क्या आप google पर best games like pubg mobile for android mobile search कर रहे है?
अगर हां! तो आप सही post पे हो. Pubg mobile banned होने के बाद कोई भी उस game को नहीं खेल पा रहा है. इसीलिए सब लोग pubg mobile का alternative गेम ढूंढ रहे हैं.
आज मैं आपको pubg जैसे 5 action royal games यानी alternativs के बारे में बताऊंगा. उन games का graphics design भी बहुत ही कमाल का है. उनमें से कुछ गेम्स आप low end devices में भी खेल सकते हो.
Best 5+ Games Like Pubg For Android Mobile
सबसे पहले मैं आपको games की list दिखा देता हूं. उसके बाद उन गेम्स के बारे में हम detail में बात करेंगे. जानेंगे कि वह games कैसे हैं और उन में क्या क्या features है.
- Call of duty: Mobile
- Garena free fire: 3volution
- ScarFall: The Royale Combat
- Survival battleground Free Fire: Battle Royal
- Modern Strike Online: Free PvP FPS Shooting Game
- FAUG: fearless and united guards
Best 5+ Games Like Pubg For Android Mobile 2021
1. Call of Duty: Mobile

Call of Duty बहुत ही popular और famous video game है और पूरे world के players इस गेम को प्यार करते हैं. Google play store में call of duty के 100 मिलियन से भी ज्यादा downloads है और rating 4.5 स्टार है.
इस गेम में 3D graphics है और जो sound effects है वह बिल्कुल pubg mobile की तरह है. इस गेम में 5 vs 5 deathmatch खेला जाता है.
related:- FauG Game Download APK
अगर आप controls के लिए layout को customize करना चाहते हैं तो आप आराम से customize कर सकते हैं. Call of duty में layout customization का option भी दिया हुआ है.
2. Garena Free Fire: Booyah Day

Garena free fire भी बिल्कुल pubg mobile जैसा है, यह battle royal game बहुत ही फेमस है.
Indian Gaming Community के वजह से ही यह गेम इतना popular हो पाया है. यह गेम खासकर उसके characters की वजह से popular है.
इस game में जितने भी characters है उनकी अलग अलग style और ability है जिसकी वजह से players गेम में अच्छे perform करते हैं. इस गेम में आपको अलग-अलग guns की अलग-अलग gun की skins मिलती है जिसमें different-different abilities होती है.
जैसे की rate of fire, damage, range, etc. इस गेम में आप pets भी खरीद सकते हैं जैसे कि cats, panther, bear, robot tiger, etc.
Players को खेलने के लिए इस गेम में weapons की wide variety है. इस गेम में 3 maps है और आपकी performance के हिसाब से आप अपना map choose कर सकते हो.
Google play store में इस game के 500 मिलियन से भी ज्यादा downloads से और 4.1 stars की rating है. pubg के बाद world में यही game सबसे ज्यादा खेला जाता है.Download link –
3. ScarFall: The Royale Combat

ScarFall: The Royale Combat बेस्ट battle royal गेम है. जो आप internet connection के साथ और बिना internet connection के साथ भी खेल सकते हो.
इस गेम में आप character को stylish look देने के लिए dress up भी कर सकते हो. Scrafall में आपको 4 vs 4 squad mode भी देखने को मिल जाता है, जैसे pubg mobile में होता था.
इस गेम में अभी-अभी country war new गेम mode add हुआ है. इस गेम में आपको game play UI customizable मिल जाता है, आप अपने हिसाब से UI को customize कर सकते हो. इस गेम में realistic graphics के साथ आसान controls भी है.
आप आसानी से इस गेम को खेल सकते है. Google play store में इस गेम की rating 4.1 stars है और 1 मिलियन से भी ज्यादा downloads है.
4. Survival Battleground Free Fire: Battle Royal

Survival battleground का 3D graphics है. इस गेम के controls बहुत ही simple है आप आसानी से game को control कर सकते हो. इस गेम में आपको plane से नीचे कूदने पर survivals से लड़ना होता है और last तक जीतने के लिए डटे रहना होता है.
Survivals Battleground मैं अभी-अभी Halloween Zombie new mode add हुआ है. इस game में आपको military vehicles भी देखने को मिल जाते हैं और साथ ही साथ different type के guns भी use कर सकते हो.
Google play store में इस गेम के 5 मिलियन से भी ज्यादा downloads देखने को मिल जाते हैं और rating 4.1 की देखने को मिल जाती है. अच्छी बात यह है कि यह गेम 100% made india है.
5. Modern Strike Online: Free PvP fps Shooting Game

इस गेम का 3D graphics बहुत ही बढ़िया है और यह बिल्कुल call of duty जैसा है. इस गेम में भी आपको 5 vs 5 deathmatch mode देखने के लिए मिल जाएगा, same pubg mobile में भी था.
इस गेम में आपको खेलने के लिए 14 maps दिए जाएंगे. इस गेम को आप ऑनलाइन अपने दोस्तों के साथ मल्टीप्लेयर मोड पर खेल सकते हो. इस दिन में आपको 5 popular शूटिंग modes देखने के लिए मिल जाएंगे.
इस गेम में आपको 50 unique तरह के guns मिल जाएंगे और उनके skins भी देखने को मिल जाएंगे. हर एक gun skin की अलग-अलग ability होंगी.
Google play store में इस गेम की rating 4.3 stars है और downloads की बात की जाए तो वह 50 मिलियन से भी ज्यादा है. और यह गेम non-Chinese गेम है. game की size (571MB) कम होने से यह game आपके low end devices में भी चल जाएगा.
6. FAUG: Fearless And United Guards

इस game के बारे में तो आप सब जानते ही होंगे. यह game Bollywood super star Akshay Kumar द्वारा promote किया गया है.
इस game द्वारा होने वाले कमाई का 20% भारतीय सैनिकों के veer trust को दान कर दिया जाएगा. यह game NCORE company के द्वारा india में बनने वाला है.
Also Read:- Best Action Games For Android
यह गेम release होने में time है. शायद Nov. month में यह game में release हो जाएगा और google play store पर देखने को मिल जाएगा. फिर आप इस game को download कर सकते हैं. यह game best pubg alternative होगा.
Conclusion
आज हमने जाना games like pubg for android mobile के बारे में. अगर आपको post थोड़ी सी भी पसंद आती है, तो अपने दोस्तों के साथ भी share करें.
