Idea का Balance चेक करने का Number – पूरी जानकारी हिंदी में

हेलो दोस्तों! हमारे पास कई तरह के Sim होते हैं जिन के बैलेंस चेक करने में हमें अलग अलग तरह के Codes की जरूरत पड़ती है लेकिन कभी-कभी हमें उन सभी Codes के बारे में जानकारी नहीं होती है और हमारा बैलेंस कितना है यह नहीं पता चलता है।

आपको भी कभी ना कभी बैलेंस चेक करने में परेशानी होती है आपको Codes याद नहीं होते होंगे चाहे आपके पास Airtel, Vodafone, Idea किसी भी कंपनी का नंबर हो और उसका बैलेंस आप चेक करना चाहते हैं लेकिन आप को इसके Codes याद नहीं ही होते होंगे।

या फिर कभी ऐसा भी होता है कि हर त्योहारों में अलग-अलग तरह की स्पेशल ऑफर हर कंपनी से दिया जाता है और उसका बैलेंस चेक करने के लिए हमे Codes की जरूरत पड़ती है इतने सारे USSD Codes सारे कंपनी के होते है और हमें यह याद नही रह पाते हैं कि कौन से Codes किस कंपनी के है।

तो इसका Solution आज मैं आपको इस आर्टिकल में बताऊंगा और आज मैं आपको Idea Ka Balance Check Karne Ka Number तो बताऊंगा ही इसके साथ साथ सारे कंपनियों के Codes भी बताऊंगा जिसके कारण जिस भी कंपनी का नंबर होगा उसका बैलेंस आप बहुत ही आसानी से चेक कर पाएंगे।

Idea SIM के Balance कसे Check करे?

सबसे पहले मैं आपको यह बताता हूं अगर आपके पास Idea कंपनी का सिम है तो इस का बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो किस नंबर का इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे आपका बैलेंस चेक हो जाए और कई सारे नए नए ऑफर के बारे में भी पता चल जाए।

अपना Idea का Main Balance देखने के लिए आपको कुछ USSD Codes डालने होंगे जिससे आपको आपका बैलेंस पता चल जाए और मैंने ऊपर से बारे में भी आपको पता चल जाए। Idea सिम का मेन बैलेंस चेक करने के लिए नीचे मैने नंबर बताया है जिसका इस्तेमाल आप इसका बैलेंस चेक करने के लिए कर सकते है।

Kundali Kaise Banaye

The Idea Balance And Validity USSD Code is *121# or *131*3#

Idea का Balance चेक करने का USSD Code

Idea Sim में इस्तेमाल होने वाले बहुत सारे USSD Code की मदद से आप अपने बैलेंस चेक भी कर सकते हैं आप अपना नंबर पर आने वाले मैंने Offers की जानकारी भी हासिल कर सकते हैं। मोबाइल नंबर चेक करने के लिए मैने नीचे सारी जानकारी दे दी है।

Idea SMS Balance Check Code*212*38#
The Idea to Idea Balance Check Code*191*1#
Idea Internet Data Balance Check Code*125#
Idea number 3G/4G Data Pack Details Check Code*121*4*3*1#
Idea Number Data Balance and Validity Check Code*121*4*3*2# or*121*4*1*1#
Idea Number 2G Data Pack Details Check Code*121*4*3*3#
Idea Best Offer Check Number*121*21#
Activate Caller Tune on Idea NumberCall on – 56789 or *121*4*4*4*2*1#
Check Idea My Phone Number*121*4*6*2#
Idea SIM PUK Number Check Code*121*4*6*3# And Sim No
Activate/Deactivate DND Service*121*4*6*6*7#
Idea Rs.10 Talktime Credit Loan Code*150*10#
Idea 2G Internet Data Loan*150*06#
Idea Rs.20 talktime Credit Loan Code*150*20#
Idea Customer Care NumberCall on 12345 or 198

Idea के नंबर का Balance चेक करने के लिए और भी उपयोगी Codes

Idea और भी ऐसे Codes है जिसके बारे में कुछ जानकारी होनी चाहिए नंबर के ऐसे भी आप बहुत सारे बैलेंस का इंक्वायरी चेक कर सकते हैं अपने नंबर का नए नए ऑफर्स भी जान सकते हैं उन सब की लिस्ट नीचे दी गई है।

Idea last 7 Call Details Code*147*1*1#
Idea Last 3 Recharge Details Code*147*1*2#
Idea My Plan Information Details Code*147*1*3#
Idea Last Recharge Details Code*147*1*4#
Idea Mobile Service Check Code*147*2*1#
Idea Get Idea SIM Status Check Code*147*2*2#
Idea 3 Recharge Check Code*147*2*4#
Idea Last Adjustment Check Code*147*2*5#
Idea Get Circle A to Z check code*147*3#
Idea Vas and DT Service Check Code*121*4*4#
Idea Festival Check Code*121*4*6*1#
Idea PUK Check Code*121*4*6*3#
Idea Bar Service Check Code ode*121*4*6*5#
Idea DND Service Station Deactivate Code*121*4*6*6#
Idea Roaming Charge Check Code*121*4*7*1#
Rc 5 Idea Roaming Recharge and Check Code*121*4*7*2#
Rc 6 Idea Roaming Recharge *121*4*7*3#
Rc 62 Idea Roaming and Recharge Check Code*510*62#, *121*4*7*4#
Idea Roaming Plan Check Code*121*4*7#
Idea DND Service Activate/Deactivate Code*121*4*6*6#

दोस्तों जीत है आपके वह सारे महत्वपूर्ण नंबर जिसके माध्यम से आप अपने Idea सिम का नंबर बैलेंस चेक कर सकते हैं और इन सभी नंबर की मदद से आप सिर्फ बैलेंस नहीं है बल्कि बहुत सारे नए नए ऑफर्स भी जान सकते हैं और उसका आप फायदा भी उठा सकते हैं।

Idea का Balance चेक करें (True Balance App)

अगर आपको USSD से बैलेंस चेक करने में समझ नहीं आया या फिर आप इस तरीके से आप बैलेंस देख नही पारहे है तो आप True App की मदद से काफी आसानी से अपने बैलेंस को चेक कर सकते है। इस ऐप से बैलेंस चेक करने के लिए आपको सबसे पहले इसे आपको डाउनलोड और इंस्टॉल करना होगा।

Best 100+ Truth and Dare Question in Hindi 

इस ऐप को चलाना काफी जायदा आसान है और आप इस ऐप की मदद से अपने बैलेंस भी काफी जल्दी देख सकते है। इस ऐप की मदद से आप Idea का Main Balance और Internet Data Balance Check भी कर सकते है।

क्या आप जानते है इस ऐप की मदद से आप रिचार्ज भी कर सकते है और आप जितनी बार इस एप्लीकेशन की मदद से अपने मोबाइल रिचार्ज करेंगे तब आपको Offer भी मिलते रहेंगे जिसका इस्तेमाल आप अपने बैलेंस को रिचार्ज करने में कर सकते है।

यह एप्लीकेशन बहुत ही अच्छा एप्लीकेशन है जिसका बैलेंस चेक करके में आप कर सकते हो यह एप्लीकेशन को आप गूगल प्ले स्टोर से बहुत आसानी से प्राप्त कर सकते हैं और इसे डाउनलोड और इंस्टॉल करके आप अपनी बैलेंस को बहुत ही आसानी से देख सकते हैं।

Idea App की मदद से Balance चेक कर सकते है?

USSD Code से आगर आप Idea का Balance नहीं देख पाते है तब आप एक नया तरीका इस्तेमाल कर सकते है जी हां दोस्तों Idea कंपनी का Official App My Idea App की मदद से आप काफी आसानी से अपना बैलेंस चेक कर सकते है।

Idea App को डाउनलोड करना काफी आसान है आप इसे Google Play Store की मदद से डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते है। जैसे ही आप इससे डाउनलोड कर लेते है तो आप इसे चलाना भी जान जायेंगे।

Postmortem Kya hai – इसे कैसे करते हैं 

वैसे में आपको बता दू जैसे ही आप इसे डाउनलोड कर लेते है तो इसमें आप अपना Idea का नंबर डाल कर Sign in कर लेंगे इसके बाद आपके नंबर पर एक OTP का Message आएगा उस नंबर को वेरिफाई कर लेंगे इसके बाद आपका अकाउंट बन जाएगा। अब आप अपना Main Balance काफी आसानी से देख पाएंगे।

Activate or Deactivate करने के लिए कुछ Codes

दोस्तों Idea कंपनी में Idea Balance चेक करने के बाद ऐसे और भी काफी अलग अलग कोड होते है जिनके बारे में आपको जानना जरूरी है आप इन सारे Service Code को मदद से किसी भी तरह का Service Activate और Deactivate कर सकते है।

Idea सेलुलर GPRS एक्टिवेशन कोडSMS “FRESH” to 4666
Idea लाइव TV एक्टिवेशन कोडSMS 3GTV to 54777
Idea नाइट SMS पैक कोड*369#
Idea बेस्ट ऑफर चेक कोड*121*21#
Idea 3G इंटरनेट बैलेंस एक्टिवेशन कोडSMS “DEACTIVATION3G” to 12345
Idea 3G इंटरनेट एक्टिवेशन कोडSMS “ACT3G” to 12345
Idea कॉल वेटिंग एक्टिवेशन सर्विस कोड*43#
Idea कॉल वेटिंग डिएक्टिवेशन कोड*44#
Idea बैलेंस ट्रांसफर कोड*567*<Receiver Number > <space> <amount>#
Idea में अपना मोबाइल नंबर चेक करने का कोड*131*1#

Conclusion

यह था आपका Idea का Balance चेक करने का Number जिसको आप किसी भी फोन से इस्तेमाल कर सकते है और अपने Idea का बैलेंस चेक कर सकते है। इनमे से जितने भी Code है उन सबका इस्तेमाल आप नए नए ऑफर्स जानने के लिए भी कर सकते है।

Urdu Bhasha Ki Lipi Kya Hai 

और अगर आपको कोड याद नहीं रहता है और आप हमेशा अपना बैलेंस भूल जाते है तो आप एप्लीकेशन के मदद से भी अपना बैलेंस चेक कर सकते है और इस एप्लीकेशन से आप अपना रिचार्ज भी कर सकते है जिससे आप नए नए ऑफर्स भी जानते रहेंगे।

Leave a Comment