Micro Niche Blog Kaise Banaye | How To Start A Micro Niche Blog

अगर आप भी आज के टाइम में एक multi niche blog बनाने की सोच रहे हो तो आपको बहुत टाइम लगने वाला है उस से earning और traffic लेन में ।

इसलिए अगर आपको जल्दी results चाहये तोह आप एक Micro niche blog start करना चाहये । Micro Niche Blog बनाने के बहुत से फयदे है और आप जल्दी ही earning भी सुरु क्र सकते हो ।

आज की हमारी इस पोस्ट में मैं आपको पूरी step by step guide देने वाला हु की आप अपना एक successful money making micro niche blog कैसे बना सकते है ।

Why To Start Micro Niche Blog

तो सबसे पहले मैं आपको बताता हूँ की micro niche blog आपको क्यों बनाना चाहये, इसके फयदे क्या और कैसे आप जल्दी ही online paisa kaise कमा सकते है ।

तो चलिए जानते है Micro Niche blogging के amazing फयदे ।

1. Low Competition

सबसे बड़े benefit की अगर मैं बात करू micro niche blogging तो इसमें competition काफी कम होता है। इसमें आपको जयदा mehnat नहीं करना पड़ती है । बस research अगर आप अच्छे से करके low competition keywords find कर लेते है तो आपको काम बहुत आसान हो जाता है ।

Also Check:- Hindi Blog Ke Liye Keyword Research Kase Kre

2. High Traffic

Micro niche blogs में competition कम होता है और आपको high quality targeted traffic मिलता है। अगर आप affiliate marketing करते हो micro niche blog से तो आप अपने blog से लाखो कमा सकते हो ।

क्युकी कुछ ही लोग काम कर रहे होते है उस niche में तो सारा ट्रैफिक आपके ब्लॉग पे ही आएगा।

3. Fast Ranking

जैसा की मैंने पहले बताया competition कम होगा और बहुत कम लोग उस ब्लॉग पर काम कर रहे होंगे तो आपका ब्लॉग बहुत जल्दी रैंक होगा गूगल में बाकि मुलती niche ब्लॉग के मुकाबले ।

4. Fast Results (In 4 to 6 Months)

Micro Niche blog में लोग काम ही इसीलिए करते है क्युकी यह पर आपको जल्दी results मिलते है। सिर्फय 3 या 4 महीने में आपके ब्लॉग पे ट्रैफिक आने लग जाता है और earning भी सुरु हो जाती है।

5. Not Much SEO Required

Mico Niche blog में अगर On Page SEO अच्छे से कर लेते हो और qulaity article आप publish करते हो तो आपको jyda कुछ SEO में करना नहीं पड़ता। क्युकी competition कम है तो कम seo efforts में भी आपको बढ़ियाranking मिल जाती है ।

6. High Earning

जैसा की आपको पता है targeted traffic जयदा होगा तो आपकी sales भी बढ़िया आएगी और आपकी earning day by day बढ़ेगी।

Requirements For Micro Niche Blog

  1. Good Domain and Hosting
  2. Premium Lightweight Theme
  3. Premium Cache Plugin
  4. Keyword Research Tool

Step By Step Guide For Micro Niche Blog

  1. Your Micro Niche Topic
  2. Research Your Domain (Exact Match Domain If possible)
  3. Domain and Hosting
  4. Setup WordPress Blog
  5. Important Pages (Privacy, T&C, Disclaimer, Contact Us)
  6. Website Load Time (WP Rocket)
  7. Keyword Research (Most Most Important)

Keyword Research Guide

Use Ahref or Semrush

Keyword Difficulty Less Then 10

Search volume more than 200 Monthly

Top Ranking Websites Authority (DA PA)

Check Quora, Pinterest, YouTube Links in Top Results

Search Results less than 100

50 Blog Post Ideas

My Secret method To Find Out Blog Post Ideas

Verify in Search Console After 10 Posts

Submit Sitemap in Search Console

Apply for AdSense After 12 or 15 Posts

Use Quora and Pinterest For Initial traffic

Leave a Comment