1 Gallon me kitne litre hote hain – एक गैलन में कितने लीटर होते हैं

नमस्कार दोस्तों! 1 Gallon me kitne litre hote hain क्या जानते हैं अगर आप भी इस सवाल का जवाब जानने के लिए यहां तक आए तो आप बिल्कुल सही जगह है आज मैं आपको इस आर्टिकल में एक गैलन में कितने लीटर होते हैं बताऊंगा और इसके साथ साथ में और भी तरीके बताऊंगा जिससे आप बहुत ही आसानी से गैलन से लीटर में बदल पाओगे।

दोस्तों यह सवाल आमतौर पर हर Msc Mathematics & SOCIAL SCIENCE जैसे Subjects में पूछे जाते हैं और ऐसे सवालों का जवाब सभी के पास कभी ना कभी नहीं होता है आमतौर पर ही बहुत ही आसान सा सवाल है उसका जवाब बहुत ही साधारण सा है।

लेकिन कभी-कभी इन लोगों को इतने सामान्य सवाल के जवाब भी याद नहीं रहता है और हमें किसी भी तरल पदार्थ को मापने की जरूरत होती है तो उस समय गैलन अथवा लीटर का इस्तेमाल किया जाता है। गैलन और लीटर के वजह से ही हमें समझ आता है कि जो तरल पदार्थ है उसका वजन कितना है।

लीटर के बारे में तो सभी को जानकारी होगी लेकिन गैलन के बारे में जानकारी बहुत कम होगी और आज हम गैलन के बारे में सारी जानकारियां हासिल करेंगे और हमें भी जानेंगे कि एक गैलन में कितना लीटर होता है क्योंकि बहुत सारे लोग इंटरनेट पर ये सर्च करते हैं तो जाहिर सी बात है कि बहुत लोगों को उसके बारे में जानकारी नहीं है तो आज हम इस पोस्ट के माध्यम से जानकारी आप तक पहुंचाएंगे।

गैलन का मतलब क्या है ?

एक गैलन में कितना लीटर होता है यह जाने से पहले सबसे पहले हमें यह जानना होगा कि गैलन का मतलब क्या होता है तो मैं आपको बता दूं गैलन एक ऐसा यंत्र है जो कि किसी भी तरल पदार्थ को मापने में इस्तेमाल किया जाता है जैसे कि पानी, दूध, पेट्रोल इत्यादि।

इस यंत्र के वजह से किसी भी तरल पदार्थ का वजन कितना है वह बहुत ही आसानी से पता चल जाता है जिसकी वजह से लोग एकदम सही सही सामान लोगों तक पहुंचा पाते हैं लीटर तो हमने सुना ही है लेकिन गैलन लीटर से बड़ा होता है और बड़े-बड़े तरल पदार्थ को मापने में इसका उपयोग किया जाता है।

Also Read:- मीटर नंबर से बिल कैसे निकाले

मैं आपको बता दूं गैलन के अलावा भी और भी सारे मापक यंत्र है जिसकी मदद से किसी भी तरल पदार्थ को मापा जाता है जब भी कोई बड़ा मापने का सामान आता है तभी इस गैलन का उपयोग किया जाता है ताकि उस तरल पदार्थ का वजन एकदम सही सही मिले।

गैलन के प्रकार भी होते हैं उसके बारे में जानना बहुत जरूरी है मैं आपको नीचे बताऊंगा कि गैलन के कितने प्रकार होते हैं और उनका क्या काम होता है और यह सभी हमारे दिनचर्या में इस्तेमाल किए जाते हैं।

गैलन कितने प्रकार होते हैं?

गैलन के भी प्रकार होते हैं जैसे कि हमें जब भी कोई तरल पदार्थ को मापना होता है तो हम लीटर का इस्तेमाल करते हैं लेकिन लीटर का किसी भी तरह से कोई प्रकार नहीं होता है वह सिर्फ एक ही है लेकिन गैलन के प्रकार होते हैं इसके बारे में मैं आपको नीचे एक एक करके बताऊंगा।

  • शाही गैलन (imperial Gallon)
  • S. गैलन (U.S. Gal)
  • S. सूखा गैलन (U.S Dry Gallon)

1. शाही गैलन (imperial Gallon)

इंपीरियल गैलन जिसे हम लोग शाही गैलन के नाम से जानते हैं यह एक यूके के गैलन को मापने की इकाई है जो की अक्सर बड़े-बड़े तरल पदार्थ को मापने में सवाल किया जाता है जिसमें तकरीबन 4.54609 लीटर जल बहुत ही आसानी से आ सकता है।

Related:- 1 Foot मैं कितने इंच होते हैं?

आर्थिक दृष्टि से सभी देशों में इस तरह का गैलन का इस्तेमाल किया जाता है गैलन का इस्तेमाल हर देश में अलग-अलग तरीके से किया जाता है मैं आपको अमेरिका, यूके में इस्तेमाल किए जाने वाले इंपीरियल गैलन के बारे में जानकारी दे रहा हूं उस सब जगह पर इसी गैलन का इस्तेमाल किया जाता है तरल पदार्थ को मापने के लिए और इंपीरियल जालौन का वजन तकरीबन 1⁄160 होता है।

इंपीरियल गैलन को चार अलग-अलग क्वाटर में बाटा गया है और हर एक क्वार्टर में पिंट होता है और हर एक पिंट ने 20 शाही द्रव आसानी से आ सकता है यह बहुत ही अच्छा यंत्र होता है किसी भी बड़े से बड़े तरल पदार्थ को मापने के लिए और उस चीज की जानकारी भी एकदम सही आती है।

2. गैलन (U.S. Gal)

यह एक यूएस गैलन लिक्विड होता है जिसको 3.7854 लीटर और 231 क्यूबिक इंच मैं परिभाषित किया जाता है यह अक्सर यू एस की तरह इस्तेमाल किया जाता है और 62°F या 17°C तापमान आमतौर पर एक अमेरिकी तरल गैलन पानी 3.78 किलोग्राम या 8.34 पाउंड के बराबर होता है।

US Liquid Gellen इंपीरियल गैलन के मुकाबले 16.6% हल्का माना जाता है इसमें बहुत ही कम मात्रा होता है जिस वजह से यह इंपीरियल गैलन से हल्का होता है और इंपीरियल गैलन की तरह ही यूएस गैलन को भी 4 क्वार्टर में बांटा गया है और हर क्वार्टर में 2 पिंट्स भी दिया गया और हर पिट्स में 16 यूएस फ्लुइड डाला गया है।

3. सूखा गैलन (U.S Dry Gallon)

सूखा गैलन से आप क्या समझ रहे हैं के नाम से लग रहा है कि यह सूखा गैलन सूखा होगा लेकिन दोस्तों इस गैलन को मकई गैलन या फिर अनाज गैलन के नाम पर जानते हैं यह थोड़ा अजीब नाम है लेकिन यह एक ऐतिहासिक ब्रिटिश सूखा मापने का यंत्र है जिसका इस्तेमाल अनाज को मापने के लिए किया जाता है।

Also Read:- 1 Inch Me Kitne Cm Hote Hai in Hindi

सूखा गैलन का उपयोग बहुत समय पहले से आता आरा है और इस गैलन का इस्तेमाल मकई या फिर अनाज को मापने के लिए किया जाता है यह बहुत ही बड़े-बड़े पदार्थ को मापने में इस्तेमाल होता है और यह यूएसडी यू.एस. बिल्कुल भी नहीं है। 

कॉस्टोमरी सिस्टम (customary system) आमतौर से यह परोक्ष रूप से UAS के बाद से सामिल है। बुशल, पैक, क्वार्ट और पिंट के सूखे उपाय में इसका इस्तेमाल अब तक किया जाता हैं और यह राष्ट्र मानक और प्रौद्योगिकी संस्थान में शामिल नहीं हैं।

हम सभी इससे सूखा गैलन अनाज के लिए ‘Winchester Bushel’ के उपयोग का 1/8 है। शुष्क गैलन 2150.42 इंच3 / 8 = 268.8025 इंच है। इसमें; US. सूखा गैलन = 4.404 liters होता है।

1 Gallon me kitne litre hote hain?

एक गैलन में कितना लीटर होता है उसका जवाब बहुत सामान्य है सभी गैलन की इकाइयों को विभिन्न विभाजित किया गया है इन सब की इकाइयां एक दूसरे से बिल्कुल नहीं मिलती है यह अलग-अलग इकाई होती है और इन सब के बीच में हमने यह जाना कि एक गैलन में कितना लीटर होता है।

मैं आपको बता दूं एक गैलन में 3.78 liter होता है अर्थात 1 Gallon में 4 liter द्रव्य समाता है और 1 लीटर = 0.264172 Gallon के बराबर माना जाता है। 

GallonsLitre
13.78541
27.57082
311.35624
415.14165
518.92706
622.71247
726.49788
830.28329
934.06871
1037.85412

1 बैरल में कितने लीटर होते हैं?

बैरल भी तरल पदार्थ को मापने का काम करता है जैसे की हम सभी जानते हैं कि लीटर तरल पदार्थ को मापने का काम करता है लेकिन लीटर बहुत कम से कम तरल पदार्थ को मापने के लिए इस्तेमाल किया जाता है उसके बाद गैलन का इस्तेमाल होता है लेकिन जब 100-200 लीटर को एक बार में वजन किया जाता है तब बैरल का इस्तेमाल होता है बैरल का इस्तेमाल हमेशा बड़े-बड़े तरल पदार्थ को मापने के लिए किया जाता है।

1 Metre me Kitne Inch Hote Hai 

1 बैरल में 159 लीटर होता है जिसकी वजह से यह बहुत ही आसानी से बड़े-बड़े तरल पदार्थों को मापने में इस्तेमाल किया जाता है और बैरल का इस्तेमाल करते ही बहुत सारा पदार्थ एक बार में ही आसानी से मापा जाता है। आमतौर पर बैरल का इस्तेमाल नहीं होता है लेकिन जब कभी भी कच्चा तेल या फिर पेट्रोल बहुत ही बड़े बड़े अमाउंट में आता है तो उस समय बैरल से इसे नापा जाता है।

FAQ on 1 Gellen Me Kitne Litre Hote Hai

Q1. एक गैलन में कितने लीटर होते हैं?

आमतौर पर एक गैलन में 3.78541 लीटर होते हैं।

Q2. 1 बैरल में कितना लीटर तेल आता है?

जैसा कि हम जानते हैं कि लीटर से बड़ा गैलन होता है और गैलन से बड़ा बैरल होता है तो आमतौर पर 1 बैरल में 159 लीटर तेल आता है।

Q3. 1000 लीटर कितने गैलन के बराबर आएगा?

1000 लिटर में तकरीबन 264.172 गैलन आएगा।

Q4. एक बैरल में कितना शाही गैलन आएगा?

1 बैरल में तकरीबन 35 शाही गैलन आता है।

Conclusion

तो यह था आज का पोस्ट जिसे मैंने आपको बताया है कि एक गैलन में कितना लीटर होता है दोस्तों यह बहुत ही सामान्य सवाल है जिसका जवाब आमतौर पर हम सभी को पता होता है लेकिन हम अक्सर इन सारे सवालों का जवाब भूल जाते हैं लेकिन हमें जब भी कभी इन सब चीजों की जरूरत पड़ती है तो हमारे पास इसका जवाब नहीं होता है।

तो बेहतर होगा कि हम सभी को इन सब छोटी छोटी जानकारियां हासिल करते रहनी चाहिए क्योंकि हमें भविष्य में कभी भी इन सब की जरूरत पड़ सकती है तो मुझे पूरी उम्मीद है कि आप को आज के इस आर्टिकल में थोड़ी सी मदद मिली होगी और आपको समझ में आ गया होगा कि एक गैलन में कितने लीटर होते हैं।

Leave a Comment