स्वागत है आपका हमारे इस नए आर्टिकल में आज मैं आपको इस आर्टिकल में Astaghfirullah Meaning in Hindi के बारे में जानकारी देने वाला हूं आखिरकार इस शब्द का मतलब क्या होता है क्योंकि इस शब्द को आपने भी कहीं ना कहीं जरूर सुना होगा और आपके मन में भी यह सवाल आया हुआ कि आखिरकार इस शब्द का मतलब क्या होता है।
तो घबराने की कोई बात नहीं है चलिए मैं आपको Astaghfirullah शब्द का मतलब बताता हूं बस आपको इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़ना है। Astaghfirullah शब्द एक अरबी शब्द है इस शब्द का मतलब यह होता है कि यह इस्लाम धर्म के पवित्र ग्रंथ कुरान का एक बहुत ही खूबसूरत शब्द होता है जो कि भगवान से जोड़ने का काम करता है।
कुरान की आयात में यह शब्द लिखा गया है अक्सर इस्लाम धर्म में अथवा मुस्लिम समाज के लोग इस शब्द का प्रयोग काफी वार करते हैं क्योंकि उनका मानना यह है कि अगर आप Astaghfirullah शब्द का प्रयोग करोगे तो आप सीधा भगवान से जुड़ सकते हो इसलिए इस शब्द को आप जितनी बार चाहे उतनी बार याद कर सकते हैं इनसे आपके जीवन में खुशियां ही खुशियां आएंगे और आपका जीवन दुखों से दूर हो जाएगा।
बहुत से लोगों को यह भी समझ नहीं आता है कि आखिरकार Astaghfirullah शब्द का प्रयोग हमें दिन में कितनी बार करनी चाहिए अगर आपको भी समझ नहीं आ रहा है कि दिन में Astaghfirullah शब्द को कितनी बार इस्तेमाल करनी चाहिए तो दोस्तों यह एक भगवान का संत होता है इसलिए आप इस शब्द को जितनी भाषा है उतनी बार पुकार सकते हैं।
Table of Contents
अस्तगफिरुल्लाह क्या है? What is Astaghfirullah
Astaghfirullah शब्द का मतलब क्या होता है अगर आपको इस शब्द का मतलब नहीं पता है तो आप बेशक आज इस आर्टिकल में अन्य शब्द का मतलब के बारे में जानना है तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दें Astaghfirullah सब एक इस्लामिक साथ है और इस शब्द का उपयोग इस्लामिक समाज के लोग अक्सर करते हैं।
इस शब्द का अर्थ होता है क्योंकि हिंदी भाषा में है वह यह होता है कि “मैं खुदा से अपने किए गए सभी गुनाहों की माफी मांगना चाहता हूं” आमतौर पर इस शब्द का प्रयोग कब किया जाता है जब इंसान से कोई गलती हो जाती है और वह अपने भगवान से क्षमा मांगने के लिए उन्हें याद करता है तब इस शब्द का प्रयोग किया जाता है।
ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि लोग जब गलती करें तभी इस शब्द का प्रयोग करें क्योंकि कई कई बार Astaghfirullah शब्द का प्रयोग लोग ऐसे भी करते हैं और अपने भगवान को याद करते हैं बेशक भगवान को याद करना बहुत ही अच्छा काम होता है बहुत ही अच्छा दर्द होता है तो आप Astaghfirullah शब्द का प्रयोग भगवान को याद करने के लिए भी कर सकते हैं और उनसे अपने गलती की माफी भी मांग सकते हैं।
कोई भी इंसान जब भी Astaghfirullah शब्द का प्रयोग करता है तो वह इस शब्द के माध्यम से अपने भगवान को बस यही कहना चाहता है कि है Astaghfirullah मुझसे जो भी जाने अनजाने में कोई गलती हो गई हो तो मुझे माफ कर देना और मेरे सभी गुनाह को माफ कर देना दुनिया में लगभग हर व्यक्ति कभी ना कभी कोई ना कोई गलती करता ही है चाहे वह छोटी गलती हो चाहे वह बड़ी गलती है।
लेकिन दुनिया में हर इंसान से गलतियां होती है तो उस गलती के लिए पश्चाताप करने के लिए मुस्लिम धर्म के लोग Astaghfirullah शब्द का प्रयोग करते हैं। कई कई बार तो इंसान से गलती हो जाती है और उस इंसान को पता भी नहीं चलता है कि मुझसे कोई गलती हो गई है अब आप से भी कई बार जाने अनजाने में गलती हुई होगी उसके बारे में आपको जानकारी नहीं होगा इसलिए लोग इस शब्द का रोजाना इस्तेमाल करते हैं क्योंकि जो भी गलती उनसे अनजाने में हो गई है उन सब को भगवान माफ कर दे।
Astagfirullah शब्द का प्रयोग कब करना चाहिए
कई सारे लोगों के मन में यह भी सवाल आता है कि आखिरकार Astaghfirullah शब्द का प्रयोग हमें कब करना चाहिए और कितनी बार करना चाहिए आपके मन में भी यह सवाल कभी-कभी जरूर आया होगा तो आपकी जानकारी के लिए बता दो यह एक ऐसा शब्द होता है जिसे बोल कर हम लोग भगवान से अपनी सारी गलतियों की माफी मांगते हैं।
इंसान गलतियों का पुतला है यह तो हम सभी को पता है इंसान गलती हमेशा करता है चाहे वह अनजाने में करें चाहे वह जानबूझकर करें गलतियां तो होती है तो अगर आप सोच रहे हैं Astaghfirullah शब्द का प्रयोग हमें कितनी बार करनी चाहिए तो यह गलत है आप इस शब्द को जितनी बार चाहे उतनी बार बोल सकते हैं क्योंकि इससे आपका कोई भी नुकसान नहीं होगा बल्कि आपकी घरों में खुशियां आएंगी और आपसे जो भी गलतियां हुई हो सभी को भगवान माफ कर देंगे।
इसलिए इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है कि आपको दिन में Astaghfirullah शब्द का प्रयोग कितनी बार करनी चाहिए और कब करनी चाहिए आप सोने से पहले Astaghfirullah शब्द का प्रयोग कर सकते हैं सो कर उठने के बाद Astaghfirullah शब्द का प्रयोग कर सकते हैं आप नवाज के वक्त भी इस शब्द का प्रयोग कर सकते हैं। Astaghfirullah शब्द भगवान से जोड़ने का काम करता है और जो भी काम आपको भगवान से जोड़ने मैं मदद करें आप उस काम को लगाता करते रहे।
Astagfirullah Meaning in English
जैसा कि मैंने आपको Astaghfirullah शब्द का मतलब हिंदी में बताया उसी तरह Astaghfirullah शब्द का मतलब अंग्रेजी में भी होता है क्योंकि Astaghfirullah सब एक अरबी शब्द है तो ज्यादातर बाहर के लोगों को भी Astaghfirullah शब्द का मतलब जानने की इच्छुक होती है और कई सारे लोग अंग्रेजी भाषा का ज्यादा प्रयोग करते हैं इसलिए इस शब्द का मतलब अंग्रेजी भाषा में भी बताया गया है जो कि “I Seek Forgiveness From Allah” है।
कहीं ना कहीं शब्द का भी मतलब माफी मांगना ही होता है बस भाषा का अंतर है अंग्रेजी भाषा में भी भगवान से खुद की गलतियों की माफी मांगी जा रही है जो भी लोग इस शब्द का प्रयोग करते हैं आमतौर पर वह अपनी गलती की पश्चाताप करते हैं चाहे उनसे अनजाने में ही क्यों ना गलती हुआ हो उन सभी गलती का वह पश्चाताप करते हैं और अपने भगवान से सभी गलतियों के लिए माफी मांगते हैं।
Conclusion on Astaghfirullah Meaning in Hindi
तो दोस्तों आज हमने इस आर्टिकल में Astaghfirullah Meaning in Hindi के बारे में सारी जानकारी हासिल की इस शब्द का मतलब क्या होता है हमें Astaghfirullah शब्द का प्रयोग कितनी बार करना चाहिए सब मैंने आपको इस आर्टिकल में बताया मुझे पूरी उम्मीद है कि आपको मेरा यह आर्टिकल पसंद आया होगा और आज आपने इस आर्टिकल के माध्यम से जरूर कुछ नया सीखा होगा। इस तरह के और भी आर्टिकल्स को पढ़ने के लिए आप हमारे वेबसाइट पर आ सकते हैं धन्यवाद।