Anchoring Script For Independence Day in Hindi August 2024

Anchoring Script For Independence Day: 15 अगस्त 2024 स्वतंत्र दिवस पर एक अच्छा सा एंकरिंग स्क्रिप्ट इस आर्टिकल के माध्यम से मैं आप लोगों के सामने लेकर आ रहा हूं स्कूल में कॉलेज में कई सारे छात्र इस दिन स्वतंत्र दिवस पर कार्यक्रम करते हैं और देशभक्ति गीत गाते हैं इसी के साथ साथ नृत्य करते हैं पूरी तरह से इस दिन को सभी लोग काफी अच्छे तरीके से मनाते हैं।

बहुत सारे छात्र एंकर बनकर स्क्रिप्ट देते हैं स्टेज पर जाकर लोगों को बुलाते हैं लोगों का सम्मान करते हैं तो 15 अगस्त के वार्षिक दिवस समारोह में स्कूल और कॉलेज जाने वाले सभी छात्र देशभक्ति गीत गाकर अलग-अलग गीतों पर नृत्य करके अपने देश के लिए प्यार दिखाते हैं और प्रस्तुत शिक्षकों छात्रों और आमंत्रित माता-पिता के सामने स्पीच देने के लिए काफी ज्यादा उत्साहित रहते हैं।

हर भारतीय को भारतीय स्वतंत्र दिवस मनाया मनाने में बहुत गर्व महसूस होता है स्वतंत्र दिवस पहली बार 15 अगस्त 1947 को मनाया गया था और तब से इस दिन हर साल स्वतंत्र दिवस मनाया जाता है क्योंकि आज का दिन ही हमारा देश अंग्रेजों के हाथ से आजाद हुआ था और हम लोग बहुत ही गर्व से सर उठा कर इस दिन को खुशी से और उत्साह के साथ मनाते हैं।

आज इस आर्टिकल में आप लोग Anchoring Script For Independence Day कैसे लिखा जाता है और उसमें क्या-क्या होना चाहिए यह सभी एक एक करके मैं बताऊंगा ताकि आप यहां से एक Idea ले पाऊं और उसकी मदद से आप अपने स्कूल में या फिर कॉलेज में स्वतंत्र दिवस के इस खास मौके पर Anchoring Script For Independence Day दे सके।

तो चलिए बिना किसी देर की जानते हैं।


Anchoring Script For Independence Day in Hindi

anchoring script

जितने भी छात्र हैं जो भी बच्चे हैं जो स्वतंत्र दिवस पर एंकरिंग स्क्रिप्ट की तलाश कर रहे हैं तो आज का ही आर्टिकल बिल्कुल आप लोगों के लिए इस आर्टिकल के माध्यम से मैं आपको हिंदी में बहुत ही अच्छा एक एंकरिंग स्क्रिप्ट के लाइन बताऊंगा ताकि आप सभी लोग स्वतंत्र दिवस पर अपने भारत के लिए कुछ शब्द बोल पाए।

छात्रों शिक्षकों और सभी जो लोग स्वतंत्र दिवस के समारोह की मेजबानी करने जाते हैं यह बस 15 अगस्त समारोह के एंकर बनकर अपने देश के लिए कुछ बोलना चाहते हैं हमारे पास आपके लिए 15 अगस्त की एक बहुत ही अच्छी एंकरिंग स्क्रिप्ट है जिसके माध्यम से आप अपने स्कूल में या फिर कॉलेज शहरों में लोगों का मनोरंजन कर सकते हैं।

Anchor 1 : Good Morning! भाइयों और बहनों आशा है आप सब अच्छे होंगे जितने भी लोग आज हमारे इस कार्यक्रम में आए हैं मैं उन सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं आज की सुबह बहुत ही महत्वपूर्ण सुबह है आज की सुबह सबसे अलग होती है क्योंकि आज के दिन ही हमारा देश अंग्रेजो से आजाद हुआ था।

सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा,
हम बुलबुलें हैं इसकी ये गुलिस्तां हमारा ।

और इसी वजह से हम लोग आज के इस दिन को बहुत ही खास मानते हैं और बहुत ही उत्साह के साथ इस दिन को मनाते हैं।

आपको पता है कि हमारा देश हमारा तिरंगा कितना खूबसूरत है तो इसी बात से हम लोग आज का यह दिन शुरू करते हैं और सबसे महत्वपूर्ण कर्तव्य प्रिंसिपल हमारे टीचर स्टाफ और छात्रों की ओर से आप सभी को Independence Day की हार्दिक शुभकामनाएं।

Anchor 2 : माननीय मुख्य अतिथि महामहिम श्री (जो आपके स्कूल में या फिर कॉलेज में मुख्य अतिथि के रूप में आ रहे होंगे उनका नाम) को अपने साथ पाकर हम सम्मानित महसूस कर रहे हैं सर आपको शायद ही किसी परिचय की जरूरत होगी आपने कई क्षमताओं में अपने वशिष्ठ कार्य से हम सभी को गौरवान्वित किया है और आगे भी करते रहेंगे आप विदेश सेवाओं की सबसे प्रसिद्ध गणमान्य व्यक्ति में से एक है और आपका हमारे इस कॉलेज में या फिर स्कूल में बहुत स्वागत करते हैं।

Anchor 1 : अब हम अपनी मातृभूमि को श्रद्धांजलि के रूप में अपना पारंपरिक शुभ ध्वजारोहण समारोह शुरू करेंगे।

सभी व्यक्ति प्रकृति और जीवन के अन्य रूपों के साथ सद्भाव में रहे, सत्य की जीत हो, आत्मकथा चरखी सुबह से अज्ञान का अंधेरा दूर हो सकता है और हमारे माननीय मुख्य अतिथि महामहिम से (आप के मुख्य अतिथि का नाम) सर कृपया करके श्रेष्ठ का आयोजन ध्वजा तरंग समारोह शुरू करें।

(Flag Wave Ceremony)

Anchor 2 : भाइयों इसके बाद हमारे सम्मानित प्रिंसिपल मानव चरित्र के मूर्तिकार एक अनुभवी विद्वान और ज्ञान के इस ध्वजा वाहक को बुलाना चाहूंगा हम सभी भारतीयों के लिए इस खूबसूरत राष्ट्र का हिस्सा बनने के लिए इस विशेष क्षण के लिए और हम सभी के बीच में आने के लिए आपका स्वागत करते हैं।

Anchor 1: आपका अधिक समय न लेते हुए हमें कार्यक्रम शुरू करने की अनुमति दें। क्या आपको यहां कुछ अशांति महसूस हो रही है।

Anchor 2 : हां मुझे तो हो रही है दिल की धड़कन बढ़ गई है और हर कोई देश भक्ति संगीत और गीत की गहराई में डूबने के लिए बहुत ही ज्यादा उत्सुक हो रहा है जो हम सभी को हमेशा भावुक करने वाले पल में ले आता है।

तो ठीक है तुम यहां हो और हम सब यहां हैं आज 15 अगस्त के इस शुभ अवसर पर हमारे शिक्षकों के कुशल नेतृत्व में तैयार किए गए संस्कृति कार्यक्रम का शुरुआत करते हैं।

सबसे पहले ग्रेड 6 से लेकर 8 तक के बच्चों द्वारा देशभक्ति गीतों पर एक नृत्य होगा। यह नृत्य किया अधिक प्रशंसकों के साथ किया जाता है और इस नृत्य में कई सारे बच्चे शामिल हो सकते हैं और अपने प्यारे प्यारे नृत्य तरीकों से सारे जनता का दिल जीत दे हैं।

(Dance Program)

Anchor 1: वाह वाह यह एक बहुत ही प्यारा प्रदर्शन था और कितना ज्यादा मनोरंजन हम सभी का हुआ है।

हम सभी जानते हैं कदमों की शायरी लेकिन धूल और दिव्य संगीत का मिश्रण इसमें कितना ज्यादा मजा आया आप सभी बच्चों का बहुत-बहुत धन्यवाद जिन्होंने देशभक्ति गाने पर नृत्य किया और हम सभी का दिल जीत लिया।

Anchor 2 : अब एक और प्रदर्शन के लिए अपनी सांस थाम लीजिए जो शायद दुनिया के सबसे पुराने नृत्य रूपों में से एक होने वाला है, यह न केवल सदियों पहले बल्कि कल पहले भी सुना जाता था।

आग की लपटों के साथ नित्य करना हमें मन की एक अधिक मौलिक और पुरातन स्थिति में ले आता है और इस मंत्र मुक्त करने वाले शक्तिशाली और आकर्षण मोमबत्ती नृत्य प्रदर्शन के लिए पूरे दिल से आप सभी लोगों का हम स्वागत करते हैं।

Note: (यहां पर मैंने एक अलग मोमबत्ती वाला नृत्य प्रदर्शन के बारे में जानकारी दी है लेकिन अगर आपके स्कूल में या फिर कॉलेज में अलग तरह से मृत्यु होने वाला है तो आप यहां पर उसे जोड़ सकते हैं)

Anchor 1 : मुझे अभी भी लगता है कि उन दोनों में डूब चुका हूं और संगीत में मैं पूरी तरह से खो चुका हूं क्या आपको नहीं लगता?

Anchor 2 : मेरा भी कुछ यही हाल है मैं भी अब तक इस नृत्य को देखकर पूरी तरह से खो चुका हूं और मैं थोड़ा भावुक भी हो गया हूं लेकिन अब हम सभी को वहां से बाहर आना पड़ेगा कुछ नए बदलाव करने के लिए।

Anchor 1 : अब आगे क्या (Anchor 1 बोलेगा) रुको रुको घड़ी के पार मत जाओ मेरे साथ जीवन के रंगमंच पर चलो अब कक्षा 2 से 6 तक के बच्चे हमें सदियों पीछे ले जाएंगे।

जी हां दोस्तों आपने सही सुना देखिए अब हम एक नाटक आप सभी लोगों के सामने लेकर आ रहे हैं जिससे परफॉर्म करेंगे हमारे स्कूल या फिर कॉलेज के छात्र यह कई बच्चों के शामिल होने के बारे में एक बहुत ही अच्छा कार्यक्रम होने वाला है यह हमारे भारतीय ध्वज तिरंगे का एक उच्च स्तरीय कॉस्टयूम ड्रामा है।

(Drama)

Anchor 2 : अरे वाह इस कार्यक्रम को देखकर मेरा तो दिल पूरी तरह से खुश हो चुका है आप सभी लोगों का क्या कहना है दोस्तों।


इसी तरह से आप एक-एक करके सभी कार्यक्रम को बहुत ही प्यार से और अच्छे-अच्छे शब्दों के साथ पूरा कर देते हैं इसके बाद हमें हमारे माननीय मुख्य अतिथि को स्टेज पर बुलाना है और उनसे कुछ दो शब्द बुलवाना है।

Anchor 1 : अब समय आ गया है कि इस खूबसूरत दिन स्वतंत्र दिवस के मौके पर हमारे आदरणीय कुछ शब्द कहें और हमें वह सही रास्ता दे जिसका हम अपने पूरे भविष्य में पालन कर सकें।

Anchor 2 : मुझे पता है कि आप सभी इस पल का आनंद ले रहे हैं लेकिन यह वह समय आ गया है जब हम समारोह के अंत की घोषणा करते हैं इससे पहले कि हम यहां इस प्यारे से समारोह का अंत की घोषणा करें हम आप सभी को स्वतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देना चाहते हैं।

🇮🇳🇮🇳🇮🇳Jai Hind Jai Bharat! 🇮🇳🇮🇳🇮🇳


Conclusion on Anchoring Script For Independence Day 

तो दोस्तों आज मैंने आपको इस आर्टिका के माध्यम से एक बहुत ही अच्छा Anchoring Script For Independence Day in Hindi के बारे में बता दिया है और मुझे पूरी उम्मीद है कि आप सभी लोगों को मेरा यह आर्टिकल पसंद आया होगा और आज आपने इस आर्टिकल के माध्यम से स्वतंत्र दिवस पर एक अच्छा सा एंकरिंग स्क्रिप्ट तैयार कर लिया होगा।

स्वतंत्र दिवस एक ऐसा दिन होता है जहां पर हमें कुछ भी रट कर नहीं जाना होता है इस दिन हमारे दिल में जो भी होता है हम सच्चे दिल से सच्चे भावनाओं से लोगों के सामने शब्दों के द्वारा जाहिर करते हैं। जय हिंद जय भारत।

Leave a Comment