Money Saving Tips in Hindi | पैसे बचाने के बेहतरीन तरीके

Money Saving Tips in Hindi: दुनिया में ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो अपने पैसे को सही तरीके से Save नहीं कर पाते हैं या फिर उनको पता ही नहीं है कि पैसे को बचाए कैसे अगर आप भी Money Saving Tips in Hindi के बारे में जानना चाहते हैं तो इस Article को पूरा पढ़ें।

बहुत लोगों को पैसा निवेश करने का शौक होता है और कहीं ना कहीं पैसा निवेश करना एक बहुत ही अच्छा विकल्प है क्योंकि Investment ही हमें भविष्य में और पैसा देता है लेकिन सबसे पहले पैसा निवेश करने के लिए आपको पैसा बचाना चाहिए।

तभी आप अपने पैसे को अच्छी जगह पर निवेश कर पाएंगे बहुत सारे लोग पैसा निवेश इसलिए नहीं कर पाते क्योंकि उनके पास पैसा बचा ही नहीं है वह फालतू चीजों में अपना पैसा Waste कर देते हैं।

आज मैं आपको इस लेख में कुछ ऐसे बेहतरीन तरीके बताऊंगा जिससे आप अपने पैसे को बचा भी पाएंगे और अच्छी जगह निवेश भी कर पाएंगे सबसे पहले आप अपने Income को बढ़ाएं या फिर आप अपने खर्च को कम कर दें इन्हीं 2 तरीकों से पैसा बच सकता है।

पैसा सेविंग कैसे करें | Money Saving Tips in Hindi 

Money Saving Tips in Hindi

पैसा बचाना हर कोई चाहता है लेकिन खर्च करना कोई नहीं चाहता लोग अपनी जरूरतों से ज्यादा खर्च कर देते हैं इसलिए उनके पास पैसा नहीं बचता है आप को समझना होगा कि आपके लिए जरूरी क्या है तभी आप पैसा बचा पाएंगे।

और भविष्य में उस पैसे से और भी पैसा कमा पाएंगे। Money Saving Tips in Hindi मैं आपको नए-नए तरीके के बारे में बताया जाएगा जिन तरीकों का इस्तेमाल करके आप अपने पैसों को Save कर पाएंगे लेकिन आपको इन तरीकों को लगातार Follow करना है तभी आप अपने पैसों को बचा पाएंगे।

पैसा बचाना हम सभी के लिए बहुत ही जरूरी है क्योंकि अगर हम आज पैसा बचाते हैं तो उन पैसों की मदद से हम और भी पैसा कमाते हैं जो कि हमारे भविष्य में काम आता है हमारे परिवार के लिए काम आता है इसलिए आज आपको पैसा बचाना पड़ेगा।

(1) अपनी कमाई को बढ़ाएं 

दोस्तों यह हम सभी के लिए थोड़ा मुश्किल हो सकता है अपनी कमाई को बढ़ाना है लेकिन अगर आपको अपना पैसा बचाना है तो सबसे पहला काम आपको अपने Income Sources को बढ़ाना होगा।

क्योंकि जब तक आप ज्यादा नहीं कमाएंगे तब तक आप अपने पैसों को नहीं बचा पाएंगे यह सुनने में थोड़ा अजीब लग रहा है लेकिन यही सच्चाई है सबसे पहले आपको ज्यादा कमाना पड़ेगा अगर आप ज्यादा नहीं कमा पा रहे हैं तो अपने खर्च को सीमित करना होगा।

(2) पहले बचत करें फिर खर्च करें

चलिए हमने यह तो जान लिया है कि हमें पैसा बचाने के लिए ज्यादा पैसा कमाना पड़ेगा लेकिन आप ज्यादा पैसा नहीं कमा पा रहे हैं आप जितना पैसा कमा रहे हो उसमें आपको अपने घर को चलाना भी है अपने जरूरत के सामान भी लेना है और पैसा बचाना भी है।

तो इसका जवाब बस एक ही है कि पहले आप बचत करें फिर खर्च करें हम में से ज्यादातर लोग अपनी कमाई से सबसे पहले अपने सारे खर्चे पूरे करते हैं इसके बाद सोचते हैं कि जो पैसा बचेगा उसे हम Save करेंगे।

लेकिन वास्तव में ऐसा बिल्कुल नहीं होता है इसलिए ज्यादातर लोग अपना पैसा नहीं बचा पाते अगर आपको पैसा बचाना है तो आप अपनी कमाई के 20% अलग कर ले उसे Save कर ले।

अपनी बचत को आप बैंक में FD या फिर सेविंग अकाउंट में ना डालें इससे आपका पैसा Save तो हो जाएगा लेकिन Increase नहीं हो पाएगा आपको पैसा बचाना भी है और उस पैसे से और पैसा कमाना भी है।

इसके लिए सबसे अच्छा उपाय है कि आपने जो 20% पैसा बचाया है उन पैसों को आप Mutual Funds, या Stock Market में निवेश कर सकते हैं ताकि आपको वहां से अच्छा Interest मिल पाए।

(3) सामान लेने से पहले उसकी लिस्ट बनाएं

घर में सामान लाने के लिए आप सभी शॉपिंग पर जाते हैं और ऐसा मैंने अनुभव किया है कि मैं जब भी शॉपिंग करने जाता हूं तब अपनी जरूरत के सम्मान के साथ फिजूल की चीजें भी उठा लेता हूं।

ऐसा आपके साथ भी होता होगा इसलिए जब भी आप खरीदारी करने जाएं अपने घर के लिए सामान खरीदने जाए तो सबसे पहले आप उन सब की एक List बना लें ताकि आप फिजूल खर्च ना कर पाए।

आप छोटे छोटे बचत से ही काफी ज्यादा पैसा बचा सकते हैं इसे आप जरूर ट्राई करें जितनी जरूरत के समान है उसी का List बनाएं और उतने का ही सामान ले इससे आपका हर महीने काफी पैसे की बचत होगी।

(4) फालतू के खर्चे से बचे

हम अपने दोस्तों के साथ कहीं घूमने जाते हैं या फिर अपने ऑफिस में काम करने जाते हैं तो हम देखते हैं कि हमारा दोस्त या फिर हमारे ऑफिस के लोग कुछ नई चीज खरीद कर लाए हैं।

जैसे कि Mobile, Laptop, कपड़े, गाड़ी और यह सब हमारे पास होती है फिर भी हमारे मन में आता है कि मुझे भी यह खरीदना है जबकि उन चीजों की हमें जरूरत नहीं होती है फिर भी हम उन चीजों को खरीद लेते हैं यहीं पर आप फालतू खर्च करते हैं।

फालतू खर्च में और भी उदाहरण आ जाते हैं जैसे कि नशा करना सिगरेट, शराब जो कि हमारे सेहत के लिए बहुत ही हानिकारक है फिर भी लोग इसका सेवन करते हैं फालतू खर्च करने के साथ-साथ अपने सेहत को भी बर्बाद करते हैं।

Check also:- URL Shortener Se Paise Kaise Kamaye in Hindi

आपको इन सब से बचना है जितने भी फालतू खर्च होते हैं उन सब से आपको बचना है लोग सोचते हैं कि ₹10 खर्च करके कौन सा ज्यादा खर्च कर दिए आपने वह कहावत तो सुनी होगी बूंद बूंद से सागर भरता है।

यहां भी वही बात है अगर रोज आप ₹10 खर्च करते हैं तो समझ लीजिए महीने के कितने खर्च करते हैं फिर साल के कितने खर्च करते हैं अगर आप छोटी-छोटी खर्च को बंद कर देंगे फालतू खर्च बंद कर देंगे तब आप बहुत सारा पैसा बचा लेंगे।

(5) दिखावे से दूर रहे

Money Saving Tips in Hindi का यह सबसे जरूरी Tips है दिखावे से हमेशा दूर रहे कुछ लोगों की ऐसी आदत होती है कि लोग अपने कमाई को ना देखते हुए उन से दुगना खर्च करते हैं।

बस दिखाने के लिए अपने आसपास के लोगों को दिखाने के लिए अपने ऑफिस के लोगों को दिखाने के लिए।

 अगर आप भी उन लोगों में से हैं तो आज ही दिखावा करना बंद कर दें आपकी जितनी कमाई है उसके अनुसार ही आप खर्च करें अपने क्षमता से ज्यादा खर्च ना करें।

इससे आपका पैसा भी बचेगा और आप खुश भी रहेंगे आप इस चीज का हमेशा ध्यान रखें कि आपके लिए जरूरी क्या है आप अपने जरूरत के हिसाब से खर्च करेंगे तभी आपके पास पैसा बचेगा और बहुत पैसा बचेगा।

इस चीज को आप जरूर अपनाएं यह आपके बहुत काम आएगा।

(6) बिजली की बचत कैसे करें

दोस्तों अगर आपको अपने पैसे को बचाना है तो सबसे पहले आप अपने घर के बिजली को बचाएंगे क्योंकि अगर आप बेफिजूल की बिजली जलाएंगे तो उससे आपका पैसा बचेगा नहीं बल्कि और ज्यादा खर्च होगा।

प्ले जितनी जरूरत हो उतना ही बिजली आप जलाएं क्योंकि ऐसे बहुत सारे लोगों की आदत होती है की AC को खुला छोड़ दिया पंखे को खुला छोड़ दिया चारों तरफ Light Bulb जल रही है जबकि उसकी जरूरत भी नहीं है फिर भी लोग बिजली काफी खर्च करते हैं।

अगर आप अपने बिजली को बचाएंगे उसका बेफिजूल इस्तेमाल नहीं करेंगे तो आप अपने पैसे को बचा पाएंगे और जब आपका पैसा बचेगा तब आप उस पैसे से और पैसा बना पाएंगे।

(7) बुरे चीजों से दूर रहे

बुरे चीजों से हमेशा दूर रहे हैं क्योंकि यह आपका सेहत भी खराब करता है और आपके पैसे भी बर्बाद करता है दुनिया में बहुत सारे लोग हैं जो नशीला पदार्थ इस्तेमाल करते हैं।

आप यकीन नहीं मानेंगे जितनी कमाई एक इंजीनियर की होती है उससे ज्यादा की कमाई एक नशीले पदार्थ बेचने वाली की होती है आप समझ सकते हैं कितने लोग इसका सेवन कर रहे हैं और इससे अपना सेहत और पैसा दोनों बर्बाद कर रहे हैं।

अगर आप आज ही इन सभी चीजों को बंद कर देंगे तो इससे आपको फायदा ही फायदा होगा पहला फायदा कि आपका पैसा बचेगा थोड़ा थोड़ा पैसा बचेगा और एक समय में वह बहुत ज्यादा हो जाएगा और दूसरा फायदा आपका सेहत बचेगा।

जो हमारे लिए बेहद जरूरी है क्योंकि हमारे पास अच्छी सेहत ही नहीं होगी तब हम लाखों रुपए कमा कर भी क्या कर लेंगे इसलिए सबसे पहले आप अपने सेहत को बचाएं सेहत को अच्छा करें नशीले पदार्थ से दूर रहें और पैसे को भी बचाएं।

(8) पुराने चीजों को बेचकर पैसा बचाएं

जब भी हम अपने घर के लिए या फिर अपने परिवार के लिए कोई नई चीज की खरीदारी करते हैं जैसे कि TV, Freeze, Cooler, Washing Machine इन सब की खरीदारी हम थोड़े समय में करते रहते हैं लेकिन जो पहले से ही हमारे घर में मौजूद होता है उसे हम किसी Store Room में रख देते है।

यहीं पर हमारी सबसे बड़ी गलती होती है उसे कहीं फेंकने की वजह आप पुरानी चीजों को अगर बेच दोगे तब उससे आप पैसा बचा सकते हो यह तरीका आपको कहीं नहीं मिलेगा लेकिन इस तरीके से आप बहुत ज्यादा पैसा बचा सकते हो।

आपके घरों में जितनी भी फिजूल की चीजें हैं उन सब को आप बेच सकते हो और उससे अच्छा खासा पैसा बचा सकते हो और यह आप हमेशा कर सकते हो जब भी आप अपने घर के लिए खरीदारी करोगे पुराने सामान को आप बेच दोगे ताकि आपका घर भी खाली रहे और पैसा भी आता रहे।

Conclusion 

पैसा सभी लोग कमाते हैं और आज के समय में पैसा कमाने से ज्यादा पैसा को खर्च करना लोग जानते हैं जिसकी वजह से बहुत सारे लोग अपनी कमाई से पैसे को बचा नहीं पाते हैं।

अगर आप को पैसा बचाना है तो उसके लिए आपको कुछ तरीका अपनाना होगा जिसके बारे में आज मैंने आपको बताया है।

इस आर्टिकल Money Saving Tips in Hindi के माध्यम से मैंने आपसे कुछ तरीकों के बारे में बात किया है जिनसे आप अपनी कमाई से थोड़ा सा पैसा बचा भी लेंगे और उस पैसे से और पैसा कमा भी लेंगे बस इसको आपको लगातार करते रहना है।

तभी आप पैसा बचा पाएंगे क्योंकि लोग सुनते बहुत कुछ है लेकिन करते कुछ नहीं है और यही लोग करते करते हैं आपको सख्त कदम उठाना पड़ेगा और आज से ही पैसा बचाना पड़ेगा क्योंकि आप आज पैसा बचाओगे तो वह कल आपको बचाएगा।

इसलिए अपने पैसों को आप बचाएं और आप म्युचुअल फंड्स या फिर शेयर मार्केट का भी इस्तेमाल करें क्योंकि इनसे आप और भी पैसा कमा सकते हैं।

अपने पैसों को बचाना है लेकिन उसी के साथ उसको Increase भी करना है इसलिए पैसा बचाएं और पैसा बढ़ाएं।

Leave a Comment