Groww App Se Paisa Kaise Kamaye – पूरी जानकारी हिंदी में

आज हम बात करने जा रहे है Groww App Se Paisa Kaise kamaye इस सवाल के बारे में बोहत से लोग जानना चाहते है की Groww App Kya hai or Groww App Se Paisa Kaise kamaye तो आज में इस बारे में आपको Step By Step बताने वाला
हु |

दोस्तों अभी Lockdown चल रहा और पता नहीं ये कब खत्म होगा सब लोग अपने घर पर बैठे है और सभी लोग कोई ना कोई रास्ता ढूंढ रहे है पैसे कमाने का और इसी परिस्थिति को देख कर मैंने सोचा की क्यू ना में आपको एक ऐसा App के बारे में बताऊ जिससे आप घर बैठे बैठे महीने के हज़ारो आसानी से कमा ले वो भी अपने मोबाइल फ़ोन के द्वारा।

तो चलिए पूरी जानकारी जानते है की Groww App Se Paisa Kaise kamaye.

ग्रो एप्प क्या है? – What is a Groww App in Hindi

दोस्तों Groww App एक Android Application है और इसमें आप बोहत ही आसानी से किसी भी Company की Mutual Funds आसानी से खरीद सकते है और उससे बेच भी सकते है।

दोस्तों अभी के समय लोग पैसा तो कामना चाहते है लेकिन पैसे को Invest करना नहीं चाहते है आप Groww App की मदद से अपने पैसे को Invest करके बोहत अच्छा Profit पा सकते है|

दोस्तों आज के समय में आपको अपने पैसे को बढ़ना है तब आप FD या बैंक की तरह बिलकुल भी ना जाये इसके Intrest काफी कम हो चुके आप अपने पैसे को Mutual या Stock में लगाकर ज्यादा से ज्यादा Profit कमा सकते है|

आमतौर पर आप जब भी Offline Stock खरीदने जाते है तब आपको Broker की जरूरत पड़ती है लेकिन अभी के समय में Groww App की मदद से आपको किसी Broker की जरूरत नहीं पड़ेगी और आप बोहत आसानी से अपने पैसे से Mutual Funds या Stock खरीद सकते है।

और दोस्तों इसमें आप Stock, Mutual Funds और Golds में Invest कर सकते है और साथ ही साथ आप अपने Mutual Funds पर नज़र भी रक सकते है|

ग्रो एप्प पर अकाउंट कैसे बनाये? – How To Register in Groww App in Hindi

दोस्तों इस एप्प में Account बनाने के लिए सबसे पहले आपको Google Play Store से Groww App को Install करना है |

Click here to Install App From Google Play Store

Play store में इसके करोड़ो डाउनलोड है और Ratings भी काफी अछि मिली है इससे आप अंदाज़ा लगा सकते है की अभी के समय में अपना पैसा Grow App में Invest करना बिलकुल Safe और Secure है|

Step 1: दोस्तों सबसे पहले अपने जो Groww App Install किया है उससे Open करले |

Step 2: आपको ग्रो एप्प पर अकाउंट बनाने के लिए एक Gmail Id और एक Phone Number की जरूरत पड़ेगी दोस्तों निचे दिए Continue With Google पर क्लिक करके उस जीमेल का Selection करेंगे जिसमे आपको Account को बनाना है जैसे की आप निचे Image में देख पा रहे है|

create account on groww app

Step 3: अब आपसे Mobile नंबर पूछा जायेगा जिसपर आप OTP लेना चाहते है दोस्तों ध्यान रहे आप उसी नंबर को यहाँ देंगे जो नंबर आपके मोबाइल में On हो |

groww mobile verification

Step 4: अब आपसे आपका PAN CARD NUMBER पूछा जायेगा|

groww pan verification

Step 5: दोस्तों इसके बाद आपसे कुछ Normal सा सवाल पूछा जायेगा जैसे की Birth Date, आप Single है या Married, आप India से है या बाहर से इत्यादि |

date of birth

Step 6: अब आपको आपसे Bank के Detail पूछा जायेगा पहले आपको आपके Bank का IFSC Code डालना और Search के बटन पर क्लिक करना है|

Step 7: अब आपको आपके बैंक अकाउंट का नंबर डालना है और आपके बैंक अकाउंट का नंबर Submit करके Confirm भी करना है|

Step 8: दोस्तों अब आपसे एक अपनी Passport Size Photo मांगी जाएगी जिसे आपको अपने Gallery में से अपनी कोई भी तस्वीर Submit करना है|

Step 9: उसके बाद आपको आपके चेहरे की एक 5 सेकंड की Video Upload करने को काहा जायेगा जो आपको आपके Mobile से बना कर Upload करनी है|

Step 10: अब आपको आपके PAN Card की फोटो पूछी जाएंगी जिसे आपको Upload/Submit करना है|

Step 11: इसके बाद आपसे दोस्तों कुछ और Basic से सवाल पूछे जायेंगे आप एक एक करके सबको Submit करके Next पर क्लिक करते जायेंगे|

Step 12: इसके बाद दोस्तों आप Groww App के Home Screen पर सीधा पहुंच जायेंगे|

Step 13: दोस्तों इसके बाद आप Groww App पर अपना पैसा Invest करने के लिए पूरी तरह से तैयार है|

Required Document For Groww App in Hindi

दोस्तों जैसा की मैंने आपको बताया कीGroww App एक Safe और Secure तरीका है अपने पैसे को Invest करने का तो इसमें कुछ नियम भी है जो आपसे पूछा जायेगा या माँगा जायेगा ग्रो एप्प पर अकाउंट बनाने के लिए जो डॉक्यूमेंट जरुरी है वो इस प्रकार है –

  1. PAN Card
  2. Aadhar Card
  3. Passport Size Photo
  4. Bank Details
  5. Signature
  6. Selfie

आप जब अपना अकाउंट बनाने जा रहे है तब अपने जितने भी आपके Documents है उनको अपने पास रखे ले ताकि आपको किसी भी चीज़ को ढूढ़ने की जरूरत ना पड़े|

Groww App Se Paisa Kaise Kamaye? – How To Earn Money From Groww App in Hindi

Groww-App-Se-Paisa-Kaise-kamaye

दोस्तों Groww App Se Paisa Kamane Ke Tarika 2 है जिसमे से पेहला तरीका ये है की आप Groww App की मदद से Mutual Funds, Stock और Golds में पैसा Invest करके पैसा कमा सकते है| आप अपना पैसा Invest करने से पहले किसी अच्छे Advisior से आप सलाह ले सकते है नहीं तो आप Youtube Videos देख कर पर Video देख कर आप एक Idea ले
सकते है|

दूसरा तरीके ये है की आप Referal करके पैसा कमा सकते है कितना आप Referal करके 10,000 हज़ार तक कमा सकते है कैसे आये जानते है दोस्तों Groww App में एक Reward Program बनाया गया है इसमें आप अपने Family, Friends या किसी को भी Link Share करके पैसा कमा सकते है|

लेकिन यहाँ पर ध्यान देने वाली ये बात है की जो Link आप अपने द्वारा दुसरो को देंगे वो लोग उसी Link के द्वारा अपना Account बनाते है और 2000 तक का Mutual Funds में Invest करते है तब जाकर आपको 100 रूपये मिलेंगे वो भी Green Card के साथ और 50 Green Card Holders में से किसी एक को 10,000 हज़ार तक का भी Reward Money मिल सकता है|

How to Invest in Mutual Funds with Grow Up in Hindi

दोस्तों Groww App से Mutual Funds में Invest करने के आपको बोहत तरह से फायदे होते है जैसी की आप जब इसके द्वारा Mutual Funds में Invest करते है तब आपको कोई भी Charge नहीं देना पड़ता है इसमें आपको किसी भी तरह की Transaction Fee नहीं देना पड़ता है ओर तो ओर दोस्तों इसमें आपको किसी भी तरह का Hidden Charge भी नहीं होता है|

Groww App से Mutual Funds में Invest Karne ke Liye आपको अपने Net Banking का सहारा लेना होगा आप अपने Google Pay या Paytm के द्वारा अपने Groww Account में Invest के लिए पैसा जमा कर सकते है इसके बाद आप Groww App के Home Screen पे Explore का Option खोलेंगे और इसमें Mutual Funds, Stock और Golds में Invest आसानी से कर सकते है|

जब आपको Profit होता है तब आपको ज्यादा होता है क्यू? क्यू की दोस्तों हम जब Broker की Through अपना पैसा Invest करते है और जब हमें Profit होता है तब आधा पैसा तो Broker ही लेजाता है Groww App की मदद से आप अपना पूरा पैसा सीधा अपने Bank Account में Withdrawal कर सकते है|

दोस्तों इसमें आपको कुछ High Risk वाले मिलेंगे और कुछ Low Risk वाले मिलेंगे आप किसी से राय ले सकते है की किस में Invest करना सही होगा नहीं तो आप Search Button पर क्लिक करके Fund का नाम Search कर सकते है|

How To Withdraw Money From Grow App in Hindi

दोस्तों अब आपके मन में ये सवाल जरूर से आ रहा होगा की अब मैंने पैसा Invest करदिया लेकिन इसके बाद अपने पैसे को निकालू कैसे? तो दोस्तों इसका जवाब में आपको बताता हु और वो भी Step by Step आये फिर जानते है|

Step 1: दोस्तों सबसे पहले अपने Groww App को Open करना है इसके बाद आपको निचे दिए 3 Option में से एक Option पर क्लिक करना है जो की Dashboard के नाम से है|

Step 2: अब दोस्तों आपने Dashboard खोल लिया है अब यहाँ पर वो सारे Investment दिखाये जायेंगे जिस में आपने पैसा Invest किया है|

Step 3: दोस्तों आपको जिस Mutual Funds से अपने पैसे को निकालना है उस पर आप क्लिक करे|

Step 4: आप जब अपने Mutual Funds पर क्लिक करेंगे तब आपको निचे की तरफ 2 Option देखने को मिलेगा एक Redeem और दूसरा Invest More आपको Redeem वाले पर क्लिक करना है|

Step 5: दोस्तों अब आपको Amount डालने का Option देगा जितना आपको पैसा निकालना है उतना आप निकाल सकते है आप पूरा Amount भी निकाल सकते है इसके बाद आप निचे दिए गए टिक पर क्लिक करे और फिर Redeem पर क्लिक करदे|

Step 6: दोस्तों अब आपका Process खत्म हो गया है आपके दिए हुए बैंक अकाउंट में 2-3 दिन में पैसा आजायेगा|

क्या ग्रो एप्प सेफ है? Is Groww App Safe?

दोस्तों Groww App 80 लाख से भी ज्यादा लोग इस्तेमाल करते है और प्ले स्टोर पर Groww App को बोहत ही अच्छा Rating मिला है तो आप इससे ही समझ सकते है की Groww App Safe है या नहीं | दोस्तों मेरी मानो तो Groww App सबसे Safe an Secure जगह है जहां पर आप बेझीझक अपना पैसा Invest कर सकते है |

और आप Invest करके पैसा कमा सकते है आप जितना चाहिए उतना Refer करके भी पैसा कमा सकते है बस ध्यान रहे दोस्तों आप अपने दिए गए Link के द्वारा ही दूसरे को अकाउंट open करके और कुछ Investment करने के लिए बोले ताकि इसमें आपकी Earning हो कहीं ऐसा ना हो की आप अपने Family और Friends को Link दे और Groww App के बाड़े में उनको बताये और वो Play Store से जाकर Download करले इसमें आपको कोई फायदा नहीं होगा इसलिए इस बात का जरूर ध्यान दे|

ग्रो एप्प के फायदे – Groww App Benefits in Hindi

दोस्तों अभी के समय में लोग हर काम को Online करना सुरु कर दिए है और Groww App अभी के समय में 10 Million से भी ज्यादा लोग इसका इस्तेमाल कर रहे है इस एप्प में कुछ फ़ायदा होगा इसलिए और दोस्तों इसमें फायदे भी देखे गए है जो की कुछ इस प्रकार है –

  • इस एप्प में आपको Zero फी के साथ Stock Brokerage देखने को मिलता है|
  • इस एप्प को इस्तेमाल करना बोहत आसान है और इसमें Mutual Funds का खरीदी करना और बेचना आपके लिए बोहत आसान होगा|
  • Groww App का दूसरा फायदे ये है की आप इसमें सिर्फ अकाउंट बना कर और KYC को पूरा करके Mutual Funds में Invest कर सकते है|
  • इसमें एप्प में आपको Mutual Funds के साथ साथ Stock और Golds में Invest करने का मौका मिलता है|
  • दोस्तों Mutual Funds को SEBI के द्वारा मान्यता प्राप्त किया गया है तो इससे ही आप अंदाज़ा लगा सकते है की ये एप्प आपके लिए कितना Trustable है|

Conclusion

दोस्तों Groww App Se Paisa Kaise Kamaye इसका जवाब आपको मिल गया होगा मैंने आपको Step By Step बता दिया है पैसे को Invest करना और उससे एक Long Term पैसा Generate करना मेरे हिसाब से ये आपके लिए बोहत सही होगा |

आप Groww App में सिर्फ 500 रूपये से सुरुवात कर सकते है|

इसमें आपको ज्यादा Risk लेने की भी कोई जरूरत नहीं है आपका पैसा बिलकुल Safe होगा और धीरे धीरे Groww App में लोग और भी पैसा Invest कर रहे है और आने वाले दिनों में ये एक बोहत बड़ा Online Market बन जायेगा इसलिए आज से ही इसकी सुरुवात करे और अपना पैसा Grow करे|

Leave a Comment