नमस्कार दोस्तों! आज हम बात करने वाले हैं Best Video Blogger Template के बारे में जो कि Youtube Videos के लिए बहुत ही अच्छा माना गया है और आज मैं आपको इन सारे Video Blogger Templates के बारे में एक-एक करके बताने वाला हूं ताकि आप जब अपने Blog पर कोई भी टेम्पलेट का इस्तेमाल करें तो उसके बारे में आपको पूरी जानकारी होनी चाहिए।
जैसा की आप लोगों को पता है अभी के समय में Blogging कितना आगे बढ़ चुका है लोग अपने बातों को लोगों तक पहुंचाते हैं और ढेर सारा पैसा भी कमाते हैं। पैसा कमाना कौन नहीं चाहता है?
आज के समय में हर एक इंसान पैसा कमाने के लिए बहुत मेहनत करता है और कहीं ना कहीं सब यह चाहता है कि मैं जल्द से जल्द पैसा कमाऊ!
दोस्तों अगर आप भी ऐसा सोचते हैं और आप यह सोचकर ब्लॉगिंग शुरू करते हैं तो मैं आपको बता दूं Blogging में ऐसा कुछ नहीं होता है आपको इसमें समय देना होता है आपको मेहनत करनी होती है तब जाकर आप लाखों कमाते हैं।
इसमें ऐसा भी नहीं है कि पैसा नहीं है आप सोच नहीं सकते ब्लॉगिंग के Career में कितना पैसा है लेकिन उसमें आपको समय देना होगा तब जाकर आप जितना चाहे उतना पैसा कमा सकते हैं।
Blogging मैं पैसा कमाने के लिए आपके पास एक Website होनी चाहिए और वेबसाइट को अच्छे से चलाने के लिए आपके पास Domain और एक Hosting होना बहुत जरूरी है तभी जाकर आप अपने वेबसाइट से घर बैठे लाखों कमा सकते हैं और जैसा कि आपको पता है जब हम एक वेबसाइट बना लेते हैं तब उसके बाद उसमें हम लोग Best Template का इस्तेमाल करते हैं जिसकी मदद से हमारा वेबसाइट बहुत ही सुंदर और Attractive दिखता है जिन लोगों को के बारे में नहीं पता है तो मैं आपको बता दूं Template को हम “Theme” भी कहते हैं।
Template के वजह से हमारा वेबसाइट एक Professional वेबसाइट की तरह दिखता है और इसके लिए आपके पास Best Template होनी ही चाहिए।
आज मैं आपको इस Article के द्वारा यह बताऊंगा कि आप कैसे Youtube videos के लिए बेस्ट चुन सकते हैं और इसी के साथ मैं आपको Best Blogger Template For Youtube Videos के बारे में बताऊंगा.
मैं आपको बताने वाला हूं वह सारी Free है इसमें आपको किसी भी तरह से पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं है तो चलिए जानते हैं।
- Best Free Video Templates For Blogger
- 1. VideoTube Video Blogger Template
- 2. Videomag Video Blogger Template
- 3. BlogTube Video Blogger Template
- 4. Moviexpose Video Blogger Template
- 5. Videoism Video Blogger Template
- 6. Trendy Tube Video Blogger Template
- 7. Videozone Video Blogger Template
- 8. Johny Jazzytube Video Blogger Template
- 9. VTube Video Blogger Template
Best Free Video Templates For Blogger
Video Bloggers के लिए Best Templates होना बहुत ही जरूरी है क्योंकि जब हम एक Normal website पर किसी भी तरह का टेम्पलेट का इस्तेमाल करते हैं और उसमें हम Article लिखते हैं और Images डालते हैं, Videos डालते हैं तो उससे हमारे वेबसाइट की Speed कम हो जाती है तो इसमें यह बहुत जरूरी है कि आप जो भी Template का इस्तेमाल करें खासकर अपने वीडियो ब्लॉगर के लिए तब वह काफी Fast होना चाहिए उसमें आपको Slow की दिक्कत नहीं होनी चाहिए।
आज जो मैं आपको वीडियो ब्लॉगर के बारे में बताने वाला हूं इन सबको Youtube Videos, Video Blog और Video Portal के लिए खासकर डिजाइन किया गया है। इन सब में से कुछ ऐसे टेम्पलेट है जो आपको वीडियो Blog बनाने में काफी मदद करेगी और इसी के साथ-साथ आप अपने वेबसाइट को काफी आसानी से और काफी जल्दी पूरी तरह से Set Up कर लेंगे।
आप अगर एक बहुत ही बेहतरीन वीडियो ब्लॉगर टेम्पलेट के बारे में सर्च कर रहे हैं तो मैं आपको WordPress इस्तेमाल करने का सुझाव दूंगा। मैं आपको ऐसा इसलिए बोल रहा हूं आप जब WordPress Theme Install करते हैं तब उसमें आपको काफी अच्छा Customization करने का Option आपको मिल जाता है आप अपने वेबसाइट को काफी अच्छा बना सकते हैं और इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी होगी।
मैंने आपको नीचे ऐसे Best Video Blogger Templates के बारे में बताया है जिसकी मदद से आप अपने वेबसाइट को काफी अच्छा और Attractive बना सकते हैं।
1. VideoTube Video Blogger Template
VideoTube videos blogger के लिए काफी अच्छा Option हो सकता है इस template में काफी समझदारी से सारे Layouts को डिजाइन किया गया है ताकि जो भी वीडियो से संबंधित Blogs बनाना चाहते हैं उन्हें किसी भी चीज से परेशानी ना हो औरवह बहुत ही आसानी से अपने वेबसाइट को बना सकें।
इस template में आपको Cutting Edges के साथ-साथ मजबूत Design Layout देखने को मिलता है और इसी के साथ Speed को भी काफी बारीकी से Fast रखा गया है बहुत सारे ऐसे टेम्पलेट होते हैं जिनमें ज्यादा Features होता है तब उसकी स्पीड धीमी हो जाती है लेकिन इस टेम्पलेट में ऐसा बिल्कुल नहीं है इसमें हर एक Point को देखते हुए अच्छा बनाया गया है।
- Ads Ready
- SEO Friendly
- Responsive
- Social Bookmark Ready
- Post Thumbnails
- Drop Down Menu
- Right Sidebar
- Columns Footer Available
2. Videomag Video Blogger Template
Videomag एक बेहतरीन Responsive वीडियो ब्लॉगर टेम्पलेट है जो कि खासकर वीडियो वेबसाइट और वीडियो Blog के लिए डिजाइन किया गया है।
Videomag अभी के समय में काफी Famous है क्योंकि बहुत सारे लोग इस टेंपरेट का इस्तेमाल करते हैं अपने वीडियो Blogs को आगे बढ़ाने के लिए Videomag template में आपको बहुत सारे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं जैसे कि Full Responsive, Drop Down Menu, SEO Friendly Etc.
- Social Bookmark Ready
- Ads Friendly
- Full Optimized With SEO
- Responsive Video Blogger Template
- Page Navigation Menu
- Side Baar
- Post Thumbnails Ready
- Drop Down Menu
- Fast Loading Blogger Video Template
3. BlogTube Video Blogger Template
Blogtube एक बेहतरीन Video Blogger Template है इसमें भी आपको काफी सारी Features देखने को मिल जाते हैं यह आमतौर पर Youtube की तरह दिखता है अगर आप सोचते होंगे कि Youtube किसी वेबसाइट पर दिखने में कैसा लगता है तो यह टेम्पलेट बिल्कुल सही है इस टेम्पलेट में आप को Dark Grey Background देखने को मिल जाता है और इसी के साथ-साथ इसमें आपको Left Sidebar और Right Sidebar देखने का ऑप्शन मिलता है। इसमें आपको और भी Features देखने को मिलते हैं जो कि कुछ इस प्रकार है।
- Full Responsive Video Blogger Template
- SEO Optimized Video Blogger Template
- Magazine Design Blogger Template
- Social Bookmark Ready
- Left Sidebar + Right Sidebar
- Email Subscription Widget Ready
- Breadcrumb Navigation Ready
- 100% Login Support
4. Moviexpose Video Blogger Template
Moviexpose आमतौर पर Movies Blogs के लिए बनाया गया है अगर अगर आप Movies, Videos, Movie Reviews से संबंधित ब्लॉग बनाना चाहते हैं तब यह टेम्पलेट आपके लिए बहुत सही रहेगा इस टेम्पलेट में आप अपनी मनचाही किसी भी तरह की मूवी अपलोड कर सकते हैं, देख सकते हैं उसके बारे में Review दे सकते हैं इसमें आपको Slow होने की शिकायत बिल्कुल भी नहीं रहेगी चाहे वह मूवी का साइज कितना भी बड़ा क्यों ना हो आपका वेबसाइट हमेशा फास्ट काम करेगा।
Moviexpose टेम्पलेट 2 Design में आता है पहला Light Background और दूसरा Dark Background इसमें आपको और भी फीचर्स देखने को मिलते हैं जैसे कि –
- 100% Responsive Design
- Two View Mode Which is List And Grid Width Cookies
- Rating Widget
- Automatic Sliders
- Full SEO Optimized
- Drop Down Menu
- Custom 404 Error Page
- Ads Ready Video Blogger Template
- Ready With Major Internet Browser like Mozila, Chrome, Safari,IE8 Etc.
5. Videoism Video Blogger Template
Videoism एक Professional Video Blogger Hosting टेम्पलेट है जोकि वीडियो ब्लॉग और Video Portal के लिए खासकर बनाया गया है। इस टेम्पलेट को इस्तेमाल करना काफी आसान है आप बहुत जल्द अपने वेबसाइट को Design कर सकते हो।
Videoism को बहुत सारे बड़े-बड़े वेबसाइटों की तरह बनाया गया है जैसे कि Youtube, VIMEO, Dailymotion Etc. इस टेम्पलेट में आपको बहुत सारे अच्छे अच्छे फीचर्स देखने को मिलते हैं जिसकी वजह से आपके वेबसाइट पर जो भी लोग आते हैं वह कभी भी निराश नहीं हो सकते हैं क्योंकि इस टेम्पलेट में आपको कई तरह के Attractive Layout, Widget देखने को मिलते हैं।
- Full Responsive Video Blogger Template
- Boxed Layout
- Right Sidebar + Left Sidebar
- SEO Friendly
- Auto Video Thumbnail
- Post Thumbnails
- 3 Column Layouts
- 3 Column Footer
- Fast Loading Video Blogger Template
- Compatible With Chrome,Firefox,Internet Explorer And Many More
6. Trendy Tube Video Blogger Template
Trendy Tube template बिल्कुल Google का product youtube की तरह दिखता है। आप जब इस टेम्पलेट को अपने वेबसाइट पर install करेंगे तब आपको लगेगा ही नहीं कि आप किसी वेबसाइट से कोई वीडियो देख रहे हैं आपको बिल्कुल ऐसा ही लगेगा कि आप अपने यूट्यूब पर वीडियो देख रहे हैं।
Trendytube बहुत ही आसान template है इसमें आपको ज्यादा फीचर्स देखने का option नहीं मिलता है यह बहुत Simple Template है। इस टेम्पलेट में आपको Sidebar देखने का ऑप्शन मिलता है और साथ ही साथ यह टेम्पलेट Grey Background के साथ आता है।
Live Demo | Download
7. Videozone Video Blogger Template
Videozone एक बहुत ही शानदार वीडियो ब्लॉगर टेम्पलेट है। यह टेम्पलेट देखने में भी काफी Attractive है और यह टेम्पलेट पूरा Grey Background मैं आता है अगर आप गेम्स खेलने के बहुत शौकीन है या फिर आप मूवीस Review करते हैं तो यह टेम्पलेट आपके लिए बहुत सही रहेगा यह टेम्पलेट काफी Light Weight टेम्पलेट है.
इसमें आपको Speed Slow होने की परेशानी कभी भी नहीं आएगी और यह बिल्कुल मुफ्त है आप इसे Free में अपने वेबसाइट पर Use कर सकते हैं और अपनी वेबसाइट को Grow कर सकते हैं इस टेम्पलेट में आपको बहुत सारे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं जो कुछ इस प्रकार है।
- Featured Section Available
- Fixed Width
- Adapted From WordPress Theme
- Top Navigation Bar
- Web 2.0 Available
- Right Sidebar
- Tabbed Width
- 3 Footer Column
- Slider Option Available
8. Johny Jazzytube Video Blogger Template
Johny Jazzytube एक बहुत ही साधारण लेकिन Attractive वीडियो ब्लॉगर टेम्पलेट है। यह टेम्पलेट Black Background मैं आपको देखने के लिए मिल जाएगा यह टेम्पलेट पूरा Ads Ready टेम्पलेट है आप इसमें आगे चलकर काफी अच्छे मात्रा में पैसा भी कमा सकते हैं और इस टेम्पलेट में आपको Youtube के वीडियोस Support का ऑप्शन मिल जाता है।
इसका मतलब यह है कि आप Direct Youtube से वीडियो लेकर इस टेम्पलेट पर डाल सकते हैं और इसमें आपको एक और फायदा देखने को मिलता है यह है कि इसमें आपको अलग से Thumbnail बनाने की जरूरत नहीं होती है जिस भी वीडियो को आप डालते हो उसका Thumbnail अपने आप यहां पर दिखने लग जाता है। इस टेम्पलेट में आपको Social Media Interaction का भी Option देखने को मिलता है और इसमें Sidebar का भी ऑप्शन मिलता है।
- Clear Navigation & Drop Down Menu
- Fast Loading Video Blogger Template
- Full Responsive Design
- White, Black, Blue Colour Design Option Available
- SEO Optimized Video Blogger Template
- Elegant Looks With 4 Column Blogger Template
- Right Sidebar With 3 Column Footer
- Navigation Menu
- Ads Ready Template
- Clean Design Blogger Template
- Pagination For Blogger Ready
9. VTube Video Blogger Template
Vtube एक Dark Background Design का वीडियो ब्लॉगर टेम्पलेट है। यह टेम्पलेट उन लोगों के लिए बहुत ही अच्छा है जो अपना ब्लॉग मूवीस के ऊपर बनाते हैं या फिर Movies Trailer के ऊपर बनाते हैं यह टेम्पलेट काफी अच्छा है।
यह टेम्पलेट काफी सिंपल है इसको इस्तेमाल करना ज्यादा मुश्किल नहीं है हर कोई इसका इस्तेमाल कर सकता है और यह मुफ़्त है जोकि अभी के ब्लॉगर इतना Afford नहीं कर पाते हैं शुरुआती द्वार में वह चाहते हैं कि Free मैं ही कुछ अच्छा मिल जाए तो यह वीडियो ब्लॉगर टेम्पलेटआप लोगों के लिए बहुत अच्छा है अगर आप भी चाहते हैं.
एक अच्छा आसान वीडियो ब्लॉग बनाना और उसे ढेर सारा पैसा कमाना तो यह टेम्पलेट आपके लिए बहुत ही अच्छा होने वाला है इसीलिए आप इसका इस्तेमाल एक बार जरूर करें इसमें बहुत सारे फीचर्स भी आपको देखने को मिलते हैं।
- 100% Responsive Video Blogger Template
- Right Sidebar With 2 Column Blogger Template
- Vtube are Available With Two Design (Dark and Mainly Black)
- Top Menu Bar Option
- Numbered Page Navigation
- Full Fast Loading Blogger Template
Conclusion On Blogger Youtube Templates
तो यह थे आपके Best Blogger Template For Youtube Videos अगर आप भी सोच रहे हैं या फिर आपको भी एक ब्लॉग बनाना है।
तो मैंने ऊपर सारे अच्छे वीडियो ब्लॉगर टेम्पलेट के बारे में बता दिया है आप इनमें से किसी भी टेम्पलेट का इस्तेमाल अपने वेबसाइट मैं कर सकते हैं और सबसे बड़ी बात है कि यह सारे टेम्पलेट Free है क्योंकि क्या होता है कि शुरुआती दौर में कोई पैसा लगाना नहीं चाहता है इसीलिए सब Free के पीछे ज्यादा जाते है।
दोस्तों यह तो सारे मुफ्त के टेम्पलेट है लेकिन अगर आपके पास Invest करने के लिए पैसा है तो आप Premium टेम्पलेट के साथ भी जा सकते हैं उसमें आपको और भी बेहतरीन टेम्पलेट देखने को मिलेंगे।
आजकल Youtube से लोग घर बैठे लाखों कमा रहे हैं सिर्फ वीडियो बनाकर अगर आपके भी घर बैठे लाखों कमाना है तो तुरंत अपना एक वीडियो ब्लॉग बनाएं और उसमें ज्यादा से ज्यादा Videos, Movies, Movies Trailer, Movies Reviews डालना शुरू कर दे.
कुछ ही महीने में आप भी यहां से पैसा कमाना शुरू कर देंगे समय बहुत तेजी से आगे जा रहा है इसलिए घर बैठे पैसा कमाने का ब्लॉगिंग सबसे बेहतरीन तरीका है। हालांकि इसमें आपको मेहनत लगेगी इसमें आपको समय देना होगा लेकिन इसमें आप बहुत सारा पैसा भी कमा सकते हैं।