50+ Community Helpers Name in Hindi and English

आज मैं आपको किस आर्टिकल में 50 से भी ज्यादा Community Helpers Name in Hindi and English के बारे में जानकारी देने वाला हूं दूसरे लोगों को हमारे Community Helpers जिसे हम लोग हिंदी में सामुदायिक सहायक के नाम से भी जानते हैं आज मैं आपको इन सभी के नाम बताऊंगा।

व्यवसाय के नाम हिंदी और अंग्रेजी में जानने के लिए आप इस आर्टिकल को पूरा अंत जरूर पढ़ें आजकल ऐसे सवाल हर जगह पूछे जा रहे हैं इसीलिए सभी लोगों को इस विषय में जानकारी होनी चाहिए क्या आप जानते हैं हमारे सामुदायिक सहायक के नाम क्या है बहुत सारे नाम आपको याद आएंगे जैसे कि शिक्षक, डॉक्टर, कारपेंटर, किसान इत्यादि।

जिससे भी पूछो वो सभी लोगो को इन्ही गिने-चुने नाम हमेशा याद रहते हैं लेकिन हमारे समाज में ऐसे बहुत सारे व्यवसाय के लोग हैं जो काम करते हैं एक दूसरे की मदद करते हैं हमारे मानव समाज में हर इंसान एक दूसरे पर निर्भर रहता है हर एक इंसान अपने द्वारा बनाए गए वस्तु और सेवा के द्वारा दूसरों को मदद करता है उन्हें बेचता है।

जैसे ही स्कूल में एक टीचर बच्चों को पढ़ाती है और लेकिन पंसारी से अनाज और दूध वाले से जूते लिया जाता है आज हम ऐसे ही तकरीबन 50 से भी ज्यादा व्यवसाय के नाम जानेंगे जो कि हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में रहेगा आप इससे काफी अच्छे से समझ पाएंगे कि हमारे समाज में कितने सारे व्यवसाय चलते हैं और दोस्तों यह सारे बहुत ही सामान्य सवाल है लेकिन इसके जवाब आज भी बहुत कम लोगों को पता होता है तो आइए मैं आपको बताता हूं।

Community Helpers Name in Hindi and English

व्यवसाय के कई सारे नाम होते हैं अलग-अलग नाम होते है और उसी के साथ अलग-अलग काम भी होते है व्यवसाय के नाम भी अलग-अलग होते हैं जैसे कि अगर एक शिक्षक स्कूल में पढ़ाती है तो उसे हिंदी भाषा में शिक्षक कहते हैं लेकिन उसे अंग्रेजी भाषा में Teacher कहते हैं तो जितने भी व्यवसाय मैं आपको आगे बताने वाला हूं उन सभी के नाम आपको हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में जान सकते हैं।

Cook/ Chef (रसोईया)

रसोईया वह होता है जो कि हम सभी के लिए बहुत ही स्वादिष्ट खाना तैयार करता है यह आमतौर पर बड़े-बड़े होटलों में काम करते हैं और हम सभी लोगों के लिए बहुत ही स्वादिष्ट खाना बनाते हैं और हम सभी को खिलाते हैं।

Fisherman (मछुआरा)

मछुआरा के बारे में तो हम सभी को पता होगा मछुआरा वह होते हैं जो कि मछली पकड़ते हैं और उसे बाजारों में बेचते हैं उसके बाद हम सभी लोग उन मछली को खरीदते हैं और मछुआरों को इससे मदद मिलती है जिसकी वजह से मछुआरा हमारे लिए काम करता है और हम उन्हें कुछ पैसा देते हैं।

Policeman (सिपाही)

सिपाही या फिर पुलिस वाला आदमी पुलिस के बारे में हम सभी लोग जानते हैं पुलिस समाज की सेवा के लिए होती है वह जुर्म को खत्म करती हैं और हमारे देश को जुर्म से आजाद करती है।

Shepherd (गड़ेरिया)

गड़ेरिया के बारे में शायद आपको नहीं पता था अगर आपने इससे पहले इसका नाम सुना है तो अच्छी बात है अगर नहीं सुना है तो मैं आपको बता दूं यह एक ऐसा व्यवसाई होता है जिसमें लोग भैरव के बाल को निकालते हैं और उस बाल की मदद से किसी के स्वेटर बनते हैं तो किसी के पेंट और कपड़े बनते हैं।

Nurse (उपचारिका)

उपचारिका जिसे हम लोग अंग्रेजी भाषा में न्यास कहते हैं इसके बारे में भी आपको पता होगा नर्स वह होती है जो कि अस्पतालों में लोगों का ध्यान रखती हैं उन्हें दवा खाना पहुंचाती है जो भी लोग बीमार होते हैं उन सब का ख्याल रखती है इसीलिए उपचारिका Community Helpers के List में आती है।

Waiter (परिचारक)

परिचारक होते हैं जो कि बड़े-बड़े होटल्स में और रेस्टोरेंट्स में खाना लोगों तक पहुंचाते हैं और बर्तन साफ करते हैं टेबल्स को साफ करते हैं जिसके वजह से हम लोग वहां जाकर साफ-सुथरे माहौल में खाना खा पाते हैं इसलिए Waiter भी काफी काम के होते हैं।

Plumber (नलसाज)

नलसाज जैसे कि हम लोग अंग्रेजी भाषा में पलंबर के नाम से जानते हैं वह भी हम लोगों के लिए काफी ज्यादा मददगार होते हैं क्योंकि पलंबर अगर ना हो तो हमारे घर के पानी की समस्या को कोई भी ठीक नहीं कर पाएगा इसलिए पानी की समस्या को ठीक करने के लिए हम लोग नलसाज को बुलाते हैं इसकी वजह से हमारी मदद होती है।

Cleaner (सफाईकार)

सफाईकार भी हम लोगों के लिए मददगार साबित होता है क्योंकि यह वही होते हैं जो कि हमारे सर को को और हमारे सोसाइटी को पूरी तरह से साफ करते हैं उन्हें गंदगी से बचाते हैं इसके वजह से हमारा पूरा देश स्वच्छ भारत बना है तो यह भी काफी ज्यादा मददगार होते हैं।

Doctor (चिकित्सक)

चिकित्सक के बारे में सभी को पता होगा चिकित्सक अगर ना हो तो हमारी भी बीमारी को कौन ठीक करेगा चिकित्सक को सभी लोग दूसरा भगवान कहते हैं लोग उन्हें ऐसा इसलिए कहते हैं क्योंकि चिकित्सक जिन्हें हम लोग डॉक्टर के टेंपो ही एक ऐसे इंसान होते हैं जो मरे हुए इंसान को भी चिंता कर सकता है इसलिए डॉक्टर का हमारे साइड में होना बहुत ही ज्यादा मददगार साबित होता है।

Shopkeeper (दुकानदार)

अगर दुकानदार हमारे शहर में ना हो तो हमारे लिए बहुत ज्यादा मुश्किल साबित हो सकता है क्योंकि दुकानदार ही ऐसा होता है जो हमारे बड़े काम में आता है हमारी सारी रोजमर्रा की जरूरतों की चीजों को वह हम तक पहुंचाता है इसलिए दुकानदार भी काफी ज्यादा मददगार साबित होता है।

Postman (डाकिया)

डाकिया के बारे में हम सभी लोगों ने सुना है हालांकि जमाना इतना बदल चुका है हमारी टेक्नोलॉजी ने इतनी ज्यादा तरक्की कर ली है कि आजकल लोग डाकिया का इस्तेमाल काफी कम करने लग जाए लेकिन आज भी दुनिया के कुछ ऐसे कोने हैं जहां पर सिर्फ डाकिया ही चलता है और वह हम सब लोग लोगों तक एक दूसरे की बात को पहुंचाता है और हमारी मदद करता है।

Firefighter (आग बुझानेवाला)

अगर आग बुझाने वाला हमारे आसपास नहीं रहा तो आप समझ सकते हैं कि हमारी दुनिया में कितनी बड़ी समस्या आ सकती है क्योंकि आग लगना किसी के हाथ में नहीं होता है यह कभी भी हो सकता है और कहीं भी हो सकता है इसीलिए आग बुझाने वाला भी काफी ज्यादा मददगार साबित होता है और यह हमारी कप मदद करता है।

Barber (नाई)

नाई वह होते हैं जो हमारे बाल को और दाढ़ी में बनाते हैं अगर वह ना हो तो हमारे चेहरे की साफ सफाई नहीं हो पाएगी इसके वजह से हम सभी लोग बहुत ही ज्यादा गंदे दिखने लग जाएंगे इसलिए नाई भी बहुत ही ज्यादा मददगार साबित होते हैं और वह लोग भी लगातार हमारी मदद करते हैं।

Teacher (शिक्षक)

शिक्षक भी बहुत जरूरी होते हैं क्योंकि एक बच्चे की भविष्य की पूरी जिम्मेदारी एक शिक्षक की हाथ में होती है वह लोग बच्चे को ज्ञान देते हैं ताकि वह बच्चा आगे बढ़कर अपने भविष्य में कुछ अच्छा काम कर पाए एक अच्छा इंसान बन पाए शिक्षक बच्चों को गलत और सही के बारे में जानकारी देता है इसी वजह से शिक्षक भी हमारे काफी मददगार साबित होते हैं।

50+ Community Helpers Name in Hindi

  • माली
  • सिपाही
  • मछुआरा
  • रसोइया
  • माली
  • बढ़ई
  • उपचारिका
  • परिचारक
  • परिचारक
  • नलसाज
  • सफ़ाईकार
  • कुम्हार
  • चिकित्सक
  • दुकानदार
  • डाकिया
  • आग बुझानेवाला
  • नाई
  • शिक्षक
  • डिलिवरी बॉय
  • दूधवाला
  • किसान
  • बिजली मिस्त्री
  • मूर्तिकार
  • वायुयानचालक
  • मिस्त्री
  • वकील
  • दर्जी
  • राजगीर
  • नानबाई
  • मजदूर
  • जादूगर
  • वैज्ञानिक
  • लेखक
  • नाविक
  • मोची
  • अंतरिक्ष यात्री
  • लोहार
  • सुनार
  • मुनीम
  • तेली
  • पत्रकार
  • वैद्य
  • फेरीवाला
  • चपरासी
  • राजपाल
  • थानेदार
  • दरोगा
  • न्यायाधीश
  • महापौर
  • वकील
  • दर्जी
  • मुनीम
  • महाजन

50+ Community Helpers Name in English 

  • Cook / Chef
  • Firefighter
  • Carpenter
  • Barber
  • Teacher
  • Plumber
  • Waiter
  • Shopkeeper
  • Potter
  • Cleaner
  • Delivery Boy
  • Milkman
  • Farmer
  • Gardener
  • Nurse
  • Doctor
  • Electrician
  • Shepherd
  • Policeman
  • Fisherman
  • Sculpture
  • Pilot
  • Postman
  • Architecture
  • Mechanic
  • Lawyer
  • Tailor
  • mason
  • Baker
  • Worker
  • Magician
  • Scientist
  • Writer
  • Sailor
  • cabller
  • Astronaut
  • Blacksmith
  • Gold Smith
  • Accountant
  • Watchman
  • Oil Man
  • Journalist
  • Physician
  • Pedlar
  • Banker
  • Weaver
  • Grain Parcher
  • Accountant
  • Cashier
  • Black Smith
  • Physician
  • Gold Smith
  • Barber
  • Chancellor

Conclusion on Community Helpers Name in Hindi

तो दोस्तों आज हमने इस आर्टिकल में Community Helpers Name in Hindi and English के बारे में जानकारी हासिल की मुझे पूरी उम्मीद है कि आपको मेरा यह आर्टिकल पसंद आया होगा और आज आपने इस आर्टिकल के माध्यम से जरूर कुछ नया सीखा होगा। दोस्तों यह जितनी भी सहायक है वह सभी हमारे समाज के लिए बहुत ही जरूरी है क्योंकि इन सभी सहायकों की हमें जरूरत है और हमारी उनको जरूरत है तो मनुष्य हमेशा एक दूसरे पर निर्भर होता है और ऐसे ही हमारा समाज और हमारी दुनिया चलती है।

"Hey, I’m Mangesh Kumar Bhardwaj, A Full Time Blogger , YouTuber, Affiliate Marketer and Founder of BloggingQnA.com and YouTube Channel. A guy from the crowded streets of India who loves to eat, both food and digital marketing. In the world of pop and rap, I listen to Ragni."

Leave a Comment