जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं हमारी दुनिया कितनी सुंदर है और हमारे इस दुनिया में अलग-अलग अजूबे हैं जिसमें से आज हम पूरी दुनिया में सात अजूबे के बारे में जाने वाले हैं (Duniya Ke Saat Ajoobe Ke Naam) बचपन में हमें स्कूल में सिखाया जाता था और सात अजूबे के बारे में बताया भी जाता था।
आज काफी लोगों को सात अजूबे के नाम शायद ही याद होंगे इसलिए आज मैं यह आर्टिकल आप सभी लोगों के लिए लेकर आया हूं आज हम लोग इस आर्टिकल में सात अजूबे के नाम के बारे में तो जानेंगे इसी के साथ-साथ यह भी जानेंगे कि आखिरकार पूरी दुनिया में सिर्फ साथ ही अजूबे को क्यों चुना गया।
जब भी दुनिया के सात अजूबे के बारे में कोई पूछता है तो हमारे दिमाग में सबसे पहले नाम ताजमहल का आता है बेशक ताजमहल सात अजूबे में से एक बहुत ही खूबसूरत अजूबा है लेकिन 6 अजूबा कौन सा है और वह कहां स्थित है इसके बारे में आपको शायद ही जानकारी होगा। हर एक अजूबा अलग-अलग देशों में तत्व है आपकी जानकारी के लिए बता दें प्राचीन काल से अजूबों को चुना जा रहा है और सबसे पहले 2200 साल हेरोडोटस और कलीमचूस को अजूबों को चुनने का बेहतरीन आईडिया आया था।
इनके द्वारा भी अजूबे चुने गए हैं लेकिन वह सब आज के समय नष्ट हो चुके हैं उनमें से सिर्फ एक ही अजूबा आज भी बचा है जो की “Great Pyramid of Giza” है और यह दुनिया के बहुत ही खूबसूरत जगह पर स्थित है। तो चलिए बिना किसी देरी के मैं आपको सात अजूबों के बारे में बताता हूं।
Duniya Ke Saat Ajoobe Ke Naam | दुनिया के साथ अजूबे के नाम
पूरी दुनिया में जितने भी प्रकार के अजूबे मौजूद हैं वह सभी कहीं ना कहीं प्रकृति का देन है और कुछ मनुष्य के द्वारा बनाया गया है हमें आज भी यह सोच कर कि यकीन नहीं होता है कि पहले के जमाने के इंसानो में इतना शक्ति था कि वह कुछ ऐसे अजूबों को बना दिए जो कि आज के समय में लोग उन अजूबों को दूर दूर से देखने आते हैं वह सारे अजूबे कहीं ना कहीं अर्शाचकजनक तथा अकल्पनीय है।
दुनिया में ऐसे तो कई सारे चीज हैं जिन्हें हम लोग अजूबा का नाम दे सकते हैं क्योंकि वह सभी बहुत पहले बनाए गए हैं और काफी सुंदर भी है लेकिन सिर्फ सात अजूबों को ही चुना गया है और इंसानों द्वारा अपने इतिहास में अपनी अलग खूबसूरत कार्य को दिखाया गया है जिन पर विश्वास करना बहुत मुश्किल हो जाता है।
अगर हम आज की बात करें तो आज Technology कहां से कहां पहुंच गई लेकिन आज भी टेक्नोलॉजी की मदद से हम लोग आठवां अजूबा नहीं बना सकते हैं यह सभी जानते हैं। दुनिया की यह सात अजूबे वाकई काबिले तारीफ है और उनके जैसा दूसरा नया अजूबा बनाना मेरे हिसाब से तो मुमकिन नहीं है हालांकि आगे का कुछ नहीं कहा जा सकता क्योंकि टेक्नोलॉजी बहुत ज्यादा Develop हो चुकी है।
दुनिया में आखिर सात अजूबे को कैसे चुना गया?
यह सवाल आपके मन में भी कभी ना कभी जरूर आया होगा कि आखिरकार दुनिया में सिर्फ सात अजूबे को ही क्यों चुना गया क्या खास बात रही होगी उन अजूबों में तो मैं आपको बता दूं दुनिया में जो सात अजूबे हैं वह कहीं ना कहीं अपने आप में काबिले तारीफ है और सात अजूबों को प्राचीन काल में ही चुनने का काम शुरू हो गया था।
हालांकि प्राचीन काल में कई सारे अजूबों को चुना गया था जिनके नाम शायद ही हमें पता होंगे लेकिन उनमें से कई सारे अजूबे तो समय के साथ नष्ट हो गए आज के समय में दुनिया के अजूबे को चुनने के लिए एक विशेष प्रकार की प्रक्रिया को चुना गया है और स्विट्जरलैंड की एक संस्था के द्वारा 1999 से लेकर 2000 तक एक वेबसाइट का निर्माण भी किया गया था जिसमें की 200 से अधिक विश्व Voters को शामिल किया गया था।
और इसके बाद दुनिया के सभी लोगों से Vote करने को कहा गया था जिसमें से 100 Million से भी ज्यादा लोगों ने इस Website में Vote किया था और इसका Result तकरीबन 7 साल बाद 2007 में आया था और जिन भी धरोहरों को सबसे ज्यादा वोट मिला था वह दुनिया के सात अजूबे चुने गए थे और इसी वजह से दुनिया में केवल 7 ही अजूबे है।
7 Wonders of The World | दुनिया के सात अजूबों के नाम
दुनिया के सात अजूबों को हमने एक लिस्ट में तैयार किया है जिसमें एक-एक करके सातों अजूबों के नाम और वह किस देश में स्थित है उसके बारे में नीचे बताया गया है जो कि कुछ इस तरह है।
अजूबों के नाम | किस देश में स्थित है |
ताजमहल (Tajmahal) | भारत (India) |
चीन की दीवार (Great Wall of China) | चीन (China) |
पेट्रा (Petra) | जॉर्डन (Jordan) |
कोलोजियम (The Roman Colosseum) | इटली (Italy) |
माचू पिच्छू (Machu Picchu) | पेरू (Peru) |
क्राइस्ट रिडीमर (Christ The Redeemer Statue) | ब्राजील (Brazil) |
चिचेन इट्जा (Chichen Itza) | मेक्सिको (Mexico) |
तो यह है सात अजूबों के नाम जो कि पूरी दुनिया में अलग-अलग देशों में अस्तित्व है और सबसे बड़ी बात तो यह है कि इन सातों अजूबों में एक अजूबा हमारे भारत देश का है जो कि आगरा में स्थित है और इस अजूबा का नाम ताज महल है ताज महल के बारे में शायद ही किसी को नहीं पता था ताजमहल एक ऐसा महल है जिसे देखने के लिए पूरी दुनिया में से लोग आते हैं और यह हमारे देश का शान है।
1. ताजमहल (दुनिया के सात अजूबे)

दुनिया का सबसे पहला अजूबा ताजमहल को बोला जाता है क्योंकि यह पूरी तरह से अजूबा कहलाता है ताजमहल को देखने के लिए दुनिया के हर एक कोने से लोग आते हैं और यह अजूबा भारत के उत्तर प्रदेश राज्य में छोटे से शहर आगरा में स्थित है ताजमहल को मुगल बादशाह शाहजहां ने अपनी पत्नी मुमताज बेगम के याद में बनाया था क्योंकि उस समय वह बहुत ज्यादा दुखी थे और अपने पत्नी के जाने से और उनकी याद में वह हमेशा रोते रहते थे जिस वजह से उन्होंने ताजमहल जैसे अजूबे को बनाया ताकि वह जब भी दुखी हो तो ताजमहल को देखकर अपनी पत्नी को याद कर सके।
ताजमहल का निर्माण कार्य तकरीबन 1632 में शुरू हो गया था और साल 1653 में जाकर यह पूरी तरह से तैयार हो गया था इसे बनने में तकरीबन 21 साल का समय लगा था अब आप समझ सकते हैं कि ताजमहल इतना खास क्यों है ताजमहल को बनाने के लिए तकरीबन 20,000 मजदूरों ने काम किया था और कहते हैं कि एक बार ताजमहल जब बन गया था उसके बाद शाहजहां ने सारे मजदूर के हाथ कटवा दिए थे ताकि ताजमहल जैसा खूबसूरत इमारत दोबारा कभी भी ना बने।
और आपकी जानकारी के लिए मैं बता दूं ताजमहल बनाने के लिए शाहजहां ने पूरी दुनिया में सबसे बेहतरीन संगमरमर के पत्थरों को मंगवाया था और पूरा ताजमहल सफेद संगमरमर के पात्रों से बना हुआ है इसके चारों ओर बगीचा है और इसे देखने के लिए पूरे विश्व के हर कोने से लोग आते हैं।
2. चीन की दीवार (दुनिया के सात अजूबे)

दुनिया के सात अजूबों में दूसरा नाम चीन का दीवार है चीन का दीवार को उत्तरी हमलावरों से बचाने के लिए अलग अलग राज्य के कई शासकों के द्वारा बनाया गया था और यह दीवार तकरीबन 21,196 किलोमीटर लंबी है जो कि आज तक दुनिया में इतनी लंबी दीवार कहीं भी नहीं बनी है। इस दीवार को बनाने में लगभग 20 से लेकर 30 लाख लोगों ने अपनी पूरी जीवन इस दीवार को बनाने में खत्म कर दिया था और कहा जाता है कि जो भी मजदूर करीब मेहनत नहीं करता था उसे इसी दीवार में दफना दिया जाता था इसलिए यह दुनिया का सबसे बड़ा कब्रिस्तान भी लोग इसे कहते हैं।
चीन का दीवार china के देश में बसा है और लोग ऐसा कहते हैं कि चीन की दीवार इतनी ज्यादा लंबी है कि आप इस दीवार को चांद से भी आसानी से देख सकते हैं अब आप समझ सकते हैं कि इसे सात अजूबों के लिस्ट में क्यों रखा गया।
3. पेट्रा (दुनिया के सात अजूबे)

पेट्रा जॉर्डन के मयंक राज्य में स्थित है यह एक ऐतिहासिक नगर है जो की बहुत ही बड़ी-बड़ी चट्टानों तथा पत्रों को तरस कर बहुत मेहनत और काफी लंबे समय के बाद इस इमारत को बनाया गया था इस नगर में आपको केवल पत्थर ही दिखेंगे और ऐसा कहा जाता है कि किसका निर्माण 1200 इस के आसपास शुरू हुआ था।
और सबसे खास बात तो यह है कि पेट्रा को बनाने के लिए सिर्फ लाल रंग की पत्रों का ही इस्तेमाल किया गया था और इसी वजह से इसे “Rose City” के नाम से भी लोग जानते हैं। पेट्रा देखने में काफी ज्यादा खूबसूरत है इसे भी लोग देखने के लिए अलग-अलग देश से आते हैं और यह जॉर्डन का सबसे लोकप्रिय स्थान है जहां दुनिया के हर कोने से लाखों लोग इसे देखने के लिए और घूमने के लिए आते हैं।
4. कोलोजियम (दुनिया के सात अजूबे)

इटली देश के रोम नगर के मध्य में स्थित हूं कॉलेजियम एक बहुत ही बड़ा स्टेडियम है जहां पर प्राचीन काल के समय जानवरों की लड़ाई तथा योद्धाओं की लड़ाई हुआ करती थी जहां पर खेलकूद के साथ-साथ संस्कृति कार्यक्रम चीजें भी हुआ करते थी। कोलोजियम कार्य निर्माण उस समय के शासक “बेस्तियन” के द्वारा 70 ईस्वी से 72 ईस्वी के बीच में शुरू कराया गया था।
और इसी के साथ-साथ तकरीबन 80वीं शताब्दी में इसे सम्राट “टाइटस” के द्वारा पूरा बनाया गया था इसमें तकरीबन 50,000 से लेकर 80,000 तक की जनता आसानी से बैठ सकती है। आप तस्वीर में देख सकते हैं यह कितना ज्यादा बड़ा स्टेडियम है इसलिए इसे सात अजूबों में रखा गया है यह पूरी तरह से बिल्डिंग की तरह नहीं दिखता है लोग इसे देखकर हमेशा सोचते हैं कि इसे पूरा क्यों नहीं बनाया गया लेकिन दोस्तों यही चीज़े कॉलेजियम को सबसे खास बनाती है।
5. माचू पिच्छू (दुनिया के सात अजूबे)

दुनिया के पास भी अजूबे का नाम माझी पूछो रखा गया है मां से पूछो अजूबा दक्षिण अमेरिका 23 पैरों में सत्व है और यह एक ऐतिहासिक स्थल है जहां पर कोलंबस पूर्वी युग, इंका सभ्यता रहती थी। माझी पूछूं देखने में काफी ज्यादा आकर्षित आपको लगेगा और यह समुद्र तल से इसकी ऊंचाई तकरीबन 2430 मीटर है। ऐसा माना जाता है कि इसका निर्माण 1400 ई के आसपास राजा 50 कोठी के द्वारा किया गया था और इस स्थान पर बाद में Spain के द्वारा विजय प्राप्त कर ली थी।
6. क्राइस्ट रिडीमर (दुनिया के सात अजूबे)

क्राइस्ट रिडीमर का जो स्टैचू है आपने कभी ना कभी जरूर देखा होगा अगर देखा भी होगा तो आपको याद नहीं होगा तस्वीर देखकर आप समझ जाएंगे यह एक ऐसा अजूबा है जो कि ब्राजील देश के रियो डी जेनेरो में स्थित है और यह एक ईसा मसीह की प्रतिमा है जो कि दोनों हाथ फैलाकर खड़े हैं यह दुनिया के सबसे ऊंची मूर्तियों में से भी एक है इस मूर्ति की कुल लंबाई 130 फीट तथा चौड़ाई 98 फीट है।
इस मूर्ति का वजन तकरीबन 635 दिन माना गया है और इस मूर्ति का डिजाइन एक फ्रेंच के मूर्तिकार लैंडोव्स्की के द्वारा बनाया गया था और साल 1922 से लेकर साल 1931 के बीच में इस मूर्ति का निर्माण पूरी तरह से समाप्त कर दिया गया था। इस मूर्ति को बनाने के पीछे सिर्फ एक ही मकसद थी कि ईसा मसीह का धर्म को बढ़ावा दिया जाए और लोग ज्यादा से ज्यादा ईसा मसीह के धर्म को अपनाएं।
7. चिचेन इट्जा (दुनिया के सात अजूबे)

चिचेन इट्जा दुनिया का आखिरी और सबसे खूबसूरत अजूबा है जो कि मेक्सिको का सबसे प्राचीन तथा विश्व प्रसिद्ध माया मंदिर है और यह मंदिर लगभग 5 किलोमीटर के दायरे में फैला हुआ है इस मंदिर का निर्माण 600 इसी के पूर्व हुआ था और यह एक पिरामिड के आकार की तरह दिखता है। इस मंदिर की ऊंचाई तकरीबन 89 फीट है और इसके ऊपर जाने के लिए चारों तरफ से सीढ़ियां बनाई गई है।
इस मंदिर को देखने के लिए दुनिया के हर कोने से लोग आते हैं और मैं आपको बता दूं इसकी हर दिशा में 91 सीढ़ियां बनाई गई है। इसकी प्रतिमा इतनी सुंदर है कि जब आप देखेंगे तो आपको धरती पर स्वर्ग का एहसास होगा और इस मंदिर के चारों तरफ आपको हरियाली ही दिखाई देगी दुनिया का यह सातवां और सबसे अनोखा अजूबा है जो कि मेक्सिको देश में स्थित है।
FAQs on Duniya Ke Saat Ajoobe Ke Naam
Q1. क्या दुनिया में 7 या 8 अजूबे हैं?
दुनिया में वैसे तो कई सारे अजूबे प्राचीन काल में बनाए गए थे लेकिन समय के साथ वह सारे अजूबे नष्ट हो गए और आज के समय में दुनिया में केवल सात अजूबे ही हैं।
Q2. दुनिया का सबसे पुराना 7 अजूबा कौन सा है?
दुनिया के पुराने सात अजूबों का नाम ग्रेट पिरामिड ऑफ़ गीजा, हैंगिंग गार्डन का बेबीलॉन, स्टेचू ऑफ़ जीसस एट ओलंपिया, टेंपल ऑफ़ आर्टेमिस, मायोसूल्स का मकबरा, कोलोसस ऑफ रोडेज, लाइटहाउस का अलेक्जासिंद्रा है।
Q3. 2023 में दुनिया के 7 अजूबे कौन से हैं?
2023 में दुनिया के सात अजूबे जिनमें से
ताजमहल (Tajmahal)
चीन की दीवार (Great Wall of China)
पेट्रा (Petra)
कोलोजियम (The Roman Colosseum)
माचू पिच्छू (Machu Picchu)
क्राइस्ट रिडीमर (Christ The Redeemer Statue)
चिचेन इट्जा (Chichen Itza)
Q4. आखिरकार 7 ही अजूबे को क्यों चुना गया?
वैसे तो प्राचीन काल में कई सारे पुराने अजूबों के नाम है जिन्हें जिनके बारे में शायरी हमें पता होगा क्योंकि दुनिया में अजूबा का खोज बहुत ही पहले शुरू कर दिया गया था लेकिन आज के समय में एक Voting कार्यक्रम के अनुसार लोगों से पूछा गया तब लोगों ने दुनिया में सात अजूबे को चुना और वह अजूबे आज के समय दुनिया के हर एक कोने में स्थित है।
Conclusion on Duniya Ke Saat Ajoobe Ke Naam
तो आज हमने इस आर्टिकल में Duniya Ke Saat Ajoobe Ke Naam के बारे में सारी जानकारी हासिल की हमारा दुनिया एक खूबसूरत दुनिया है और इस दुनिया में बहुत ही अलग-अलग तरह के अजूबे पाए हैं जिनमें से यह खास साथ ऐसे अजूबे हैं जिनका नाम आज भी सब जानते हैं मुझे पूरी उम्मीद है कि आपको मेरा ही आर्टिकल पसंद आया होगा और आज आपने इस आर्टिकल के माध्यम से जरूर कुछ नया सीखा होगा।