Google Tum Kya Khati Ho | गूगल तुम क्या खाती हो?

(google tum kya khati ho) हेलो दोस्तों! आज के समय में गूगल हमारा दोस्त बन गया है। जब से गूगल असिस्टेंट हमारे फ़ोन में आया है लोग ऐसे ही कई सवाल पूछ कर अपना मनोरंजन करते रहते है। आप गूगल असिस्टेंट के पास जाएं और उससे घंटों बातें करे। न किसी की जरूरत है और न ही रूठने मनाने का डर। जैसा कि हम सब जानते है कि गूगल के पास हर सवाल का जवाब है, यहां कुछ मजेदार प्रश्न भी लोगों द्वारा पूछे जाते हैं।

ऐसे में एक सवाल जो अक्सर पूछा जाता है वो है कि गूगल तुम क्या खाती हो। जैसा कि हमने आपको बताया कि गूगल हमारा दोस्त बन गया है, जो हमारे तरह ही बातें भी करता है, और इसके साथ ही बहुत सारे काम भी करता है और तो और हमारे बातों पर भी चलता है हम जो बोलते हैं वह मानता है।

Also Read:- Meaning of Chapri in Hindi

अब जो काम करता है उसे एनर्जी तो चाहिए ही, जो कि हमे खाने से ही मिलती है। तो फिर ये खाती क्या है। जब आप ऐसे सवाल गूगल पर पूछते हो तो गूगल बड़े प्यार से आपके इस प्रश्न का भी उत्तर देती है आज के इस टेक्नोलॉजी भरी दुनिया में एक से एक चीज है को बनाया जा रहा है और वह सब हमारे काफी काम में आते हैं इसी वजह से आज हम इस टॉपिक पर बात करेंगे और हम इसके बारे में थोड़ी बहुत जानकारी हासिल करेंगे।

और मैं आपको इस सवाल गूगल क्या खाती है इसके बारे में भी जानकारी दूंगा कहीं ना कहीं गूगल को आप सभी जानते होंगे अगर आपके पास एक स्मार्टफोन होगा तो आपको पता होगा कि गूगल क्या है गूगल क्या काम करता है इसी बीच आपने कभी भी मस्ती में ही ऐसे सवाल पूछा है गूगल तुम क्या खाती हो अगर नहीं तो मैं आपको इस सवाल का जवाब इस आर्टिकल में जरूर बताऊंगा।

जानकारी से आता है खाने का स्वाद?

इसमे पहला जवाब है कि खाने की जानकारी इकट्ठा करने से ही खाने का स्वाद आ जाता है। जैसा कि हम अब जानते हैं कि गूगल ढेर सारी जानकारियों का संग्रह है। तो इसके अनुसार खाने की ढेर सारी जानकारियां इक्कठा करने मात्र से ही से खाने का स्वाद आ जाता है।

गूगल में हम अलग अलग पकवानों को बनाने का तरीका खोज सकते हैं, या हमारे आस पास जितने भी खाने पाइन की जगह है, उन सब की जानकारी गूगल हमें दे देता है। आज के जमाने में गूगल एक बहुत ही बड़ा प्लेटफॉर्म है जहां पर ढेर सारी जानकारियां मुफ्त में उपलब्ध होती है यहां से कोई भी बहुत आगे जा सकता है अपने बिजनेस को बहुत आगे तक ले कर जा सकता है।

Also Read:- Rajput Ko Kabu Mein Kaise Kare

गूगल की वजह से न जाने कितने सारे लोगों का रोजाना काम होता है यहां पर रोष सभी लोग अपने सवाल लेकर आते हैं और उन सभी को जवाब मिलता है तो कहीं ना कहीं गूगल एक बहुत ही सहायक प्लेटफार्म भी है जहां से हजारों लोग अपने सवालों का जवाब पाते हैं तो उसी तरह कहीं ना कहीं यह भी तो सवाल आ सकता है कि गूगल तुम क्या खाते हो तो उसका जवाब भी थोड़ा अजीब है।

गूगल का भोजन है बिजली

जैसा कि हम सब जानते हैं कि भोजन से हमे ऊर्जा मिलती है, तो गूगल को ऊर्जा मिलती है हमारे फ़ोन के चार्ज से और यह हम तक पहुंच पाता है इंटरनेट के माध्यम से क्योंकि अगर हमारे पास स्मार्टफोन ही नहीं रहेगा तो हम गूगल का इस्तेमाल कैसे करेंगे बहुत ही साधारण सी बात है तो गूगल का भोजन बिजली है।

और बिजली मोबाइल को चलाती है तो कहीं ना कहीं मोबाइल का भोजन बिजली है इसके माध्यम से हमारा मोबाइल चलता है उसमें हम गूगल के समर करते हैं गूगल हमेशा सहायक प्लेटफार्म है जहां पर उसकी कोशिश यही होती है कि वह ज्यादा से ज्यादा लोगों को मदद कर सके उनकी समस्या को ठीक कर सके।

तो सीधा सा जवाब है गूगल बिजली व इंटरनेट का ही उपयोग करता है अपने दायित्वों की पूर्ति के लिए अगर गूगल बिजली का उपयोग नहीं करता है तो वह क्या खाता है ऐसा भी सवाल बहुत लोगों ने पूछा है तो दो दोस्तों गूगल कभी भी बिजली नहीं खाता है गूगल हमेशा मोबाइल या फिर कंप्यूटर में चलता है और वह सिर्फ आपका इंटरनेट खाता है तो बिजली आपका मोबाइल खाता है और इंटरनेट आपका गूगल खाता है।

Also Read:- 1 Inch Me Kitne Sut Hote Hai 

इस सवाल का बहुत ही साधारण सा जवाब था गूगल आमतौर पर इंटरनेट ही खाती है और वह रोजाना लाखों लोगों के सवालों का जवाब देता है अगर बिजली ना हो तो मोबाइल ना चलेगा और मोबाइल आमतौर पर दिखाती है तो अगर आपका मोबाइल ही नहीं रहेगा तो google का चले इसलिए कहने कहीं google बिजली काटी है और हम सबको जाना है सारे फायदे देती है।

छोटे बच्चों को क्या खाना चाहिए

तीसरा जो जवाब इस सवाल पर गूगल हमें देता है वह है कि हमें क्या खाना चाहिए और क्या नही। छोटे बच्चों को क्या खिलाना चाहिए इत्यादि अगर आप गूगल क्या खाती है इसके बारे में जानना चाहते हो तो यह भी जानकारी आप रखो कहीं ना कहीं यह हमारे काम ही आती है और गूगल हमें इस सवाल का भी जवाब खुद ब खुद देता है और इसके बारे में हमें जानकारी भी देता है।

साथ ही यह हमें पास के होटलों की जानकारी भी गूगल हमे प्रदान करता है, जिससे हम अपने पसंद के खाने का आनंद उठा सकें। इसके लिए गूगल हमारे सामने कई सारे लिंक जो कि इस बात की जानकारी देते हैं, उपलब्ध कराता है। तथा बहुत सारे यूट्यूब वीडियो तक भी लेकर जाता है।

Also Read:- Miya Bhai Ko Kabu Kaise Kiya Jaaye

दोस्तों गूगल आज का इतना बड़ा प्लेटफार्म बन चुका है जहां पर आप सोच भी नहीं सकते 1 दिन में कितने सारे लोग यहां पर आते हैं और अपनी समस्या का समाधान पाते हैं गूगल कि हमेशा कोशिश रहती है कि वह लोगों को मदद कर पाए और गूगल पर जो भी अपना समझ से लेकर आए उन सभी को गूगल हल कर पाए गूगल अगर ना हो तो न जाने कितने लोगों का काम रुक सकता है इसलिए गूगल हमें हमेशा काम में आता है और गूगल की वजह से हम अपना काम भी कर पाते हैं।

FAQs on Google Tum Kya Khati Ho 

Q1. गूगल तुम क्या खाते हो?

गूगल कहीं ना कहीं हम सभी की बहुत मदद करते हैं हम जैसे हजारों लोगों की यह रोजाना मदद करता है उन सभी सवालों के जवाब देता है तो गूगल आमतौर पर इंटरनेट खाता है और इंटरनेट हमारे मोबाइल फोन में होता है जो कि बिजली से चलता है तो कहीं ना कहीं गूगल भी बिजली खाता है।

Q2. गूगल तुम क्या कर सकते हो?

गूगल बहुत ही बड़ा सर्च इन प्लेटफार्म है गूगल चाहे तो कुछ भी कर सकता है इसलिए कभी भी गूगल से ऐसा सवाल ना पूछे कि गूगल तुम क्या कर सकते हो गूगल में इतना ताकत है कि वह आपके घर का पता भी निकाल सकता है लेकिन गूगल ऐसा नहीं करता है गूगल सिर्फ लोगों की मदद करता हैं।

Q3. गूगल तुम कौन हो?

इंटरनेट पर आज का समय ऐसे ऐसे भी सवाल पूछे जाते हैं गूगल से कि गूगल तुम कौन हो अगर आपने भी कभी ऐसा सवाल पूछा है तो आपको भी अजीब अजीब सा जवाब मिला होगा तो मैं आपको बता दूं गूगल एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर लोग अपने समस्या का समाधान पाते हैं और गूगल दुनिया का पहला ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर हजारों लोग रोजाना आते और अपना जवाब पाते है।

Q4. हे गूगल तुम क्या खाते हो?

जैसा कि मैंने आपको इस आर्टिकल में बताया कि गूगल कहीं ना कहीं आपका इंटरनेट खाता है क्योंकि इंटरनेट के बिना गूगल नहीं चल सकता है और इंटरनेट आपके स्मार्टफोन में होता है और आपका स्मार्टफोन बिजली से चलता है तो कहीं ना कहीं गूगल भी बिजली खाता है।

Conclusion on Google Tum Kya Khati Ho

इस प्रकार हम देखते है कि गूगल जानकारी देने के साथ साथ हमारा मनोरंजन भी करता है। आप इससे किसी भी प्रकार का सवाल करो ये जवाब जरूर देता है। साथ ही हमने आपको यह भी बताया कि गूगल खाना नही खाती बल्कि इस सवाल पर खाने से जुड़े हर बातकी जानकारी हमे उपलब्ध कराता है।

Read This:- 1 Man Me Kitne Kilo Hote Hai

गूगल से कोई भी सवाल पूछना गलत नहीं होता है आप गूगल से जो चाहे वह कर सकते हैं गूगल पूरी कोशिश करता है आपको आपके जवाब तक पहुंचाने का और इसी वजह से गूगल दुनिया का नंबर वन सर्चिंग प्लेटफार्म है। तो आप भी बिना झिझक के जाएं गूगल के पास और आपके मन में उठ रहे किसी भी सवाल को पूछ डालिए। गूगल आप की मदद जरूर करेगा।

Leave a Comment