे. काफी लोग YouTube और Google पर सर्च करते हैं कि how to create blog/website in hindi लेकिन उन्हें आधी अधूरी जानकारी ही मिलती है.
हम आपको पूरी तरह से बताएंगे कि blog kaise banaye step by step in hindi और साथ ही साथ यह भी बताएंगे कि आप अपने नए Blog को सफलतापूर्वक कैसे बना सकते हैं. आपको बिल्कुल भी घबराने की जरूरत नहीं है. बस आपको यह जानकारी को ध्यान से पढ़ना और समझना होगा.
What is Blog | Blog Kya Hai?
दोस्तों सबसे पहले तो हम यह जान लेते हैं कि Blog Kya Hai? दोस्तों हम सबको अगर किसी भी चीज़ के बारे में जानना होता है तो हम सब लोग Google में सर्च करते हैं और हमें बहुत सारे Results देखने को मिलते हैं. वह रिजल्ट हम जैसे लोगों के द्वारा लिखा जाता है।
अगर हम सरल भाषा में समझाएं तो जैसे आपने Google पर सर्च करा कि Blog Kaise Banaye तभी आपको वहां पर कई सारे Results दिखे और आपने उन सभी Results में से किसी एक पर क्लिक करा तभी आप हमारे इस ब्लॉग पर आए।
इसी तरह से सभी लोग अपने Blog के माध्यम से अपनी नॉलेज शेयर करके लोगों की मदद करते हैं और अपने ब्लॉग के माध्यम से ऑनलाइन पैसा भी कमाते हैं। इन सभी लोगों को ही Blogger कहा जाता है और इस पुरे तरीके Blogging को कहते है।
Blog Kaise Banaye | How to Make Website in Hindi
दुनिया में Blog बनाने के लिए दो मशहूर प्लेटफार्म का बहुत यूज़ किया जाता है. जोकि है Blogger और WordPress. ज्यादातर इन दोनों प्लेटफार्म का ही यूज़ किया जाता है वेबसाइट या ब्लॉग बनाने के लिए।
आज हम आपको इन दोनों प्लेटफार्म के बारे में बताएंगे कि कैसे आप अपना ब्लॉग इन प्लेटफार्म की मदद से बना सकते हैं जोकि बहुत ही आसान है. आइए जानते हैं Blog Kaise Banaye.
Blogger VS WordPress कोनसा Best है?
तो दोस्तों अगर यहां पर बात करें एक ब्लॉग बनाने के लिए आज के टाइम में दो ही सबसे पॉपुलर प्लेटफॉर्म है पहला है Blogger और दूसरा है WordPress.
ब्लॉगर कि अगर मैं बात करूं ब्लॉगर एक फ्री प्लेटफॉर्म है जो कि गूगल provide करता है वर्डप्रेस एक यहां पर self-hosted platform है जिस पर कंपलीट वेबसाइट की ownership आपके पास रहती है।
वही ब्लॉगर पर आप गूगल के ऊपर डिपेंड रहते हो ब्लॉगर पर आपको ब्लॉगिंग करने के लिए कोई पैसा नहीं लगता है सारे resources सारे सरवर सब कुछ आपको गूगल provide करता है वही wordpress पर blog बनाने के लिए आपको एक Hosting और domain चाहिए होता है।
लेकिन ब्लॉगर पर यहां पर काफी सारी limitations है और वही अगर मैं बात करूं wordpress ब्लॉग की तो वहां पर पूरा का पूरा कंट्रोल आपके पास है सारा access आपके पास है।
तो अगर आपको एक ऐसा ब्लॉग बनाना है जिससे आप जल्दी से जल्दी पैसा कमा पाए तो आपके लिए बेस्ट रहेगा wordpress platform का यूज करना क्योंकि आपको आना wordpress ही है।
WordPress और Blogger में से कोनसा Best है यह जानने के लिए आप ये Detailed Video देख सकते हो।
WordPress Blog Kaise Banaye
दोस्तों अब हम आपको वर्डप्रेस पर ब्लॉग बनाना सिखाएंगे जोकि बिल्कुल ही आसान है। WordPress प्लेटफार्म पर आपको अपने ब्लॉग के लिए Blogger.com प्लेटफॉर्म से ज्यादा फीचर मिलते हैं क्योंकि वर्डप्रेस में बहुत सारी Theme और Plugins मिलते हैं।
कई Blogger अपने Blogging Career की शुरुआत WordPress जैसे प्लेटफॉर्म से करते हैं. तो आइए जानते हैं कि आप कैसे अपने New Blog को वर्डप्रेस पर बना सकते हैं।
Step 1: दोस्तों सबसे पहले तो आपको अपने Blog के लिए एक Domain खरीदना होगा। आपके वेबसाइट या ब्लॉग के नाम को Domain कहा जाता है. जैसे हमारे Blog का Domain है Mangeshbhardwaj.com आप अपने Blog के लिए Domain किसी भी साइट से खरीद सकते हैं. जैसे GoDaddy और Namecheap.
Step 2: दोस्तों Domain खरीदने के बाद अब आपको अपने ब्लॉग के लिए (Web Hosting) खरीदनी होगी. हमें अपने ब्लॉग के लिए वेब होस्टिंग की जरूरत पड़ती है और खरीदना कंपलसरी है. दुनिया में ऐसी बहुत सारी वेबसाइट है जिससे हम Hosting खरीद सकते हैं और इनमें से ज्यादातर वेबसाइट ऐसी है जो बहुत ही कम Price में Hosting Provide करती हैं।
किंतु इनकी Hosting बहुत ही खराब होती है. जिसके कारण हमारे Blog रैंकिंग बहुत खराब हो जाती है और इस तरह की Hosting Traffic भी नहीं संभाल पाती अंत में हमारी वेबसाइट में Error आने लगता है।
इसीलिए हमें अपने Blog के लिए एक अच्छी Hosting लेनी चाहिए।
मैं आपको एक बहुत ही बढ़िया वेब होस्टिंग के बारे में बताऊंगा जो आपके वेबसाइट के performance को बढ़ा देगी जिसका नाम है (Hostinger Hosting). विशेषज्ञों द्वारा भी Hostinger Hosting को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है अगर आप किसी नए ब्लॉग की शुरुआत कर रहे हैं।
अब आपको पता चल गया है सबसे अच्छी Best Web Hosting कौन सी है। अब बात आती है कि हम Hostigneer की होस्टिंग कैसे ले सकते हैं क्योंकि यह होस्टिंग सस्ती होने के साथ-साथ बहुत अच्छा परफॉर्मेंस भी देती है वेबसाइट के लिए।
और हां इस पोस्ट को आगे तक पड़े मैं आपको ऐसा Hostinger Coupon Code भी देने वाला हूं जिसकी मदद से आप होस्टिंग पर बहुत ज्यादा discount ले सकते हैं और सबसे affordable price में अपने WordPress blog के लिए बढ़िया hosting और domain आप ले सकते हैं।
आइए जानते हैं कि हम कैसे Hostinger की होस्टिंग ले।
Step 1: Click here. इस लिंक पर क्लिक करते ही आप Hostinger Best Discounted Page पर पहुंच जाएंगे. जहां आप मिलेगी।
STEP 2: अब Best discounted link पर पहुंचने के बाद आपको क्लिक करना है claim deal button पर उसके बाद आपके सामने एक बेस्ट Hosting plan आ जाएगा जिसमें आपको बहुत सारे premiun benefit मिलते हैं जैसे कि
और उसके बाद आपको click करना है Add to Cart button पर।
STEP 3: Add to cart पर क्लिक करने के बाद आपके सामने पेज ओपन होकर आ जाएगा जिसमें प्लेन की सारी डिटेल होंगी उसके बाद आपको अपना टाइम पीरियड सिलेक्ट करना है।
आपको Hosting कितने महीने के लिए लेनी है 1 महीने के लिए, 12 महीने के लिए, 24 महीने के लिए 48, महीने के लिए और जितना ज्यादा टाइम पीरियड के लिए आप लोगे उतना ज्यादा आपको discount मिलेगा।
अगर आपका budget कम है तो आप minimum 12 महीने के लिए लो जो कि प्लेन मैंने सिलेक्ट कर रखा है नीचे दी गई इमेज में आप देख सकते हो वहां पर आपको बेस्ट डिस्काउंट मिलने वाला है best affordable price पर।
Step 4: उसके बाद Hostinger पर आपको अपना New Account बना लेना है। याद रखें अगर आपको Higest Discount चाहिए affordable price में, कूपन कोड के साथ तो आप को miniumum 1 साल के लिए Hostinger Hosting लेनी पड़ेगी तभी आप को सबसे सस्ते price मिलेगा।
अगर आपको already hostinger पर अकाउंट है तो आपको यहां पर discount नहीं मिलने वाला और जो लिंक मैंने दे रखा है उसी लिंक पर क्लिक करने के बाद सारी डिटेल सारे प्लेन को सिलेक्ट करें और उसके बाद Hostinger पर नया अकाउंट से जाकर purchase करें।
तो चलिए देखते आगे का process.
Step 5: अब बारी है और भी ज्यादा डिस्काउंट लेने की और भी ज्यादा पैसे बचाने की तो जब आप अपना प्लान सिलेक्ट कर लेते हैं उसके बाद नीचे पाएंगे तो Coupon Code section में आपको एक कूपन कोड डालना है।
जोकि है BLOGGINGQNA स्पेशल कूपन कोड सिर्फ और सिर्फ आपके लिए है जिसको डालने के बाद आपको और यहां पर डिस्काउंट मिलने वाला है 7 से 8% का तो।
तो लिंक यूज करने के बाद कूपन कोड में BLOGGINGQNA कूपन कोड डालने के बाद आपको और 7 से 8% का डिस्काउंट मिल जाएगा।
STEP 6: Hostinger पर अपना नया अकाउंट बनाने के बाद आपको यहां पर जाना है पेमेंट ऑप्शन में। Hostinger पर बहुत सारे पेमेंट के ऑप्शन है यहां पर पेमेंट करने में आपको कोई भी दिक्कत नहीं आने वाली क्योंकि आप UPI, Paytm, Paypal, Credit Card, Debit Card, Net banking, Google Pay किसी भी जरिए से easily पेमेंट कर सकते कुछ ही मिनटों में।
तो जो भी पेमेंट ऑप्शन आपको suitable लगे उसको सिलेक्ट करके आप यहां पर अपनी पेमेंट कर दें।
बधाई हो आपने Hostinger का Best plan purchase कर लिया है जिसमें आपको सबसे ज्यादा डिस्काउंट मिला है इसके बाद Cpannel में जाकर आपको अपने वर्डप्रेस ब्लॉग को इंस्टॉल कर लेना है अपने डोमेन और अपनी होस्टिंग पर।
Step 7: दोस्तों अब तक हमने अपने Hosting में WordPress Install किया था। अब हमें WordPress में Login करना है।
हमने Admin Account में जो Username और Password डाला था. उसी से हमें WordPress में Login करना है।
दोस्तों WordPress में Login करने के लिए हमें Google में (Admin url) ओपन करना है. कुछ इस तरह से (yourdomain.com/wp-admin)
सभी का Admin url ऐसा ही रहेगा. बस yourdomain नेम की जगह आपका डोमेन नेम आ जाता है।
तो दोस्तों हमने आपको 5 Steps में बिल्कुल आसान तरीके से बताया है कि आप (WordPress Par Blog Kaise Banaye) अब आप खुद का अपना Blog Start कर सकते हो और अपने Blog से पैसा कमा सकते हो।
Blogger Par Website Kaise Banye
दोस्तों सबसे पहले तो हम आपको Blogger प्लेटफार्म पर Blog बनाना सिखाएंगे. जोकि बिल्कुल ही फ्री है क्योंकि यह प्लेटफॉर्म गूगल का है. जो (How to Make a Website) बनाने के लिए काफी मशहूर है।
हर कोई नया Blogger जिसके पास पैसे नहीं होते अपने ब्लॉग की शुरुआत इसी प्लेटफार्म से करता है और कई बड़े-बड़े Blogger ने अपनी शुरुआत इसी गूगल के प्लेटफार्म से की है। आप भी अपना खुद का नया ब्लॉग बना सकते हैं वह भी फ्री में, और अपने करियर की शुरुआत कर सकते हैं।
Blogger Hosting Kya Hai?
दोस्तों ब्लॉगर पर Blog बनाने से पहले हमें यह जानना बहुत जरूरी है कि ब्लॉगर होस्टिंग क्या है?
जब आप WordPress पर एक blog बनाते हो तो वहां पर आपको एक डोमेन और होस्टिंग लेना पड़ता है लेकिन blogger पर आपको कोई भी होस्टिंग नहीं लेनी होती तो सवाल ही आता है कि ब्लॉगर में कहां की होस्टिंग यूज होती है या फिर ब्लॉगर होस्टिंग क्या है?
तो जैसा कि मैंने आपको बताया blogger Google का product है, जैसे गूगल का Gmail है, गूगल का YouTube है, गूगल का Google Drive है, ऐसे ही गूगल का Blogger, Blogging platform में जिस पर आप फ्री में ब्लॉगिंग कर सकते हैं।
तो यहां पर आपको कोई भी होस्टिंग लेने की जरूरत नहीं पड़ती है यहां पर आपको फ्री में ब्लॉगर का subdomain में मिलता है फ्री में ब्लॉगर की होस्टिंग मिलती है।
ब्लॉकर पर जो भी होस्टिंग यूज होती है, जो भी server use होते हैं वह सारे गूगल के ही होते हैं तो आपको यहां पर कोई भी होस्टिंग कोई भी domain लेने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है सब कुछ आपको फ्री में मिलता है।
लेकिन फ्री में है तो यहां पर इसकी बहुत सारी limitations भी है तो वह चीज आपको ध्यान में रखनी है आपको fulll access के साथ अपना ब्लॉग रन करना है या फिर आपको लिमिटेशंस के साथ ब्लॉगर ब्लॉगिंग करके ब्लॉगिंग सीखनी है।
Blogger Website Kaise Banaye
अब हम आपको स्टेप बाय स्टेप बताएंगे कि आप कैसे अपना ब्लॉग इस गूगल प्लेटफार्म पर बना सकते हैं, जिसका नाम है Blogger.com. आपको बिल्कुल भी घबराने की जरूरत नहीं है. यह पूरी प्रक्रिया बहुत ही आसान है. हर कोई ब्लॉग बना सकता है और हर कोई इससे पैसा कमा सकता है।
Step 1: सबसे पहले तो आपको गूगल में (www.Blogger.com) पर जाना होगा।
Step 2: फिर आपको (Create Your Blog) पर क्लिक करना है और अपने Google Account से Sign up कर लेना है।
Step 3: जैसे ही आप अपने Google Account से साइन अप कर लेंगे, अब आपको दो ऑप्शन दिखेंगे. Google+ Profile और Blogger Profile इन दोनों में से किसी को भी सिलेक्ट करें और अपनी प्रोफाइल सेट करके (Continue to Blogger) पर क्लिक करें।
Step 4: अब आपको (Create a Blog) पर क्लिक करना है और अब आपको Title और Address डालना है।
Step 5: Title – इसमें आपको अपने ब्लॉग का टाइटल लिखना है. मान लीजिए आपके ब्लॉग का Address (www.Mangeshbhardwaj.com) है तो आपको Mangesh bhardwaj लिखना है।
Step 6: Address – इसमें आपको अपने ब्लॉग का Address लिखना है. आपको अपने Blog का एक Unique Name रखना है. ताकि लोग Google में सर्च करके आपके ब्लॉक तक पहुंच सके. जैसे (https://bloggingqna.blogspot.com) अगर यह Address पहले से कोई व्यक्ति यूज कर चुका है तो आपको अब अलग Address लिखना होगा।
Step 7: अब आपको अपने Blog के लिए एक Theme सिलेक्ट करनी होगी. जिसे आप बाद में चेंज भी कर सकते हैं. फिर आप को (Create Blog) पर क्लिक करना है।
दोस्तों अब आपका Blog बनकर तैयार हो चुका है. हमने आपको बिल्कुल आसान तरीके से बताया है कि आप कैसे 5 Step में अपने Blog को बना सकते हैं Blogger.com प्लेटफार्म पर, जो कि बिल्कुल फ्री है और Google का है।
अब आप अपने Blog पर Post लिख सकते हैं. आप जिस चीज़ में अच्छे हैं और आपको जिस चीज के बारे में ज्यादा जानकारी है. आप उस पर Post लिखकर अपने ब्लॉग पर डाल सकते हैं. इसी तरह से आप को कम से कम 20+ Post लिखकर Google AdSense के लिए अप्लाई करना है और अप्रूवल लेना है।
हम आपको बता दें कि Google AdSense का काम Blog पर Ads चलाना होता है. जो भी व्यक्ति आपके ब्लॉग पर आता है और किसी भी एड्स पर क्लिक करता है, तो उसके आपको पैसे मिलते हैं. इसी तरह से आप अपने Blog से पैसा कमाते हैं।
FAQ How To Make Blog/Website in Hindi
Q1. अपना खुद का ब्लॉग कैसे बनाएं?
ब्लॉगर पर फ्री ब्लॉग कैसे बनाये?
Step1. ब्लॉगर की वेबसाइट पर जाये …
Step 2. अपना ब्लॉग बनाए पर कि्लक करे …
Step 3. Gmail Id से Sign Up करे …
Step 4. अपने ब्लॉग का नाम डाले …
Step 5. अपने ब्लॉग का URL नाम डाले …
Step 6. अपना नाम डाले …
Step 7. आपका ब्लॉग बन चुका है
Q2. ब्लॉग कैसे लिखा जाता है?
सबसे पहले अपने ब्राउज़र के द्वारा Blogger.com पर जाएं। …
blogger.com का पेज ओपन होने के बाद इसमें लॉगिन करें।
आपने जिस विषय पर भी ब्लॉग लिखने का सोचा है और उसी नाम से आपके ब्लॉग को जाना जाए उसका नाम डालें।
फिर अपने ब्लॉग के नाम से रिलेट करता हुआ एक यूनिक ब्लॉग ऐड्रेस डालें।
Q3. ब्लॉग में पेज कैसे बनाये?
पेज बनाने के लिए आपने Blogger Dashboard में Page वाले ऑप्शन पर जाना है. इसके बाद ऊपर New Page पर क्लिक करना है
Conclusion on Blog Kaise Banaye
तो दोस्तों हम आशा करते हैं कि आपको पता चल गया होगा कि आप खुद का Blog Kaise Banaye यह बहुत ही आसान है बस आपको इस जानकारी को ध्यान से पढ़ना और समझना होगा।
हम उम्मीद करते हैं आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी और कृपया करके इस जानकारी को आप अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर जरूर करें. ताकि हर कोई अपना Blog बनाकर घर बैठे पैसा कमा सकें. हमारे आज के विषय Blog Kaise Banaye तो पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।
Blog ki seo kaise ki jati hai. Please sir is topic par kuchh jankari dijiye.
Hello Mangesh,
Tumne apne is post me bahut hi ache tarike se step by step process bataya hai blog ke baare me , jis se mere jaise new blogger ka kaafi help hoga, qki jab bhi hum youtube pe video dekhte hai blog ke baare me to thora sa confusion sa lagta hai Blogger VS WordPress me kaun sa best hoga, magar tumne apne post ke madhyam se sab clear kar diya hai.
Thanks bhai. I am glad aapko content aacha lga.