DSSSB Kya Hota Hai 2023 |  संपूर्ण जानकारी हिंदी में

Dsssb Kya Hota Hai – नमस्कार दोस्तों, आज मैं आपको इस आर्टिकल में DSSSB Kya Hota Hai इस बारे में जानकारी देने वाला हूं अगर आप एक छात्र हैं तो आपने कभी ना कभी Dsssb के बारे में जरूर सुना होगा आपके मन में यह सवाल जरूर आता होगा कि आखिरकार यह है क्या और इसे करने के लिए किन-किन चीजों की आवश्यकता पड़ती है।

तो चिंता की कोई बात नहीं है आज आप इस आर्टिकल के माध्यम से Dsssb से संबंधित सारी जानकारी हासिल करेंगे और इसके लिए आपको आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ना है ताकि आपसे एक भी जानकारी Miss ना हो। डीएसएसएसबी का मतलब दिल्ली अधीनस्त सेवा चयन बोर्ड (Delhi Subordinate Service Selection Board ) होता है।

यह भारत की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अंतर्गत कई विभागों में भारतीयों का आयोजन करता है और अगर आप एक छात्र हैं और आपको छात्रा से शिक्षक बनना है तो आपको जरूर इस विषय के बारे में जानकारी होनी चाहिए डीएसएसएसबी के अंतर्गत जई, एई, सहायक शिक्षक, हेड क्लर्क, काउंसलर और पटवारी जैसे कई सारे पद शामिल होते हैं।

डीएसएसएसबी का यह एग्जाम हर साल निकलता है और आप हर साल इसके Form को भर सकते हैं और कोर्स के लिए Apply कर सकते हैं आई मैं आपको डीएसएसएसबी के बारे में और ढेर सारी जानकारी देता हूं जैसे की Exams, Syllabus, Qualification इत्यादि।

डीएसएसएसबी क्या होता है? | Dsssb Kya Hota Hai 

Dsssb एक सरकारी परीक्षा बोर्ड होता है जो की राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार के अलग-अलग पदों पर भर्तियों की परीक्षा आयोजित करता है और यह हर साल होता है और इसकी एग्जाम आपको हर साल दिल्ली में ही देखने को मिलता है इसके अंतर्गत शिक्षक और गैर शिक्षक सभी परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है।

डीएसएसएसबी हर साल भर्तियों निकलती है और उम्मीदवार अपने मापदंड और पात्रता के अनुसार विशेष पद के लिए आवेदन भी कर सकते हैं अगर आप भी चाहते हैं कि आप इस एग्जाम को दें और इसमें अच्छे से अच्छे पद को निकाल पाए तो आपको कड़ी से कड़ी मेहनत करनी होगी तभी जाकर आप अच्छे पद के लिए क्वालीफाई हो पाएंगे।

DSSSB Exam का पूरा Overview 

परीक्षा का नामडीएसएसएसबी परीक्षा 
कंडक्टिंग बॉडीदिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (Dsssb Board)
परीक्षा स्तर राज्य स्तर
परीक्षा आवेदन करने का तरीकाऑनलाइन
परीक्षा की तारीखऑनलाइन-सीबीटी (कंप्यूटर आधारित टेस्ट)
चयन प्रक्रियाटियर 1/टियर 2 परीक्षा और कौशल प्रशिक्षण
परीक्षा अवधिटियर 1 : 2 घंटेटियर 2 : 2 से 3 घंटे
कुल मार्कटियर 1: 200 अंकटियर 2 : 200 से लेकर 250 अंक
कुल सवालटियर 1: 200 सवालटियर 2 : 200 से लेकर 250 सवाल (आपत्ति और सब्जेक्टिव दोनों)
अंकन योजनाप्रत्येक सही उत्तर के लिए एक Mark +प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे
परीक्षा की भाषा/माध्यमअंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषा में दे सकते हैं
परीक्षा का उद्देश्यराष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, दिल्ली सरकार के विभागों के तहत पदों के लिए, उम्मीदवारों की भर्ती के लिए

DSSSB Important Dates 2023 | डीएसएसएसबी के महत्वपूर्ण तारीख

डीएसएसएसबी के महत्वपूर्ण तारीख के लिए सभी उम्मीदवारों को इसके ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा क्योंकि इसकी तारीख में कभी-कभी बदलाव आते रहते हैं कभी एग्जाम रद्द भी कर दी जाती है अगर आपको इसके सही तारीख पता करना है तो इसके Official वेबसाइट वेबसाइट पर आपको जाना होगा और वहां जाकर आप डीएसएसएसबी के एग्जाम किस तारीख को होने वाले हैं यह सारी जानकारी आपको वहां पर उपलब्ध करा दी जाएगी।

DSSSB Eligibility in Hindi

डीएसएएसबी की Eligibility Criteria के लिए अलग-अलग पदों पर अलग-अलग मापदंड की आवश्यकता पड़ती है अगर आप अच्छे से अच्छे पद के लिए एग्जाम दे रहे हो तो उसके लिए आपको अच्छे से अच्छे मापदंड लाने की आवश्यकता पड़ सकती है इसलिए अलग-अलग पदों पर अलग-अलग मापदंड की जरूरत होती है जिस पद के लिए आप आवेदन कर रहे हैं उसके बारे में आपको हमेशा पता होना चाहिए तभी जाकर आप अच्छे से उसके लिए तैयारी कर पाते हो।

पद का नामअधिकतम आयु सीमा
स्नातकोत्तर शिक्षा (PGT)36 Years
हेड क्लर्क30 Years
पटवारी21-27 Years
सहायक शिक्षक (नर्सरी)30 Years
कनिष्ठ सचिव सहायक (LDC)18-27 Years
काउंसलर30 Years
प्रक्षित स्नातक शिक्षक (TGT)32 Years
सहायक शिक्षक (प्राथमिक)30 Years

DSSSB Age Limit क्या है?

श्रेणीआयु में छूट
ओबीसी3 Years
पीएच+ओबीसी13 Years
ओबीसी3 Years 
पीएच+एससी/एसटी15 Years 
पीएच10 Years 
भूतपूर्व सैनिकसैन्य सेवा की अवधि+ 3 Years 
एससी/एसटी5 Years

DSSSB Education Qualification 2024

डीएसएसएसबी एक्जाम के अलग-अलग पदों के अनुसार अलग-अलग शैक्षिक योग्यता हो सकती है चलिए मैं आपको सभी पदों के लिए कौन-कौन सी शैक्षिक योग्यता की आवश्यकता पड़ेगी उनके बारे में जानकारी देता हूं।

  • PGT के लिए Qualification : PGT के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम तकरीबन 50% अंकों के साथ संबंधित विषय में मास्टर डिग्री करना आवश्यक होता है अगर आपके पास इन सारी चीजों में से एक भी चीज कम है तो आप डीएसएसएसबी के अंदर PGT के पद के लिए अभी तैयार नहीं है।
  • DSSSB TGT Eligibility in Hindi : TGT के लिए उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 45% अंकों के साथ संबंधित विषय में 62 डिग्री होना चाहिए अगर आपके पास यह सारी चीज नहीं है तो आप अभी तैयार नहीं है।
  • पटवारी के लिए शैक्षिक योग्यता: पटवारी के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी हिस्ट्री में स्नातक की डिग्री होना जरूरी है।
  • हेड क्लर्क के लिए शैक्षिक योग्यता: हेड क्लर्क के लिए उम्मीदवार के पास कंप्यूटर में स्नातक या समकक्ष की डिग्री होना जरूरी है और उसी के साथ-साथ उम्मीदवार को कंप्यूटर दक्षता के साथ स्नातक की डिग्री या समकक्ष योग्यता पूरी होनी चाहिए।
  • काउंसलर के लिए शैक्षिक योग्यता: इस पद के लिए उम्मीदवार के पास मनोविज्ञान में मास्टर डिग्री होना बहुत जरूरी है तभी जाकर आपको काउंसलर के लिए चुना जाएगा।
  • PRT के लिए शैक्षिक योग्यता: PRTके लिए उम्मीदवार ने माध्यमिक शिक्षा स्तर पर कम से कम 50% अंकों से पुरी होनी चाहिए और इसके अलावा उम्मीदवार के पास तो वर्षों की CTET की पात्रता डिग्री भी होनी चाहिए।
  • PRT नर्सरी के लिए शैक्षिक योग्यता: इस पद के लिए उम्मीदवार को अपनी माध्यमिक शिक्षा स्तर की परीक्षा कम से कम 45% अंकों से पास होनी चाहिए और इसके अलावा उम्मीदवार के पास 2 वर्षों का नर्सरी टीचर एजुकेशन प्रोग्राम में डिप्लोमा होना आवश्यक होना चाहिए। भी मान्यता प्राप्त संस्थान की बि. एड (नर्सरी) की डिग्री होना भी जरूरी है।

DSSSB Online Form 2024 कैसे भरे

अब मैं आपको डीएसएसएसबी का ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरना है इसके बारे में जानकारी देने वाला हूं डीएसएसएसबी ऑनलाइन फॉर्म के लिए अप्लाई आप इसके ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं चलिए मैं आपको तरीका बताता हूं।

रजिस्ट्रेशन : पहला तरीका में आप रजिस्ट्रेशन का सारा लेंगे इसमें जिन उम्मीदवारों के कभी भी पहले डीएसएसबी के लिए कभी भी ऑनलाइन आवेदन ने किया है उन्हें सबसे पहले यहां पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करना होता है और इसके बाद उन्हें लॉगिन आईडी और पासवर्ड दिया जाता है।

  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको सबसे पहले “Click for New Registration” के ऑप्शन पर क्लिक करना होता है।
  • इसके बाद आपको अपनी दसवीं कक्षा का रोल नंबर और जिस साल में आपने अपनी दसवीं कक्षा पास की थी वह वर्ष आपके यहां पर डालना होगा इसके बाद आपको Submit वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपको अपने माता-पिता पत्नी या फिर पति, मोबाइल नंबर और भी दिए गए सभी विकल्पों को बड़े ही ध्यान से पढ़कर भरना है और अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड जरूर देना है।
  • सभी जानकारी भरने के बाद आप पेज पर नीचे की तारीख बने Check Box वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देंगे और Submit कर देंगे।
  • इसके बाद आपको अपने पासवर्ड और रजिस्ट्रेशन नंबर को लिख लेना है ताकि आप इसे कभी भी भूले ना।

DSSSB का आवेदन फॉर्म कैसे भरें

  • जिन उम्मीदवारों के पास पहले से ही उनका पासवर्ड और रजिस्ट्रेशन नंबर मिला हुआ है उन्हें अपना आवेदन फॉर्म भरना और भी ज्यादा आसान हो जाएगा चलिए कैसे वह बताता हूं।
  • सबसे पहले आपको वेबसाइट पर जाकर लोगों कर लेना है और इसके बाद आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड और स्क्रीन पर दिए गए Captcha Code को भर लेना है।
  • लोगों होने के बाद अब आप Apply Button पर क्लिक करेंगे यहां पर आपको जिस पद के लिए अप्लाई करना है उसे पर आपको क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको अपने Address जमा करना है और अपनी कैटेगरी को चुनना है।
  • Check Box पर क्लिक कर देना है और Submit वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • इतना करने के बाद आपको बताए गए निर्देशकों के अनुसार अपने हाथ के दाएं और बाएं अंगूठे के निशान की स्क्रीन की गई फोटो और अपने हस्ताक्षर को अपलोड करना है।
  • दोस्तों एक बात का हमेशा ध्यान रखें आपकी फोटो बिल्कुल साफ होनी चाहिए जिसमें आपका चेहरा साफ से दिखाई दे रहा हो तभी जाकर आपका फोटो पूरी तरह से अपलोड हो पाएगा नहीं तो आपका फोटो अपलोड नहीं होगा।
  • आपकी फोटो का आकर 3.5 cm × 4.5 cm का होना चाहिए।
  • फोटो का साइज 25 kb से लेकर 100 kb के बीच में होना चाहिए।
  • आप अपने हस्ताक्षर को सफेद कागज पर ब्लैक पेन से लिखें ताकि आपका हस्ताक्षर ऑनलाइन बहुत ही आसानी से अपलोड हो जाए।
  • हस्ताक्षर की फाइल साइज ज्यादा नहीं होनी चाहिए इसकी साइज तकरीबन 10 से लेकर 50 kb के अंदर होना चाहिए।

Dsssb में अपने हस्ताक्षर और फोटो को अपलोड कैसे करें

फोटो और हस्ताक्षर को अपलोड करने के लिए आपको दोनों लिंक अलग-अलग दिए होते हैं इसलिए आपको चिंता करने की कोई बात नहीं है एक-एक करके आप अपने तस्वीर और हस्ताक्षर को आसानी से अपलोड कर सकते हैं।

  • इसके लिए सबसे पहले आपको Upload Photo/Signature वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद आपको जहां पर अपने फोटो और सिग्नेचर को रखा है वहां से उसको अपलोड कर देना है अगर आप मोबाइल फोन से डीएसएसएसबी का ऑनलाइन फॉर्म भर रहे हैं तो आप गैलरी से जाकर अपने तस्वीर और सिग्नेचर को जमा कर सकते हैं अगर आप कंप्यूटर से भर रहे हैं तो आप फाइल में जाकर इन दोनों चीजों को अपलोड कर सकते हैं।

DSSSB का Syllabus क्या है?

प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक, सहायक शिक्षक (नर्सरी) और सहायक शिक्षक प्राथमिक के लिए डीएसएसएसबी एक्जाम सिलेबस कुछ इस तरह है।

विषय प्रश्नों की संख्या
हिंदी भाषा20
जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग एबिलिटी20
अंकगणित और संख्यात्मक क्षमता20
सामान्य जागरूकता20
अंग्रेजी भाषा और समझ20
विषय संबंधित100
कुल विषय200

FAQS on DSSSB Kya Hota Hai 

Q1. डीएसएसएसबी जॉब क्या है?

डीएसएसएसबी को दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड कहा जाता है और इसकी स्थापना का उद्देश्य आमतौर पर लिखित परीक्षा प्रोफेशनल टेस्ट और व्यक्तिगत साक्षात्कार आयोजित करने सक्षम और स्किल्ड व्यक्तियों की भर्ती करना होता है।

Q2. डीएसएसएसबी परीक्षा पात्रता क्या है?

डीएसएसएसबी परीक्षा हर साल भारत की राजधानी दिल्ली में होती है और यह एक ऐसी परीक्षा होती है जिसमें आप अलग-अलग पदों के लिए अपना एग्जाम दे सकते हैं और अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग मापदंड की आवश्यकता होती है।

Q3. डीएसएसएसबी की योग्यता क्या है?

डीएसएसएसबी एक बहुत ही बड़ा परीक्षा होता है इसके अंदर अलग-अलग पद भी होते हैं जिसके लिए लाखों लोग हर साल परीक्षा देते हैं अब यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप किस पद के लिए परीक्षा दे रहे हैं तब जाकर आपको पता चलेगा कि आप उसे पद के लिए योग्यता क्या-क्या हो सकता है वैसे मैंने ऊपर इस आर्टिकल में डीएसएसएसबी की योग्यता के बारे में पूरी जानकारी दे दी है।

Q4. डीएसएसएसबी फॉर्म कौन भर सकता है?

डीएसएसएसबी फॉर्म आप ऑनलाइन तरीके से आसानी से भर सकते हैं।

Conclusion on DSSSB Kya Hota Hai

तो दोस्तों, आज हमने इस आर्टिकल में DSSSB Kya Hota Hai इसके बारे में ढेर सारी जानकारी हासिल की अगर आप भी डीएसएसएसबी की परीक्षा की तैयारी कर रहे हो तो जरूर यह आर्टिकल आपके बड़े काम का आया होगा और आज आप इस आर्टिकल के माध्यम से जरूर कुछ नया सीखे होंगे। मुझे उम्मीद है कि आपको मेरा यह आर्टिकल पसंद आया होगा धन्यवाद।

Leave a Comment