Policybazaar Kya Hai in Hindi? – पॉलिसी बाजार से जुड़ी सारी जानकारी

Hello दोस्तों आज हम बात करने वाले है Policybazaar Kya Hai ? पॉलिसी बाजार में कौन कौन से Insurance होते है?

Term Life Insurance क्या होता है ऐसे और भी कए सवाल आपके दिमाग में आते होंगे तो इनका जवाब आपको इस पोस्ट में देखने को मिलेगा अगर आप भी Insurance कराने के बारे में सोच रहे है और आपको Online Insurance से Related पूरी जानकारी जाननी है तब आप इस पोस्ट को पूरा पढ़े|

Policybazaar Kya Hai? What is Policy Bazar in Hindi

Policybazaar Kya Hai

पॉलिसी बाजार एक तरह की ऑनलाइन इन्शुरन्स Service है आप अपन अनुसार Insurance Compare और Buy कर सकते है| दोस्तों Policy Bazar की सुरुवात 2008 में हुई थी और इसे 3 लोगो ने मिलकर सुरु किया था जिनका नाम Yahish Dahiya, Alok Bansal और Avaneesh Nirjar है| आज के समय में Policy Bazar की Value 1 Billions Dollars से भी जादे की है|

पॉलिसी बाजार में आपको कई तरह के फायदे मिल जाते है जैसे की आप 250 से भी ज्यादा Policy Compare कर सकते है और खरीद भी सकते है आप यहाँ पर 30% तक की बचत भी कर सकते है|

Policy Bazar Insurance Policy का एक बाजार है यहाँ पर आपको कई तरह की Policies देखने को मिल जाती है और इसमें आप महीने के कुछ पैसा दे कर खुद का और अपने परिवार का दोनों का Future Secure कर सकते है दोस्तों अब जानते है की पॉलिसी बाजार की सुरुवात क्यू हुई|

पॉलिसी बाजार वेबसाइट की सुरुवात कैसे हुई?

दोस्तों 2008 के पहले जब लोग अपना Insurance करवाते थे तब Agent के द्वारा अपनी इन्शुरन्स करवानी पड़ती थी और तब उस समय बोहत से ऐसे Agent हुआ करते थे जो अपने फायदे के लिए अपने Customer से High Premium वाले insurance करवा लेते थे और Customer को इसकी पूरी जानकारी नहीं होने का कारन Insurance करवा लेते थे|

तब के Agent Customer की Capacity को देख कर उनको Plan Suggest नहीं करते थे और इसी वजह से जितने भी Customer होते थे वो ज्यादा समय तक अपना Policy Hold नहीं कर पाते थे और फिर आगे चल कर जब Customer Premium नहीं जमा कर पाते थे तब वो लोग उस Premium को Cancel करवा देते थे इससे Customer भी दुखी होता था और साथ में Company को भी नुक्सान होता था|

इसी हालात को देख कर Founder ने पॉलिसी बाजार को खोलने का प्लान किया और आज के समय में लाखो लोग अपना insurance policy बाजार से करवा चुके है दोस्तों पॉलिसी बाजार की सुरुवात Price Comparison Website के रूप में की गयी थी पॉलिसी बाजार में जब आप किसी भी तरह की Insurance लेने जाते है तब आप उस इन्शुरन्स को आसानी से Compare कर सकते है और अगर आपको किसी भी तरह की Insurance पसंद आती है तब आप तुरंत उससे खरीद सकते है आपको यहाँ पर किसी भी Agent की जरूरत नहीं पड़ती है|

PolicyBazar.com ने अपने Customer की सुविधा को देख कर इस साइट में कई तरह की Insurance Provide की है जैसे की Term Life Insurance, Health Insurance, Zero Commission Investment Plan, Spouse Plan, Car Insurance, Family Floater Mediclaim, 2 Wheeler Insurance, Travel Insurance इत्यादि बोहत आसानी से Compare करके खरीद सकते
है|

Why We Need To Get a Policy Insurance in Hindi

why we need policy bazaar

दोस्तों पॉलिसी इन्शुरन्स हमारे जीवन के आने वाले किसी दुर्घटना या मिर्तु जैसे परिस्तिथियों में काम आने वाली बोहत जरुरी चीज़ है| दोस्तों हमारे जीवन में दुर्घटना कभी भी हो सकती है या अपंगता भी हो सकती है अगर आप अपने परिवार में अकेले कमाने वाले है तो आप पर पूरी परिवार की जिम्मदारी होती है|

जीवन में ऐसे समय कभी कभी आजाते है जब आपको किसी दुर्घटना से इतना ज्यादा नुक्सान हो जाता है की आप पुरे तरह से अपंगता होजाते है आपका सरीर किसी भी काम करने के दसा में नहीं होता है तब आपका पॉलिसी इन्शुरन्स बरदान के रूप में आपके काम आता है और तब जब आपके घर में कमाने वाला इंसान सिर्फ आप हो|

दोस्तों किसी इंसान की जीवन का मोल किसी रकम से नहीं तोला जासकता लेकिन आपके आने वाले बुरे हालात में आपके परिवार को पॉलिसी इन्शुरन्स एक ऐसी रकम देती है जिससे आपके परिवार में किसी भी तरह के परेशानी नहीं होती है |

आपके ही बचाये हुए पैसे इन्शुरन्स वाले आपको बढ़ा के देते है ताकि आपके परिवार को कसी भी समस्या से झूझना ना पड़े और हमें पॉलिसी इन्शुरन्स से कुछ फायदे भी मिलते है जो की इस प्रकार है –

  • पॉलिसी धारक की मृत्यु होने पर बिमा से उनके परिवार को पूरा सहारा मिलता है|
  • आपके बच्चो के भविष्य में आने वाली वित्तीय जरूरतों को पूरा करता है|
  • किसी दुर्गटना के कारन आपकी Income कम होजाती है उस समय में पॉलिसी इन्शुरन्स के अलावा आय मिलती रहती है|
  • पॉलिसी इन्शुरन्स होने से कारन आपको अपने परिवार की चिंता करने की जरूरत नहीं होती है|

दोस्तों ये थे कुछ फायदे जिससे आपको पॉलिसी इन्शुरन्स लेने पर मजबूर कराती है जिन लोगो को अकेले अपने घर को पालना होता है उनके लिए पॉलिसी बोहत जरुरी होता है पॉलिसी बाजार के कारन आप अपने हिसाब से प्लान चुन कर उसे खरीद सकते है और कितने समय के लिए लेना है आप ये भी चुन सकते है और पॉलिसी बाजार.कॉम में आपको बोहत ही अच्छा Customer
Support Team देखने को मिलता है |

जिसके कारन आपको इसमें किसी भी तरह की परेशानी नहीं होती है और इनकी टीम हमेशा तैयार रहती है किसी की भी मदद करने को और इन्हे बेस्ट वेबसाइट का पुरस्कार भी मिल चूका है तो आप जरूर पॉलिसी बाजार से अपना इन्शुरन्स कराये|

पॉलिसी बाजार की सर्विस – Policy Bazar Best Service in Hindi

policy bazaar services

दोस्तों जैसे की हमने जाना की पॉलिसी बाजार से इन्शुरन्स करना हमारे लिए कितना जरुरी है और में आपको बता दू पॉलिसी बाजार.कॉम की सर्विस आपको बोहत जबरदस्त देखने को मिलती है इसमें आपको Live Chart का भी Option देखने को मिलता है अगर आपका कोई सवाल है तब आप Direct Live Chart के द्वारा उनसे बात कर सकते है और अपनी परेशानी दूर कर सकते है| दोस्तों अब बात करते है पॉलिसी बाजार के कुछ खास इन्शुरन्स के बाड़े में जो की इस प्रकार है –

  • Term Life Insurance
  • Health Insurance
  • Zero Commission Investment Plan
  • Spouse Plan
  • Car Insurance
  • Family Floater Mediclaim
  • 2 Wheeler Insurance
  • Child Plan
  • Travel Insurance

1. Term Life Insurance

दोस्तों Term Life Insurance में आपको अपने तरफ से कुछ पैसा हर महीने देना होता है ये आपके पुरे जिंदगी के लिए होता है आपकी जब मृत्यु होजायेगी तब पॉलिसी बाजार वाले आपके पैसा और उसमे थोड़ा पैसा (Commission) मिलाकर आपके परिवार को देदेंगे|

2. Health Insurance

दोस्तों Health Insurance के बाड़े में आपको पता ही होगा आपके स्वास्थ खराब होजाये तो उसका पैसा आपको पॉलिसी बाजार देगी आप अगर किसी Hospital में भर्ती होते है और वहाँ पर आपका Bill बोहत ज्यादा आगया है तब आप Health Insurance को Claim करके पैसा ले सकते है|

3. Zero Commission Investment Plan

दोस्तों Zero Commission Investment Plan एक तरह का Mutual Funds की तरह होता है आप यहाँ पर Zero Commission में अपना पैसा Invest कर सकते है अगर इसमें Profit हुआ तब आपको भी Profit अगर इसमें Loss हुआ तब आपको भी Loss होसकता है ये बिलकुल Stock Market की तरह होता है|

4. Spouse Plan

Spouse Plan में दोस्तों आप अपने लिए भी इस Plan को करा सकते है और अपने Wife के लिए भी आप ise करा सकते है ये ज्यादातर पति पत्नी के लिए इन्शुरन्स होता है आप इसमें अपने अनुसार समय के लिए करा सकते है|

5. Car Insurance

दोस्तों Car Insurance में आपको पता ही होगा जब आप कोई नई Car खरीद ते है और उसका Car Insurance करा देते है इन्शुरन्स का मतलब है Guaratee लेना अगर आपका Car 2-3 साल में अगर किसी दुर्घटना के कारन टूट जाती है तब पॉलिसी इन्शुरन्स वाली आपको इसकी भरपाई करेगी आपको एक पॉलिसी लेना होता है की महीने में आप कितना पैसा देना चाहते है आप अपने अनुसार चुन कर पॉलिसी ले सकते है और फिर वही भरपाई आपको नुक्सान के पॉलिसी इन्शुरन्स देती है|

6. Family Floater Mediclaim

दोस्तों Family Floater Mediclaim का मतलब होता है की आपके घर से एक के नाम से ही Premium जायेगा लेकिन उसका Benefits पूरा परिवार उठा सकता है जैसे की LIC में Single नाम से इन्शुरन्स होता है और पैसा जाता है और जब तक उस इंसान की मृत्यु नहीं हो जाती तबतक वो पैसा उससे नहीं मिलेगा लेकिन इस Family Floater Mediclaim में अगर आपके घर में किसी का स्वास्थ बोहत ख़राब होगया है तब उस समय आपको पॉलिसी इन्शुरन्स मदद करेगी|

7. 2 Wheeler Insurance

दोस्तों अगर अपने 2 Wheeler का Insurance करा रखा है और उस दौरान आपके 2 Wheeler को किसी भी तरह का नुक्सान होता है तब इस परिस्तिथि में पॉलिसी बाजार आपके 2 Wheeler जो भरपाई है वो पूरा करेगी|

8. Child Plan

दोस्तों Child Plan में आप Invest भी कर सकते है जैसे आपका बच्चा है और उसके नाम से आप Investment करना चाहते है तब पॉलिसी बाजार आपको ये मौका देती है अगर आप Invest करना जानते है तब आप Child Plan में Invest कर सकते है|

9. Travel Insurance

दोस्तों Travel Insurance का मतलब ये है की मान लीजिये आप बोहत Travel करते है आपका आना जाना बार बार होता है और Traveling के दौरान अगर आपको कुछ होजाता है तब इसका भरपाई आपको पॉलिसी बाजार करेगी अगर आपको लगता है की आप बोहत ज्यादा Travel करते हो तब ये इन्शुरन्स आपके लिए है|

दोस्तों ये थे कुछ Insurance और Investment जो की आपको Policy Bazar Provide कराती है और भी कई तरह के इन्शुरन्स है जैसे की Home Insurance, Cancer Insurance Etc दोस्तों Policy Insurance का मतलब अबतक ये है की आपसे कुछ पैसा ये Charge करेंगे हर महीने जितने का अपने Plan चुना है और आपको Option दिया जायेगा की कबतक का Plan आपको करवाना है (Life Term Insurance में ये Available नहीं होता) इसके बाद अगर आपको इस बिच कुछ होजाता है तब ये इन्शुरन्स आपकी मदद करेगी|

Final Thoughts

दोस्तों तो ये थी Policybazaar Kya Hai in Hindi के ऊपर पूरी जानकारी मैंने आपको सब कुछ बता दिया है आप इसमें पॉलिसी खरीदने के लिए अपने Budget के अनुसार खरीद सकते है ऐसा ही प्लान चुने जिसे आप Continue कर सके और आप इसमें Investment करना चाहते है तब इसे अच्छे से समझ के करे पॉलिसी बाजार में आपका सारा काम Online ही हो जाता है आपको पैसे देने तक और पैसा लेने तक आपको किसी भी तरह का Offline काम करने की जरूरत नहीं पड़ती|

Policybazar.com आज के समय में बोहत Popular Website बन चूका है और इसमें काफी लोग इन्शुरन्स ले रहे और Investment कर रहे है आप भी अगर लेने की सोच रहे है तब आप जरूर अपने अनुसार कोई अच्छा सा इन्शुरन्स जरूर ले में आसा करता हु की आपको मेरी पोस्ट पसंद आये होगी|

Leave a Comment