Abdul Karim Telgi Biography in Hindi – नमस्कार दोस्तों! कैसे हैं आप लोग आज मैं आपको इस आर्टिकल में अब्दुल करीम तेलगी कौन था इस बारे में जानेंगे और अभी हाल ही में एक सीरीज आई है जिसका नाम “Scam 2003 – The Telgi Story” है वह पूरी तरह से अब्दुल करीम तेलगी के ऊपर बनाई गई है उनकी कहानी क्या थी? वह कैसे इतने सारे पैसों का घोटाला किया? वह कौन था? उनका जन्म कहां हुआ था इन सब के बारे में आज हम इस आर्टिकल में बात करेंगे।
आपने कई सारे घोटाले के बारे में सुना होगा जैसे की हर्षद मेहता का घोटाला विजय माल्या का घोटाला इन सब का अगर कोई बाप है तो वह है अब्दुल करीम तेलगी है। इस इंसान ने अकेले इतना बड़ा घोटाला किया इसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता था और इसने ऐसा क्या किया और कैसे किया इस बारे में! मैं आपको जरूर जानकारी दूंगा।
इसके लिए आपको आर्टिकल के अंत तक जरूर बने रहना है ताकि आप अब्दुल करीम तेलगी के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी हासिल कर पाए और अगर आपने अब तक “Scam 2003 – The Telgi Story” नहीं देखी है तो जाइए जरूर देखिए क्योंकि इस मूवी को देखकर आप समझ जाएंगे कि आखिरकार अब्दुल करीम ने कैसे इतने सारे पैसों का घोटाला बहुत ही चालाकी से किया था।
Abdul Karim Telgi Biography in Hindi – Age, Occupation, Date of Birth, Family
अब्दुल करीम तेलगी एक बहुत ही बड़ा और शातीर खोटालेबाज था इसने अपने दिमाग के मदद से 30,000 हजार करोड रुपए का घोटाला किया था जो की नकली पासपोर्ट और स्टांप पेपर के अंदर इसने यह सारे घोटाले किए थे और इस घोटाले को याद रखने के लिए “The Telgi Story” का नाम दिया गया था।
अब्दुल करीम तेलगी ने इस घोटाले को अंजाम देकर पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया था और पूरी दुनिया की पुलिस इसके पीछे पड़ गई थी लेकिन अंत में अब्दुल करीम तेलगी की मौत भी हो गई थी। चलिए अब्दुल करीम के बारे में और जानकारी हासिल करते हैं।
A Quick Information About Abdul Karim Telgi :-
नाम (Name) | अब्दुल करीम तेलगी |
निकनेम (Nickname) | तेलगी |
पेशा (Occupation) | अपराधी |
जन्मतिथि (Date of Birth) | 29 जुलाई, 1961 |
जन्म स्थान (Birth Place) | खानापुर, कर्नाटक, भारत |
धर्म (Religion) | इस्लाम |
मृत्यु (Date of Died) | 23 अक्टूबर, 2017 |
अपराध (Crime) | 30 साल का जेल की सजा |
पत्नी का नाम (Wife Name) | शाहिदा |
पिता का नाम (Father Name) | अज्ञात तेलगी |
माता का नाम (Mother Name) | शरीफबी लाडसाब तेलगी |
भाई/बहन के नाम (Brothers/Sisters Name) | अब्दुल रहीम तेलगी और अब्दुल अजीम तेलगी |
बच्चे (Childers Name) | सना तालिकोटि (बेटी) |
- Aly Goni Biography in Hindi
- Best Hindi Blogs in India
- Chess Pieces Names in Hindi and English
- Mediclaim Meaning in Hindi
Abdul Karim Telgi का जन्म और परिवार – (Family)
अब्दुल करीम तेलगी का जन्म 29 जुलाई, 1961 को खानापुर, कर्नाटक, भारत मैं मध्यवर्ती परिवार में हुआ था। अब्दुल करीम के परिवार वाले काफी ज्यादा मध्यवर्ती थे उनके परिवार में ऐसा कोई नहीं था जिन्होंने काफी सारा Royalty पाया हो या फिर जिन्होंने काफी सारा पैसा देखा हो। उनका परिवार और अब्दुल करिए खुद एक सम्मान में व्यक्ति थे।
अब्दुल करीम तेलगी के पिता जी का नाम अज्ञात था और वह एक रेलवे में कर्मचारी थे और अब्दुल के माता जी का नाम शरीफबी लाडसाब तेलगी था जो कि वह एक Housewife थी। आपकी जानकारी के लिए मैं बता दूं अब्दुल करीम के पिताजी अब्दुल को बचपन में ही छोड़ कर चले गए थे उनकी बचपन में ही मृत्यु हो गई थी और उसके बाद अब्दुल करीम के दो बड़े भाई हैं जिनका नाम अब्दुल रहीम तेलगी और अब्दुल अजीम तेलगी था।
तेलुगु का बचपन काफी ज्यादा संघर्ष के साथ गुजारा है बचपन में वह पढ़ाई में ज्यादा अच्छे नहीं थे लेकिन उनका दिमाग काफी ज्यादा तेज था और वह मुश्किल से मुश्किल सवालों को बहुत ही आसानी से हल कर लेते थे लेकिन धीरे-धीरे उनका मन पढ़ाई से हटने लग गया और वह गलत राह पर चल पड़े। तब जाकर तेलगी के परिवार वालों ने तेलगी का शादी कर दिया उनकी एक पत्नी थी जिनका नाम शाहिदा था और इसी के साथ-साथ अब्दुल करीम तेलगी की एक बेटी भी थी जिनका नाम सना तालिकोटि है और उसके पति का नाम इरफान तालिकोटि है।
Abdul Karim Telgi की पढ़ाई – (Qualification)
अब्दुल करीम तेलगी बचपन में काफी ज्यादा पढ़ने में अच्छे थे लेकिन एक समय पर आकर वह पढ़ाई से दूर जाना चाहते थे क्योंकि जैसे कि मैंने आपको बताया बचपन में ही अब्दुल करीम के पिताजी की मृत्यु हो गई थी जिसके कारण से अब्दुल करीम के घर में काफी सारी मुसीबत आई और अब्दुल और उसके परिवार वाले को काफी सारी मुसीबत का सामना करना पड़ा।
ऐसा समय भी आया था जब अब्दुल करीम में ट्रेन में फल और सब्जियों को बेचकर अपनी पढ़ाई करनी पड़ी थी और इतनी संघर्षों के बाद अब्दुल करीम ने English Medium School सर्वोदय विद्यालय इंग्लिश मीडियम हाई स्कूल से पूरी की ओर किसी के साथ-साथ अब्दुल करीम ने गोगेड कॉलेज ऑफ कॉमर्स से B.com किया , अब्दुल करीम तेलगी के पास बी कॉम तक की भी डिग्री थी।
Abdul Karim Telgi का जीवन परिचय – (Lifestyle)
अब्दुल करीम तेलगी ने जैसे तैसे अपनी पढ़ाई पूरी की और पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने कई सारे डिग्री अपने नाम कर लिए उसके बाद वह सीधा मुंबई, महाराष्ट्र शहर की ओर चल पड़े थे। मुंबई में अब्दुल करीम जाकर सबसे पहले तो एक Self Executive के पद पर नौकरी हासिल की और कुछ समय तक उन्होंने यही नौकरी किया।
लेकिन इसके बाद उन्होंने इस नौकरी को छोड़ दिया और इससे अच्छी और बड़ी महाराष्ट्र में एक कंपनी जिसका नाम फेलिक्स इंडिया लिमिटेड था उसमें काम करना शुरू कर दिया था लेकिन इस कंपनी में भी अब्दुल करीम ने ज्यादा समय तक काम नहीं किया कुछ इस समय के बाद उन्होंने इस नौकरी को भी छोड़ दिया था।
इसके बाद उन्होंने कोलवा नामक जगह के Kisan Guest House में Manager के तौर पर नौकरी करना शुरू कर दिया लेकिन वहां भी उन्होंने कुछ खास काम नहीं किया और अपने बड़े-बड़े सपने को पूरा करने के लिए अब्दुल करीम तेलगी ने उसे नौकरी को भी छोड़ दिया और साल 1986 में वह सीधा सऊदी अरब के लिए निकल गए थे।
जैसे ही वह सऊदी अरब गए उन्हें वहां पर एक बहुत ही अच्छी नौकरी मिल गई जिसे अब्दुल करीम में काफी लंबे समय तक काम भी किया लेकिन किसी कारणवश 7 साल के बाद अब्दुल करीम में सऊदी अरब को छोड़कर सीधा भारत वापस लौट आए थे। जैसे ही अब्दुल करीम भारत देश आए भारत देश आते ही उन्होंने ट्रैवल एजेंट के रूप में काम करना चालू कर दिया यहां से उन्होंने अपने गलत कामों की शुरुआत कर दी थी।
अब्दुल करीम एक ट्रेवल एजेंट के साथ-साथ नकली आप्रवासन दस्तावेज बनाने का भी कार्य करना शुरू कर दिया था जो की पूरी तरह से गलत था लेकिन फिर भी अब्दुल करीम लगातार इस काम को किया जा रहे थे लेकिन जल्दी अब्दुल करीम को पुलिस ने पकड़ लिया और इस अपराध के लिए पुलिस ने अब्दुल करीम तेलगी को 3 साल की जेल सजा भी सुनाई थी।
जेल के दौरान अब्दुल करीम तेलगी की मुलाकात रामरतन सोनी से हुई थी उसके बाद यह दोनों जेल से बाहर निकाल कर नकली स्टांप पेपर और स्टिकिग टिकट का काम शुरू कर दिया था। जैसे-जैसे उन लोगों ने इस काम को करना शुरू किया वैसे-वैसे उन लोगों को शुरुआती दौर में बहुत मजा आने लगा और इस काम को करते-करते वह लोग इतनी ज्यादा मगन हो गए की उन्होंने 300 MB Profession के लोगों को नौकरी पर भी रख लिया था। अब्दुल करीम तेलगी ने अपने जीवन काल में 30,000 करोड रुपए का घोटाला किया था।
Abdul Karim Telgi का आपराधिक मामला Crime Story)
अब्दुल करीम तेलगी चाहते तो अपना जीवन बहुत ही अच्छे से बिता सकते थे क्योंकि वह दिमागी तौर पर काफी ज्यादा तेज थे और वह जो चाहे वह कर लेते थे उनके लिए एक अच्छा जीवन चुना इससे बेहतर एक बड़ा जीवन चुना लगा अब्दुल करीम तेलगी जब पहली बार जेल गए थे उसके बाद जेल से निकलने के बाद उन्होंने यह ठान लिया कि अब जीवन में बुरे काम ही करने हैं और उसे कम के बदौलत ही जीवन जीना है तो चलिए मैं आपको अब्दुल करीम तेलगी के जितने भी आपराधिक मामले हैं उन सब के बारे में एक-एक करके बताता हूं।
Abdul Karim Telgi की मृत्यु कब और कैसे हुई थी?
Abdul Karim Telgi की मृत्यु 56 साल के उम्र में हो गई थी अब्दुल करीम पहले से ही कई सारे बीमारी से ग्रस्त थे उन्हें पहले से एक कई बड़ी-बड़ी बीमारियां हो रखी थी और अब्दुल करीम की मृत्यु की सबसे बड़ी कारण मेनिनजाइटिस और मधुमेह था। 29 अक्टूबर, 2017 की तारीख को अब्दुल करीम तेलीगी ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था और उसके बाद उन पर लगाए सारे इल्जाम खत्म कर दिए गए थे।
Scam 2003 – The Telgi Story Web Series
अभी हाल ही में अब्दुल करीम तेलगी के जालसाजी के ऊपर एक हिंदी में वेब सीरीज बनाया गया है जिसका नाम “Scam 2003 – The Telgi Story” रखा गया है इस वेब सीरीज को अब तक सभी लोगों ने देख लिया है और बहुत सारे लोगों ने इस वेब सीरीज को पसंद किया है और इसके अगले भाग की डिमांड की है हालांकि ऑडियंस ने इस सीरीज को काफी ज्यादा प्यार दिया है जिसकी वजह से इस वेब सीरीज के निर्माता ने दूसरे भाग को लाने की भी घोषणा कर दी है।
ये वेब सीरीज SonyLiv पर आपको उपलब्ध मिल जाएगी आप चाहे तो वहां से जाकर इसके सारे एपिसोड को देख सकते हैं और आनंद उठा सकते हैं। अगर आपको अब्दुल करीम तेलगी का पूरा जीवन देखना है तो आप इस वेब सीरीज को देख सकते हैं इसमें अब्दुल करीम के जीवन की पूरी दास्तां बयां करदी गई है।
FAQs on Abdul Karim Telgi Biography in Hindi
Q1. अब्दुल करीम तेलगी का जन्म कब और कहां हुआ था?
अब्दुल करीम तेलगी का जन्म 29 जुलाई 1961 खानापुर, कर्नाटक, भारत में हुआ था।
Q2. अब्दुल करीम तेलगी ने कितने रूपों का स्टांप पेपर घोटाला किया था?
अब्दुल करीम तेलगी ने 30,000 करोड रुपए का स्टांप पेपर घोटाला किया था।
Q3. तेलगी घोटाला कब हुआ?
तेलगी घोटाला 2001 में हुआ था।
Q4. स्टांप घोटाले के मुख्य आरोपी कौन है?
स्टॉप घोटाले के मुख्य आरोपी अब्दुल करीम तेलगी है।
Conclusion on Abdul Karim Telgi Biography in Hindi
तो दोस्तों! आज हमने इस आर्टिकल में Abdul Karim Telgi Biography in Hindi के बारे में ढेर सारी जानकारी हासिल की अब्दुल करीम तेलगी एक ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने खुद के दम पर 30000 करोड़ जितनी बड़ी रकम का घोटाला किया था और इसके लिए उनको जेल की सजा भी हुई थी।