नमस्कार दोस्तों, आज हम आप सभी के लिए Diwali 2020 के शुभकामनाएं संदेश लेकर आए हैं। जिसे आप अपने दोस्तों और परिवार के सभी सदस्यों के साथ आसानी से शेयर कर सकते हैं और लोगों को दीपावली के शुभ अवसर पर शुभकामनाएं भेज सकते हैं।
दीपावली का त्यौहार भारत देश में सबसे बड़ा माना जाता है। ऐसे में हर कोई इस पावन अवसर पर अपने दोस्तों और परिवार वालों को दीपावली की शुभकामनाएं WhatsApp, Instagram, Facebook के ज़रिए भेजते हैं। इसलिए हम आपके लिए Best Diwali Wishes in Hindi 2020 लेकर आए हैं। जिससे आप सभी लोगों को दिवाली की सुंदर शुभकामनाएं आसानी से दे पाएंगे।
हम आपके लिए Diwali Wishes in Hindi के साथ-साथ Happy Diwali Shayari in Hindi 2020 के सुंदर शुभकामनाएं संदेश भी लेकर आए हैं। जो की बहुत ही खूबसूरत है। जिसे पढ़ने के बाद आप हर किसी को यह Happy Deepawali Wishes Share करना चाहेंगे। तो चलिए शुरू करते हैं बिना देरी किए।
Best Diwali Wishes in Hindi 2020 | दीपावली की खूबसूरत शुभकामनाएं संदेश

हरदम खुशियां रहे आपके साथ,
कभी भी दामन ना हो खाली,
बस इसी दुआ के साथ हम सब की तरफ़ से,
आपको Happy Diwali 2020
दीप से दीप जले तो हो दिवाली,
उदास चेहरे खिले तो हो दिवाली,
बाहर की सफाई तो हो चुकी बहुत
दिल से दिल मिले तो हो दिवाली।
दोस्ती होगी जहां, वही अपनी दीवानी होगी,
चेहरे पर हंसी और साथ में मस्तियां होगी,
मिलेंगे जब यारों से सब यार
तभी तो दिवाली पर खुशियां ही खुशियां होंगी।
दिवाली है रोशनी का त्योहार,
जो लाए हर चेहरे पर मुस्कान,
सुख और समृद्धि की बहार
समेट लो सारे यार,
अपनों का साथ और प्यार
इस पावन अवसर पर आपको दिवाली का ढेरों प्यार
हर घर में हो सदा,
ही मां लक्ष्मी का डेरा,
हर शाम हो सुनहरी
और महक के हर सवेरा।
दिल जलते रहे और मन से मन मिलते रहे
गिले-शिकवे सारे मन से निकलते रहे
सारे विश्व में सुख-शांति का प्रभाव में आए
यह दीपों का त्योहार खुशी की सौगात ले आए
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों से गगन से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको ये हैप्पी दिवाली,
हमने तहे दिल से आपको यह पैगाम भेजा है।
सुख समृद्धि आपको मिले इस दिवाली,
दुख से मुक्ति आपको मिले इस दिवाली,
मां लक्ष्मी का आशीर्वाद आपके साथ,
साथ में लाखों खुशियां आपको मिले इस दिवाली।
हर घर में दिवाली हो, हर घर में दिया जले,
जब तक रहे ये दुनिया तब तक ये संसार चले,
दुख, दर्द, उदासी, से हर दिल महरूम रहे,
पग-पग उजालों में आपके जीवन की ज्योति जले।
दिवाली है दीपों का त्यौहार,
घर में लाएं सुख समृद्धि और प्यार,
ऐसे ही आप हमेशा खुश रहें और
मनाते रहे हर दिवाली को अपने यारों के साथ।
Best Happy Diwali Shayari in Hindi 2020

अंधेरा हुआ दूर रात के साथ,
नहीं सुबह आई दिवाली को लेकर साथ,
आंखें खोलो जनाब, एक मैसेज आया है,
दिवाली की शुभकामनाएं साथ में लाया है आपके पास।
तू जगमगाए, तेरा दीप जगमगाए,
सारे जहान की खुशियां तेरे भी घर को आए
गंगा और यमुना सा निर्मल हो तेरा मन,
अंबर और धरा सा स्वच्छ हो तेरा मन
इस नगर में तेरी ज्योति ऐसे ही चमचम आए
तू जगमगाए तेरा दीप जगमगाए।
रात को जल्दी से नींद आ गई,
सुबह उठा तो दिवाली आ गई,
सोचा विश करूं आपको ये दिवाली
देखा तो आपकी कॉल पहले ही आ गई।
दीप जलते रहें और जगमगाते रहें,
हम आपको और आप हमें याद आते रहे,
जब तक जिंदगी है दुआ है हमारी,
आप फूलों की तरह मुस्कुराते रहें।
पल-पल सुनहरे फूल खिले,
कभी ना हो कांटो का सामना,
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे,
आपको और आपके परिवार को दीपावली पर हमारी शुभकामनाएं सबसे पहले मिलती रहे।
दीपों का उजाला, पटाखों का रंग,
धूप की खुशबू, प्यार भरी उमंग,
मिठाई का सुहाग, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको दीपावली का यह त्यौहार।
हरदम खुशियां हो आपके साथ,
कभी दामन ना हो खाली,
हम सब की तरफ से,
आपको विश यू हैप्पी दिवाली
सुख आए, शांति आए,
समृद्धि आए, खुशियां आए,
रहो आप हर परेशानी से दूर
और इस दिवाली मां लक्ष्मी आपके घर को आए।
सोने और चांदी की बरसात निराली हो,
घर का कोई कोना दौलत से ना खाली हो,
सेहत भी रहे अच्छी चेहरे पर लाली हो,
हंसते रहे आप खुशहाली ही खुशहाली हो।
हमारी तरफ़ से आपको ढेरों हैप्पी दिवाली की शुभकामनाएं।
होठों पर हंसी हो, आंखों में खुशी हो,
गम का कोई नाम न नहीं,
ये दिवाली लाएं आपकी जिंदगी में इतनी खुशियां,
जिसका कोई अंत ना हो।
- Blog Se Paise Kaise Kamaye
- Telegram Se Paise Kaise Kamaye
- URL Shortener Se Paise Kaise Kamaye
- Affiliate Marketing Sai Paise Kaise Kamaye
- Flyout Reviews in Hindi 2020 | Blog से पैसे कमाने का Best Way
Conclusion On Happy Diwali Wishes In Hindi
तो दोस्तों मैं आशा करता हूं आपको आज का हमारा यह विषय Best Happy Diwali Wishes in Hindi 2020 | Diwali Shayari in Hindi 2020 – परिवार और मित्रों के लिए दिवाली के शुभकामनाएं संदेश अच्छे लगे होंगे.
जिसमें हमने आपको बहुत ही सुंदर और खूबसूरत Diwali Wishes in Hindi For Whatsapp के संदेश बताए हैं और साथ ही साथ Diwali Shayari in Hindi 2020 से जुड़ी शानदार शायरियां भी बताई है। जिन्हें आप अपने परिवारों और मित्रों के साथ बहुत ही आसानी से शेयर कर सकते हैं और इस Diwali के खूबसूरत मौके पर सभी को Wishes भेज सकते हैं।
जिसको भेजने के बाद आपके दोस्त और परिवार के सदस्यों के चेहरे पर एक सुंदर सी मुस्कान आ जाए और वह इस दिवाली के पावन अवसर पर आपको भी शुभकामनाएं दे पाए। हमारी तरफ़ से भी आपको Diwali 2020 की ढेरों शुभकामनाएं। कृपया करके आप इस सुंदर शुभकामनाएं संदेशों को अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर जरूर करें।
दोस्तों हम अपने ब्लॉग पर Blogging, Technology और Earn Money Online से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां लाते रहते हैं. जिसकी सहायता से आप भी घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं. जैसे कि लोग कमा रहे हैं. आप अपना प्यार ऐसे ही हमारे ऊपर बनाए रखें. एक बार फिर से हमारे आज के इस विषय को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद.

Very nice sir I am big fan for you