Nishant Bhatt Biography in Hindi : आज हम बात करने वाले हैं निशांत भट्ट के बारे में निशांत भट्ट एक बेहतरीन डांसर और कोरियोग्राफर है।
निशांत भट्ट का उम्र 26 साल है और यह मुंबई, महाराष्ट्र के रहने वाले हैं निशांत भट्ट ने अपना बचपन मुंबई मै ही गुजारा है और यही पले बढ़े हैं।
निशांत भट्ट ने अपना प्रारंभिक शिक्षा हाई स्कूल से पूरी की इसके बाद उन्होंने मुंबई में अपने कॉलेज की पढ़ाई पूरी की मैं आपको बता दूं निशांत भट्ट हिंदी टीवी श्रृंखला (Tv Series) मैं अपने काम के अलावा इन्होंने ऐसे कई सारे नृत्य प्रदर्शनों में भी अपना टैलेंट दिखाया है।
निशांत भट्ट एक बहुत ही फेमस डांसर है और इन्होंने टीवी चैनलों पर कुछ बेहतरीन डांस रियलिटी शो में भाग लिया था जैसे की “झलक दिखला जा” (Sony TV) शो में तीन बार भाग ले चुके हैं।
Also Read:- Karan Nath Biography in Hindi
करण जौहर के शो में सबसे खास एंट्री निशांत भट्ट ने की है बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) के घर में एंट्री करते उन्होंने डांस दीवाने और फिर टुकुर-टुकुर सॉन्ग पर अपना एक शानदार परफॉर्मेंस दिया।
निशांत भट्ट ने सोनी टीवी के प्रसिद्ध डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा से बहुत कम समय में अपनी एक अलग पहचान बना ली थी और वह अंकिता लोखंडे के पेशेवर साथी के रूप में नृत्य सितारों के साथ शो का हिस्सा बने थे।
इन्होंने काफी सारे डांस रियलिटी शो और डांस गुरु के रूप में अपना टैलेंट दिखाने के बाद उन्होंने अब अभिनय को बहुत भीरता से दिखने लगे हैं और उसमें ढलने लगे हैं।
निशांत भट्ट को बचपन से ही डांस करने का बहुत शौक था वह बचपन से ही चाहते थे कि बड़े होकर एक मसूर डांसर बने और वह बने भी उन्होंने डांस करियर में अपना नाम बनाया अपनी एक पहचान बनाई एक रियालिटी शो (Super Dancer 3, Sony TV) मैं सुपर गुरु भी रह चुके हैं और अपनी मेहनत से आज इस मुकाम तक निशांत भट्ट पहुंचे जैसे-जैसे अपने डांस के करियर में निशांत भट्ट आगे बढ़ते गए उन्होंने अब एक नया रास्ता ढूंढ लिया है जो कि एक एक्टिंग का है निशांत भट्ट हाल ही में इंडियन सीरीज में बतौर एक्टर के रूप में दिखाई दिए हैं।
Nishant Bhatt Biography in Hindi (Bigg Boss OTT) – Age, Girlfriend, Profession, Family, Height

Quick Information About Nishant Bhatt in Hindi | निशांत भट्ट कौन है?
नाम (Real Name) | निशांत भट्ट |
पेशा (Profession) | डांसर और कोरियोग्राफर |
पिता का नाम (Father Name) | ज्ञात नहीं |
जन्म (Date of Birth) | 8 अप्रैल 1995 |
जन्मस्थान (Birth Place) | मुंबई, महाराष्ट्र |
प्रसिद्धि का कारण (Famous For) | सुपर डांसर 3 |
गर्लफ्रेंड/अफेयर (Girlfriend/Wife) | ज्ञात नहीं |
आयु (Age) | 27 साल 2022 में |
लंबाई (Height) | 5 फुट 7 इंच |
वजन (Weight) | 62 किलोग्राम |
आंखों का कलर (Eyes Color) | काला |
बालों का कलर (Hair Color) | काला |
शिक्षा (Qualification) | स्नातक (Graduation) |
धर्म (Religion) | हिंदू |
राष्ट्रीयता (Nationality) | भारतीय |
क्या आप जानते हैं?
निशांत भट्ट के दोस्तों ने उन्हें अभिनय की नौकरी का हिस्सा बनने का सुझाव दिया था और यह उनके दोस्त के सुझाव ने उन्हें एक कोशिश करने में मदद की जब निशांत भट्ट डांस में अपना करियर बना चुके थे तब उनके दोस्तों ने उनसे यह कहा था कि तू एक्टिंग क्यों नहीं करता तुम्हें एक्टिंग में भी जाना चाहिए इस सुझाव से निशांत भट्ट के अंदर एक आवाज आई और इस तरह से निशान भट्ट कोरियोग्राफर से अभिनेता बने और हाल ही में एक टीवी सीरीज (Series) में “गुमराह” के लिए उन्हें बतौर एक्टर चुना गया।
गुमराह एंड ऑफ इनोसेंस एक भारतीय टेलीविजन सीन जो कि युवाओं द्वारा किए गए अपराध से संबंधित है इसमें अभिनय
कर रहे हैं और यह शिरीष (Series) चैनल वी इंडिया पर प्रसारित किया गया था।
Also Check:- Neha Bhasin Biography in Hindi
निशांत भट्ट ने लाइफ ओके चैनल के शो “आसमान के आगे” के लिए कॉल ग्राफर के किरदार में अभिनय की शुरुआत की जो नृत्य कला रूपों पर आधारित एक शो था।
यह लाइफ ओके (Life Ok) पर Saagan Art का नया फिक्शन शो था हालांकि उन्होंने अभिनय मैं अपने आपको उस मुकाम तक नहीं पहुंचा पाए लेकिन बात करें डांस कैरियर की तो निशांत भट्ट अपने डांस कैरियर मैं बहुत ही सफल रहे एक कोरियोग्राफर के रूप में काफी अच्छा नाम कमाएं लोगों के दिल में जगह बनाई।
इसके बाद कोरियोग्राफर निशांत भट्ट ने बॉलीवुड मैं लेजंड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित की ऑनलाइन डांस एकेडमी डांस विद माधुरी डॉट कॉम के लिए नृत्य की शिक्षा दी उनके साथ बहुत सारे लोगों को डांस सिखाया और बहुत लोगों को आगे बढ़ाया।
ALso Read:- Sarabjit Singh Biography in Hindi
आइए दोस्तों अब हम निशांत भट्ट के पर्सनल लाइफ के बारे में जानते हैं कि वह कहां से हैं उनके फैमिली में कौन-कौन है उनकी लंबाई उनका वजन उनकी कोई गर्लफ्रेंड है या नहीं यह सब हम जानेंगे।
Nishant Bhatt – Short Bio, Lifestyle (Wiki, Bio, Age)

निशांत भट्ट एक बहुत ही बेहतरीन डांसर और कोई ग्राफर हैं उनकी एज 26 साल है और वह मुंबई महाराष्ट्र के रहने वाले हैं निशांत भट्ट अपनी पारंपरिक शिक्षा महाराष्ट्र इसके बाद निशांत भट्ट अपनी आगे की पढ़ाई भी मुंबई से की थी उन्होंने अपने जीवन में ऐसे कई सारे डांस रियलिटी शो में भाग लिया है।
और उसे जीता भी है निशांत भट्ट एक पॉपुलर डांस शो झलक दिखला जा में प्रतियोगिता में भाग लिया है और अभी हाल ही में ग बॉस ओ टी टी में धमाकेदार एंट्री मार के अपना जगह बनाया है।
बात करें बिग बॉस की तो ऐसे बहुत सारे बड़े-बड़े कलाकार बिग बॉस में ऐसा कंटेस्टेंट भाग लिया है जिसमें नाम है अनुष्का दानदेकर, रिधिमा पंडित, करण नाथ, दिव्या अग्रवाल, प्रतीक राजपाल, नेहा मलिक, नेहा भसीन और भी ऐसे कलाकार हैं जोकि बिग बॉस के लिए चुने गए हैं।
Check this also:- Captain Vikram Batra Biography
निशांत भट्ट इतने प्रसिद्ध भारतीय डांसर और कोई ग्राफर है इसके बावजूद भी निशांत भट्ट के फैमिली के बारे में अभी तक कोई ज्ञात नहीं है ना ही उनके पिताजी का नाम नहीं मेंशन है और ना ही उनके माता जी का नाम निशांत भट्ट महाराष्ट्र के परिवार से बिलॉन्ग करते हैं।
Nishant Bhatt Girlfriend, Affair, Love Story in Hindi

निशांत भट्ट एक डांस ट्रेनर अभिनेता और एक मोटिवेशनल स्पीकर है उन्होंने ऐसे हजारों बच्चों को डांस सिखाया है और उन्हें इंस्पायर किया है।
गुमराह में निशान पटनी एक छोटा सा रोल भी निभाया था उस इंडियन सीरीज में निशांत भट्ट ने हत्या की गई लड़की के साथ दृश्य में निशांत उसे मारने वाले दोस्तों के एक समूह का सदस्य बने थे।
Nishant Bhatt GirlFriend
जैसा कि मैंने आपको बताया था निशांत भट्ट की अब तक कोई गर्लफ्रेंड या फिर प्रेमिका नहीं है और उसके बारे में कहीं पर मेंशन भी नहीं है।
Nishant Bhatt Family
2021 साल में एक निशांत भट्ट 26 साल के हो गए इनका जन्म 8 अप्रैल 1995 के महाराष्ट्र मुंबई में हुआ था निशांत भट्ट के फैमिली के बारे में अभी तक कहीं भी कुछ मेंशन नहीं किया गया है.
निशांत भट्ट एक डांसर के तौर पर इस टीवी दुनिया में कदम रखा और अपना करियर की शुरुआत की निशांत बांटने सुपर डांसर 3 जोकि सोनी टीवी पर आता था उसमें वह एक गुरु रह चुके हैं और अब बिग बॉस ओटीपी के लिए उनका सिलेक्शन हो चुका है और बताया जा रहा है कि नेहा भसीन जो कि एक बेहतरीन गायिका है वह इस शो मैं अपना एक बेहतरीन परफॉर्मेंस देने वाले हैं।
Nishant Bhatt Career in Hindi
निशांत भट्ट एक प्रसिद्ध भारतीय नर्तक हैं और कुछ ऐसी बातें हैं जो कम ही लोग जानते हैं कि जैसे कि निशांत ने रणबीर कपूर अभिनीत “ऐ दिल है मुश्किल” गाने की कोरियोग्राफी की थी। इसका जिक्र करण जौहर ने निशांत की एंट्री में किया था।
बिग बॉस ओटीटी की शुरुआत धमाकेदार रही। इस बार शो के मेकर्स ने एक से बढ़कर एक स्टार्स को अपने रियलिटी शो में इनवाइट किया है. जिसके लिए निर्माता टीवी और फिल्म जगत के मशहूर स्टार को बिग बॉस ओटीटी के लिए फीस के रूप में मोटी रकम भी दे रहे हैं।
Related:- Jannat Zubair Biography in Hindi
निशांत भट्ट ने अपने डांसिंग करेंगे काफी नाम कमाया है और जान फाइट माधुरी दीक्षित के साथ ऑनलाइन बच्चों को डांस सिखाते हैं (Dance With Madhuri.com) इसी के साथ निशांत भट्ट अपना ऑनलाइन डांस एकेडमी भी चलाते हैं और उसमें ऐसे कई सारे बच्चों को आपके बारे में पढ़ाते हैं और परेशानी तो निषाद पार्टी बॉस सीजन 12 में कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आए थे।
निशांत भट्ट कोरियोग्राफर के रूप में काफी पॉपुलर रह चुके हैं इसी के साथ निशांत भट्ट भारतीय टेलीविजन पर तीन बड़े-बड़े बेहतरीन डांस रियालिटी शो जिसमें “झलक दिखला जा” सो फी शामिल हैं।
सोनी टीवी के मशहूर डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा जिसे पूरे भारत में बहुत सारे लोग देखते हैं और पसंद भी करते हैं उस शो के माध्यम से निशांत भट्ट स्टार बन गए निशांत भट्ट ने इस शो में डांसिंग स्टार अंकिता लोखंडे के लिए प्रोफेशनल पार्टनर की भूमिका निभाई थी जो दर्शकों को बहुत ही पसंद आई थी.
Related:- Rohan Parkale Biography in Hindi
और यह लोग उस शो में काफी आगे तक गए थे और कुछ समय के बाद निशांत भट्ट ने कुछ डांस रियलिटी शो में भाग लेने की परिणामस्वरूप अभिनय को बहुत ही गंभीरता रूप से देखा और उसे करने की चाह रखी। मैं आपको बता दूं निशांत भट्ट डांस दीवाने मैं जब अपना परफॉर्मेंस देते थे तो वह उन लोगों से हर हफ्ते 1.2 लाख चार्ज करते थे।
Amazing Facts About Nishant Bhatt
अब मैं आप को निशांत भट्ट के बारे में कुछ ऐसे रोचक जानकारियां दूंगा इसके बारे में आपको पता होना चाहिए तो चलिए जानते हैं।
निशांत भट्ट बिग बॉस ओटीटी | Nishant Bhat in Big Boss OTT
निशांत भट्ट ने साल 2021 में बिगबॉस ओटीटी में हिस्सा लिया था जिसमे निशांत भट्ट फर्स्ट रनर-अप रहे.भारत का सबसे मशहूर टीवी रियलिटी शो का नया सीजन बिगबॉस ओटीटी ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म के जरिये 8 अगस्त 2021 से ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म वूट पर प्रसारित किया गया था
बिगबॉस ओटीटी में मेजबान की भूमिका जगह करण जोहर ने निभाई थी । छह सप्ताह चले इस शो को दिव्या अग्रवाल ने जीता। जिन्हे इनाम के रूप में 25 लाख रूपये की राशि प्राप्त हुई थी। इस शो ंव निशांत भट्ट फर्स्ट रनर-अप रहे और तीसरे स्थान के लिए शमिता शेट्टी को चुना गया था।
FAQ on Nishant Bhatt Biography in Hindi
Q1. निशांत भट्ट कौन है?
निशांत भट्ट एक बेहतरीन डांसर और कोरियोग्राफर है।
Q2. निशांत भट्ट की उम्र क्या है?
निशांत भट्ट की उम्र 26 साल है।
Q3. निशांत भट्ट का गृहनगर (Hometown) कहां है?
निशांत भट्ट का गृहनगर मुंबई, महाराष्ट्र में है।
Q4. निशांत भट्ट के पिता जी का नाम क्या है?
निशांत भट्ट के पिता जी का नाम कहीं भी मेंशन नहीं किया गया है।
More Biography For You
- Alauddin Khilji History in Hindi
- Sam Manekshaw Biography in Hindi
- Syed Abdul Rahim Biography in Hindi
- Mithali Raj Biography in Hindi
- Sardar Udham Singh Biography in Hindi
- Gangubai Kathiawadi Biography in Hindi
- Abhinav Bindra Biography in Hindi
- Neeraj Chopra Biography in Hindi
- Vinesh Phogat Biography in Hindi
Final Thoughs on Nishant Bhatt Biography
दोस्तों मै आशा करता हूँ आपको”निशांत भट्ट का जीवन परिचय| Nishant Bhat Biography in Hindi” वाला Blog पसंद आया होगा.
Aaj ke log dancer ki coriographer likhna aur kahna kyu pasand karte hai.