1 Inch Me Kitne Cm Hote Hai in Hindi | एक इंच में कितने सेंटीमीटर होते हैं?

हम कभी भी किसी भी चीज को मापते हैं तो सबसे पहले इंच और सेंटीमीटर आता है बहुत सारे लोगों को यह समझ में नहीं आता है कि 1 Inch Me Kitne Cm Hote Hai या फिर इंच किसे कहते हैं या फिर सेंटीमीटर क्या कहलाता है।

अगर आप भी उनमें से हैं जिन्हें 1 इंच में कितने सेंटीमीटर रहते हैं इसके बारे में जानकारी नहीं है या फिर हमेशा Confuse हो जाते हैं कि इनसे सेंटीमीटर में कैसे बदले तो यह पूरा आर्टिकल आपके लिए है।

आज से ही आर्टिकल में हम इंच से सेंटीमीटर में कैसे बदलें इसके बारे में जेनेंगे और 1 इंच में कितना सेंटीमीटर होता है इसके बारे में भी जेनेंगे। दोस्तों यह सारी चीजें बहुत ही छोटी है इसलिए लोग इस पर ध्यान नहीं देते हैं लेकिन कभी-कभी इन सारी चीजों से हमें बहुत नुकसान भी झेलना पड़ता है।

आपके पास हर चीज की जानकारी उपलब्ध होनी चाहिए। हम सभी ने अपने स्कूल के समय में मापने की अलग-अलग इकाइयों के बारे में जाना था आपने भी अपने स्कूल के दौरान उसके बारे में जानकारी हासिल किया होगी लेकिन हर कोई इसको याद रखें संभव नहीं हो पाता है।

Related:- 1 Foot मैं कितने इंच होते हैं?

अगर मैं आपसे एक सवाल पूछ लूंगा कि 1 इंच में कितने सेंटीमीटर होते हैं तो मैं पूरा यकीन से कह सकता हूं कि इसकी जानकारी आपको नहीं होगी और आप Google पर जाकर इसके बारे में छोड़ने के क्योंकि गूगल पर आजकल हर एक चीज बहुत ही आसानी से उपलब्ध हो जाती है।

1 Inch Me Kitne CM Hote Hai ?

दोस्तों मैं आपको बता दूं कि इंच सेंटीमीटर से बड़ा होता है यानी कि जब हम बात करेंगे कि 1 इंच में कितने सेंटीमीटर होते हैं तो 1 इंच में 2.54 सेंटीमीटर होते हैं और इंच सबसे बड़ा नहीं होता है इंच से बड़ा भी फुट होता है और सेंटीमीटर से भी इकाई छोटी आती है जिसे हम मिली मीटर कहते हैं।

अगर इकाइयों की बात करें तो यह तो बहुत ही छोटी सी जानकारी होती है जो कि सभी के स्कूलों में सिखाई जाती है लेकिन बराबर इसका याद रखना यह थोड़ा कठिन सा हो जाता है इसलिए मैं आपको बताना चाहता हूं कि 10 मिलीलीटर को मिलाकर 1 सेंटीमीटर बनता है और इसके आगे भी इकाइयां होती है जिसके बारे में हम नीचे जानेंगे।

  • 10 मिलीमीटर में = 1 सेंटीमीटर
  • 100 सेंटीमीटर में = 1 मीटर
  • 1000 मीटर में = 1 किलोमीटर
  • और 1 इंच में = 2.54 सेंटीमीटर

जैसा कि हमने ऊपर जाना कि कैसे मिलीमीटर से सेंटीमीटर में बना 10 मिली मीटर में 1 सेंटीमीटर बनाओ 100 सेंटीमीटर में 1 मीटर बना हजार मीटर 1 किलोमीटर बना और 1 इंच में 2.54 सेंटीमीटर बना। इन इकाइयों को आमतौर पर हम लोग लंबाई या फिर चौड़ाई को मापने के लिए इस्तेमाल करते हैं।

Also Read:- Red Mercury Uses in Hindi

ज्यादातर इन चीजों का इस्तेमाल घर बनाने के वक्त किया जाता है क्योंकि उसमें लंबाई और चौड़ाई बहुत ज्यादा मायने रखती है इसलिए हर एक चीज को माफ कर काम करने में यह सारी इकाई काम आती है अब मैं आपको बताता हूं कि आप कैसे Inches से Centimetre मैं Convert कर सकते है।

Inch को Centimetre में कैसे बदले | How to Convert Inch to Centimetre in Hindi

इंच को सेंटीमीटर में बदलना बहुत ज्यादा आसान है क्योंकि हम सभी जानते हैं कि 1 इंच में 2.54 सेंटीमीटर होता है उस हिसाब से आप किसी भी इंच को सेंटीमीटर में बहुत ही आसानी से बदल पाएंगे आइए हम उदाहरण के तौर पर और अच्छे से इसके बारे में समझते हैं।

inch into cm

1 इंच में 2.54 सेंटीमीटर होते हैं

1″ = 2.54cm

सेंटीमीटर में दूरी d इंच (“) गुना 2.54 की दूरी के बराबर है।

d (cm) = d (inch) × 2.54

Examples:

15 इंच को सेंटीमीटर में कैसे बदलें

d (cm) = 15″ × 2.54 = 38.1cm

Inches To Centimetre

InchesCentimeter
12.54 
25.08
37.62
410.16
512.7
615.24
717.78
820.32
922.86
1025.4
1127.94
1230.48
1333.02
1435.56
1538.1
1640.64
1743.18
1845.72
1948.26

दोस्तों जिस तरह से मैं आपको ऊपर बताया आप इसी तरह से किसी भी उनको का इंच से सेंटीमीटर में डाल सकते हैं बहुत ही आसान है आप बड़े से बड़े अंको को आसानी से इंच में बदल पाएंगे।

1 इंच में कितने मिलीमीटर होते हैं?

जैसा कि मैंने आपको ऊपर बताया कि 1 इंच में कितने सेंटीमीटर होते हैं उसी तरह कई सारे लोगों को यह नहीं पता है कि 1 इंच में कितने मिलीमीटर होते हैं तब तो हर एक इकाई के बारे में जानना आपके लिए बहुत जरूरी है उसी तरह मैं आपको बताऊंगा कि 1 इंच में कितने मिलीमीटर होते हैं।

  • 1 इंच में = 25.40 मिलीमीटर
  • 2 इंच में = 50.80 मिलीमीटर
  • 3 इंच में = 76.20 मिलीमीटर
  • 4 इंच में = 101.60 मिलीमीटर
  • 5 इंच में = 127.00 मिलीमीटर

1 मिलीमीटर में कितने सेंटीमीटर होते हैं?

सबसे छोटी इकाई मिलीमीटर को बोली जाती है मिलीमीटर के बाद कोई इकाई नहीं होती है एक मिलीमीटर में 0.1 सेंटीमीटर होती है हमेशा याद रखें एक मिली मीटर के बराबर 0.1 सेंटीमीटर होता है और इसी तरह आप मिलीमीटर से सेंटीमीटर निकाल सकते हैं और 10 मिलीलीटर में 1 सेंटीमीटर मापा जाता है।

  • 1 मिलीमीटर में = 0.1 सेंटीमीटर
  • 10 मिलीमीटर में = 1 सेंटीमीटर

मीटर को सेंटीमीटर में कैसे बदलते हैं?

अब तक हमने इस आर्टिकल में बहुत सारी इकाइयों के बारे में जाना और उसे कैसे बदलते हैं उसके बारे में जाना लेकिन मीटर को सेंटीमीटर मैं बदलने की जब बात आती है तब लोगों को यह समझ नहीं आता है कि मीटर से सेंटीमीटर में कैसे बदलें। मैं आपको बता दूं मीटर से सेंटीमीटर में बदलने के लिए एक Formula वाला बनाया गया है जो कि कुछ इस प्रकार है।

सेंटीमीटर (cm) = मीटर (m) × 100

इस फार्मूला की मदद से हम बहुत ही आसानी से किसी भी मीटर को सेंटीमीटर में बदल सकते हैं या फिर सेंटीमीटर से मीटर में बदल सकते हैं। चलिए इसे एक उदाहरण के तौर पर समझते हैं मान लीजिए हमारे Value 10 मीटर है और इसी वैली को ध्यान में रखकर हमें सेंटीमीटर निकालना है।

Also Check:- Computer Kitne Prakar Ke Hote Hain

तो ऊपर जो मैंने आपको फार्मूला बताया है उस फार्मूला का अब यहां पर इस्तेमाल होगा और 10 मीटर वैल्यू का सेंटीमीटर वैल्यू क्या होगा वह हम जानते है। जैसे कि मैंने आपको ऊपर बताया था कि 

मीटर (m) × 100

उसी तरह 10m × 100 = 1000 cm

दोस्तों तो 10 मीटर का वैल्यू हमें हजार सेंटीमीटर पता चला उसी तरह आप किसी भी हम मीटर से सेंटीमीटर बदलने के लिए अंकों का इस्तेमाल कर सकते हैं और इस फॉर्मूला का Use करके आप बड़ी आसानी से मीटर से सेंटीमीटर में बदल सकते हैं।

FAQ on Inch Me Kitne Cm Hota Hai

Q1. 1 इंच कितने सेंटीमीटर के बराबर होता है?

1 इंच में 2.54 सेंटीमीटर मापा जाता है।

Q2. 1 इंच में कितने मीटर होते है?

1 इंच मे 0.03 मीटर होते हैं।

Q3. सेंटीमीटर में कितने इंच होते हैं?

1 सेंटीमीटर में 0.39 इंच होते है।

Q4. दिमागी तौर पर एक इंच कितने सेंटीमीटर का होता है?

अगर हम बात करें दिमागी तौर पर 1 इंच कितने मीटर के बराबर होता है तो मैं आपको बता दूं 1 इंच 2.54 सेंटीमीटर के बराबर होता है।

Conclusion

आज के समय में ऐसे बहुत सारे लोग हैं जिनको यह समझ नहीं आता है कि 1 इंच में कितना सेंटीमीटर होता है तो उन सारे लोगों के लिए आज का यह लेख मैंने लिखा है इसमें मैंने 1 इंच में कितने सेंटीमीटर होते हैं वह तो बताया ही है उसके साथ-साथ आप मीटर से सेंटीमीटर में कैसे बदलाव कर सकते हैं उसके बारे में भी पूरी जानकारी दी है।

अगर आपको भी मीटर से सेंटीमीटर में बदलना में परेशानी होती है तो उसका जवाब मैंने इस लेख में तेरी है आप इस लेख को पढ़कर अच्छे से समझ कर बहुत ही आसानी से मीटर से सेंटीमीटर में बदलाव कर सकते हैं।

Leave a Comment